क्वीन और ए दिल है मुश्किल जैसी फ़िल्मों से लोगों का दिल जीत चुकी एक्ट्रेस लीज़ा हेडन ने जून में अपने तीसरे बच्चे को जन्म दिया था और उनको बच्चे के रूप में बिटिया की सौग़ात मिली. इससे पहले लीज़ा ने दो बार बेटों को जन्म दिया था. तीसरी प्रेगनेंसी के समय लीज़ा के स्टाइलिश मैटरनिटी आउटफिट भी काफ़ी पॉप्युलर हुए थे. उन्होंने फोटोशूट के समय ये भी ख़ुलासा किया था कि कम्फ़र्टेबल प्रेगनेंसी आउटफिट तक पहुंचने में उन्होंने तीन प्रेगनेंसी का सामना करना पड़ा यानी अब जाकर उन्हें अपने हिसाब से सुविधाजनक और स्टाइलिश कपड़े मिले.
ख़ैर ये लीज़ा का तरीक़ा है और अलग अंदाज़ है बात करने का. बिटिया के जन्म के बाद से फैंस भी तरस रहे थे उसकी तस्वीरों के लिए और अब जाकर लीज़ा के पति डिनो लालवानी ने अपनी नन्ही गुड़िया की तस्वीरें शेयर की जिसके लिए उन्होंने अपना इंस्टाग्राम पेज क्रीएट किया. साथ ही डिनो ने अपनी बेटी के नाम का भी ख़ुलासा किया. उसका नाम रखा गया है लारा.
इससे पहले साल 2017 में कपल को जब पहला बेटा हुआ था तब उसका नाम जैक रखा गया था. इसके बाद लीज़ा ने वर्ष 2020 में जनवरी में दूसरे बेटे को जन्म दिया था जिसका नाम लीनो रखा गया और अब आई है लारा!
लीज़ा ने बिजनेसमैन डिनो लालवानी से साल 2016 में शादी की थी. डिनो ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें लीज़ा ब्लैक आउट फिट में दिख रही हैं और उनकी बिटिया सफ़ेद कपड़ों में उनके सीने पर सर रखे हुए सो रही हैं. तीसरी पिक्चर में लीज़ा ने खुद वाइट ड्रेस पहनी है और लारा उनकी बाहों में हैं!
डिनो ने लिखा है माय गर्ल्स लीज़ा और लारा… इसके आगे डिनो ने बच्चों और पैरेंटिंग को लेकर इमोशनल पोस्ट लिखी है!
खुद लीज़ा ने भी ये तस्वीरें अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की हैं जो बेहद क्यूट हैं!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)
ये तो आप जानते हैं कि बॉलीवुड स्टार बनने के बाद भी काफी सालों तक…
पिछले दिनों दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने संदीप वांगा रेड्डी (Sandeep Reddy Vanga) की आगामी…
कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…
वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) को लेकर लगातार चर्चा…
- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…
पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…