Categories: FILMEntertainment

इस डर की वजह से मां नहीं बनना चाहती थीं करीना कपूर खान, सैफ अली खान ने किया खुलासा (Kareena Kapoor Khan Did Not Want To Be A Mother Because Of This Fear, Saif Ali Khan Revealed)

इन दिनों करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अपने दूसरे बेटे जहांगीर (जेह) को लेकर खबरों में बनी हुई हैं. एक तरफ छोटे बेटे के नाम को लेकर बखेरा हुआ तो वहीं दूसरी ओर उनकी किताब ‘प्रेगनेंसी बाइबल’ भी विवादों में है. लेकिन अब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने इस किताब के जरिए करीना का पक्ष रखते हुए बताया है कि, क्यों करीना पहले मां नहीं बनना चाहती थीं. 

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने बताया है कि वो और करीना दोनों ही सेरोगेसी पर विचार कर रहे थे. हालांकि बाद में करीना ने खुद ही मां बनने का डिसीजन लिया और आज वो दो बच्चों की मां हैं. बता दें कि करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने किताब में अपनी पहली और दूसरी प्रेग्नेंसी के पहले और बाद के अनुभवों पर खुलासा किया है. ये भी पढ़ें : पहली बार कैमरे में कैद हुए करीना-सैफ के छोटे बेटे जेह अली खान, यूजर्स ने बोला, ‘तैमूर पार्ट 2’ (Kareena-Saif’s Younger Son Jeh Ali Khan Caught On Camera For The First Time, Users Said, ‘Taimur Part 2’)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

किताब में इस बात का जिक्र किया गया है कि करीना को शादी के बाद सबसे ज्यादा डर इसी बात का था कि, अगर वो मां बनती हैं तो उनके शरीर में बहुत ज्यादा बदलाव आ सकते हैं, जिसके कारण उनके करियर पर उसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ेगा. करियर के मामले में उन्हें कई सारी चुनौतियों का समना करना पड़ सकता हैं. सैफ ने किताब के ज़रिये बताया है, कि आखिर क्यों करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) प्रेग्नेंसी से पहले सरोगेसी का प्लान कर रही थीं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

करीना की किताब ‘प्रेग्नेंसी बाइबल’ में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने लिखा है, पुरुष के मुकाबले महिलाओं को शादी व बच्चे को लेकर बहुत मुश्किल फैसले लेने होते हैं. मां बनना किसी भी लेडीज के लिए आसाना फैसला नहीं होता है. सैफ ने लिखा है कि, ‘करीना ने प्रेग्नेंसी के लिए सरोगेसी का भी रास्ता चुना था. जब करीना के साथ डेटिंग शुरु की थी तो उनका साइज जीरो था.’ ये भी पढ़ें : जी ले ज़रा : आलिया, कैटरीना और प्रियंका जाएंगी रोड ट्रिप पर, तीनों मचाएंगी जमकर धमाल (Jee Le Zara: Alia, Katrina And Priyanka Will Go On A Road Trip, All Three Will Make A Big Splash)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

उन दिनों इंडस्ट्री में करीना का करियर काफी ज्यादा पीक पर था. ऐसे हालात में प्रेगनेंट होने का डिसीजन लेना उनके करियर पर काफी ज्यादा असर डाल सकता था. सैफ ने कहा है कि, “एक्ट्रेस के लिए इंडस्ट्री में चीजें दबाव में होती हैं. ये बहुत मायने रखता है कि आप कैसी दिखती हैं. करीना का काम अच्छा-खासा चल रहा था, उसकी अपियरेंस का इसमें बड़ा हाथ था. प्रेगनेंसी के दौरान और बाद में शरीर में बहुत ज्यादा बदलाव आता है. दुबारा से उसी शेप में आना काफी मुश्किल भरा होता है.”  ये भी पढ़ें : निया शर्मा को छोटे कपड़े की वजह से होना पड़ा ट्रोल, वीडियो देख लोग बोले- ये भारतीय संस्कृति की बेइज्जती (Nia Sharma Had To Be Trolled Because Of Short Clothes, People Watching The Video Said- This Is An Insult To Indian Culture)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने आगे बताया कि, “जब हमने पहली बार बात की तो उसके मन में यह संदेह था कि उसे सरोगेसी के बारे में विचार करना चाहिए. फिर करीना ने ये एहसास किया कि जिंदगी में हर चीज में आपको 100 प्रतिशत की आवश्यक्ता होती है. एक बार जब उसने अपना मन बना लिया तो उसे कोई भी परेशानी नहीं हुई.”

Khushbu Singh

Recent Posts

अखेर पटले! (Short Story: Alher Patle)

आई येता जाता लग्न कसे महत्त्वाचे आहे हे तिला समजावून सांगणाचा क्षीण प्रयत्न करीत होती.…

April 10, 2025

कोण होतीस तू, काय झालीस तू! मालिकेसाठी अभिनेत्री गिरीजा प्रभू घेतेय लाठीकाठीचं प्रशिक्षण ( Actress Girija Prabhu is undergoing training of lathikathi For Kon Hotis Tu Kay zalis Tu Serial)

स्टार प्रवाहवर २८ एप्रिलपासून सुरु होणाऱ्या कोण होतीस तू, काय झालीस तू या मालिकेतून प्रेक्षकांची…

April 10, 2025

कहानी- मन की गुल्लक (Short Story- Mann Ki Gullak)

"मैं 45 साल का हो गया हूं. मनमौजी ज़िंदगी जीता हूं. अच्छा दोस्त बनने का…

April 10, 2025

बॉलिवूडमधील अभिनेते आणि त्यांचे हुबेहूब दिसणारे स्टंट डबल्स; पाहूयात पडद्यामागील खरे हिरो (From Hrithik Roshan To Shah Rukh Khan : Actors And Their Stunt Doubles)

चित्रपटांमध्ये जे थरारक आणि धडकी भरवणारे स्टंट्स आपण पाहतो. ते बहुतांश वेळा मुख्य कलाकार स्वत:…

April 10, 2025

अभिनेत्री माधुरी पवारने दिल्या दोन गुड न्यूज़! हाती लागलं दोन प्रोजेक्ट्सचं घबाड ( Madhuri Pawar Will Seen In 2 Projects Of Star Pravah )

'तुझ्यात जीव रंगला', ‘देवमाणूस’, ‘रानबाजार’, अल्याड पल्याड, लंडन मिसळ या कलाकृतींमुळे अभिनेत्री माधुरी पवार घराघरांत…

April 10, 2025
© Merisaheli