Entertainment

भगवान राम और माता सीता के अवतार में दिखे रणबीर कपूर-साई पल्लवी, फिल्म रामायण के सेट्स से लीक हुईं तस्वीरें, भगवा नहीं पर्पल और मैरून कलर के आउटफ़िट्स में दिखे दोनों… (Looks Leaked From The Sets Of Ramayana: See Ranbir Kapoor As Shri Ram And Sai Pallavi As Maa Sita)

फ़िल्म रामायण का फैन्स को बेसब्री से इंतज़ार है क्योंकि इसमें रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं और साउथ एक्ट्रेस साईं पल्लवी माता सीता के अवतार में दीखेंगी. नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म के सेट्स से कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं जिनमें रणबीर और साई का राम और सीता अवतार नज़र आ रहा है. फ़ैन्स इन पिक्चर्स पर रिएक्ट कर रहे हैं.

ज़ूम टीवी द्वारा शेयर की गई इन पिक्चर्स में देखा जा सकता है कि रणबीर और साई नदी किनारे टहल रहे हैं. इन तस्वीरों की एक और ख़ास बात ये है कि इनमें राम और सीता को पारंपरिक भगवा रंग नहीं पहनाया गया है, बल्कि इन्होंने पर्पल और मैरून कलर के कपड़े पहने हैं.

इससे पहले भी फ़िल्म के सेट्स से कुछ पिक्चर्स लीक हो चुकी थीं. फिल्म में राजा दशरथ का रोल कर रहे अरुण गोविल और रानी कैकेयी का किरदार निभा रहीं लारा दत्ता की पिक्चर्स लीक हुई थीं. इसके बाद डायरेक्टर ने सेट पर नो फोन पॉलिसी का रूल लागू कर दिया था. लेकिन एक बार फिर वही हुआ.

बात रणबीर और साई के लुक की करें तो वो काफ़ी रॉयल लग रहा है. रणबीर ने इस रोल के लिए नॉन वेज और अल्कोहल छोड़ने की बात भी कही थी. फैन्स इन वायरल पिक्चर्स पर अलग-अलग तरह से रिएक्ट कर रहे हैं. किसी को राम के लुक में रणबीर काफ़ी पसंद आ रहे हैं, तो किसी को वो जम नहीं रहे. ख़ैर ये काफ़ी बड़ा प्रोजेक्ट है और सभी को इसका इंतज़ार है.

Geeta Sharma

Recent Posts

बधाई हो: राजकुमार राव-पत्रलेखा ने दी पैरेंट्स बनने की ख़ुशख़बरी (Congratulations: Rajkumar Rao-Patralekha gave the good news of becoming parents)

राजकुमार राव ऐसे अभिनेता हैं, जो हर भूमिका को बख़ूबी निभाते हैं, फिर चाहे अभिनेता…

July 9, 2025

पर्सनल और टॉप-अप लोन में क्या है अंतर? (What is the difference between personal and top-up loans?)

ज़िंदगी को आसान और आरामदायक बनाने के लिए लोग अब बैंक लोन पर तमाम सुविधाएं…

July 9, 2025

कहानी- एक जन्मदिन ऐसा भी (Short Story- Ek Janamdin Aisa Bhi)

भावनाओं के कशमकश में तनी दूर्वा सोच रही थी कि काल्पनिक पात्रों के कारण सजीव…

July 9, 2025

#happybirthday नीतू कपूर को कपिल शर्मा ने प्यारे अंदाज़ में कुछ इस तरह जन्मदिन की बधाई दी… (Kapil Sharma wished Neetu Kapoor a happy birthday in this cute way…)

अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…

July 8, 2025
© Merisaheli