लव आजकल और काला पानी जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बना चुकी आरुषि शर्मा ने कास्टिंग डायरेक्टर वैभव विशांत के साथ गुपचुप तरीके से हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में शादी रचा ली है.
वैभव और आरुषि की शादी एक इंटीमेट सेरिमनी थी, जिसमें सिर्फ फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्त ही शामिल थे. हालांकि अभी तक न्यूली मैरिड कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की कोई तस्वीर शेयर नहीं की है.
लेकिन कपल के फ्रेंड्स ने इस ड्रीमी वेडिंग की एक खुबसूरत तस्वीर शेयर की है. शेयर की हुई तस्वीर में दूल्हा दुल्हन एक दूसरे को जयमाला पहनाते हुए बहुत क्यूट लग रहे हैं.
इस ड्रीमी वेडिंग की सभी रस्में हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में स्थित एक आलीशान होटल में अदा की गई. शादी की फेस्टिविटीज 17 अप्रैल से 18 अप्रैल तक चली.
वेडिंग जर्नी की शुरूआत 17 अप्रैल को शाम 7 बजे से कॉकटेल पार्टी से हुई, जो देर रात तक चली. 18 अप्रैल को सुबह 9 से 10 बजे तक हल्दी की रस्म हुई. और फिर 18 अप्रैल को शाम 4 बजे रात 12 बजे तक शादी की सभी रस्में निभाई गई.
दुल्हन बनीं आरुषि शर्मा पेस्टल पिंक कलर के लहंगे में बहुत प्यारी लग रही थी, जबकि वैभव विशांत ट्रेडिशनल क्रीम और पिंक कलर की शेरवानी में हैंडसम लग रहे थे.
बता दें कि वैभव विशांत इंडस्ट्री के पॉपुलर कास्टिंग डायरेक्टर हैं जिन्होंने कई एड और 50 से भी ज्यादा फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…