बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने अपने अब तक फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. माधुरी की ज्यादातर फिल्में रोमांटिक रही हैं और उन्होंने हमेशा हॉरर फिल्मों से दूरी बनाकर रखी, लेकिन वो हालिया रिलीज हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर चर्चा में हैं, जो 1 नवंबर को दिवाली के मौके पर रिलीज हुई है. माधुरी को हॉरर फिल्मों से डर लगता है, इसलिए उन्होंने इस तरह की फिल्मों से दूरी बनाकर रखी तो ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर वो ‘भूल भुलैया 3’ के लिए क्यों राजी हुईं? इस सवाल का जवाब खुद एक्ट्रेस ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में दिया है.
कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है, जिसमें माधुरी दीक्षित और विद्या बालन ने अहम किरदार निभाया है. फिल्म में दोनों एक्ट्रेसेस दर्शकों को डराती हुई नजर आ रही हैं, लेकिन रियल लाइफ में माधुरी दीक्षित हॉरर फिल्मों से डरती हैं. यह भी पढ़ें: बचपन में दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान माधुरी दीक्षित हुई थीं हादसे की शिकार, घटना को याद कर एक्ट्रेस बोलीं- पटाखों की वजह से… (Madhuri Dixit Met with an Accident During Diwali Celebration in Her Childhood, Remembering Incident Actress Said – Because of Firecrackers…)
दरअसल, हाल ही में माधुरी दीक्षित ने इस बारे में खुलकर बात की थी और यह भी बताया कि वो ‘भूल भुलैया 3’ करने के लिए क्यों तैयार हुईं? इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि वो ‘भूल भुलैया 3’ के लिए काफी खुश हैं, क्योंकि इस फिल्म में उन्हें कुछ अलग करने का मौका मिला है.
धक-धक गर्ल ने बताया कि रियल लाइफ में वो हॉरर फिल्में ज्यादा नहीं देखतीं, क्योंकि उन्हें इससे काफी डर लगता है. एक्ट्रेस ने आगे बताया कि हॉरर फिल्मों से डर लगने के बावजूद वो उनकी दीवानी हैं, इसलिए उन्होंने ‘भूल भुलैया 3’ में काम करने के लिए हामी भर दी.
इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने आगे कहा कि इस फिल्म के जरिए मेरी एक नई शुरुआत हो रही है, क्योंकि यह एकदम नया था, इससे पहले मैंने ऐसा कुछ नहीं किया था. हॉरर फिल्मों से डरने के बावजूद माधुरी इस फिल्म का हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं. इस फिल्म में विद्या बालन के साथ माधुरी का धमाकेदार डांस भी देखने को मिला है. यह भी पढ़ें: माधुरी दीक्षित के साथ स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस के दौरान धड़ाम से गिरीं विद्या बालन, फिर जो हुआ… देखकर हो जाएंगे हैरान (Vidya Balan Fell Down During Live Performance on Stage with Madhuri Dixit, You Will Be Surprised to See What Happened Next)
माधुरी दीक्षित के करियर की बात करें तो उन्होंने फिल्म ‘अबोध’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद फिर उन्हें कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा. फिल्मों में एक्ट्रेस की एक्टिंग के साथ-साथ फैन्स उनके डांस के भी दीवाने हैं. गौरतलब है कि फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ ने ओपनिंग डे पर 35.5 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया था और यह फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के साथ रिलीज हुई है.
kinky and raw sex may be good to ignite the carnal fire between two individuals,…
ऑस्कर अवॉर्ड विजेता संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) की पर्सनल लाइफ से एक शॉकिंग न्यूज…
ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…
राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपनी फिल्मों को लेकर कम और विवादों को लेकर ज्यादा सुर्खियों…
अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…