Entertainment

माधुरी दीक्षित को हॉरर फिल्मों से लगता है डर, फिर भी ‘भूल भुलैया 3’ करने के लिए हुईं राजी, एक्ट्रेस ने बताई इसकी दिलचस्प वजह (Madhuri Dixit is Afraid of Horror Films, Yet She Agreed to Do ‘Bhool Bhulaiyaa 3’, Actress Told Interesting Reason for This)

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने अपने अब तक फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. माधुरी की ज्यादातर फिल्में रोमांटिक रही हैं और उन्होंने हमेशा हॉरर फिल्मों से दूरी बनाकर रखी, लेकिन वो हालिया रिलीज हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर चर्चा में हैं, जो 1 नवंबर को दिवाली के मौके पर रिलीज हुई है. माधुरी को हॉरर फिल्मों से डर लगता है, इसलिए उन्होंने इस तरह की फिल्मों से दूरी बनाकर रखी तो ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर वो ‘भूल भुलैया 3’ के लिए क्यों राजी हुईं? इस सवाल का जवाब खुद एक्ट्रेस ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में दिया है.

कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है, जिसमें माधुरी दीक्षित और विद्या बालन ने अहम किरदार निभाया है. फिल्म में दोनों एक्ट्रेसेस दर्शकों को डराती हुई नजर आ रही हैं, लेकिन रियल लाइफ में माधुरी दीक्षित हॉरर फिल्मों से डरती हैं. यह भी पढ़ें: बचपन में दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान माधुरी दीक्षित हुई थीं हादसे की शिकार, घटना को याद कर एक्ट्रेस बोलीं- पटाखों की वजह से… (Madhuri Dixit Met with an Accident During Diwali Celebration in Her Childhood, Remembering Incident Actress Said – Because of Firecrackers…)

दरअसल, हाल ही में माधुरी दीक्षित ने इस बारे में खुलकर बात की थी और यह भी बताया कि वो ‘भूल भुलैया 3’ करने के लिए क्यों तैयार हुईं? इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि वो ‘भूल भुलैया 3’ के लिए काफी खुश हैं, क्योंकि इस फिल्म में उन्हें कुछ अलग करने का मौका मिला है.

धक-धक गर्ल ने बताया कि रियल लाइफ में वो हॉरर फिल्में ज्यादा नहीं देखतीं, क्योंकि उन्हें इससे काफी डर लगता है. एक्ट्रेस ने आगे बताया कि हॉरर फिल्मों से डर लगने के बावजूद वो उनकी दीवानी हैं, इसलिए उन्होंने ‘भूल भुलैया 3’ में काम करने के लिए हामी भर दी.

इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने आगे कहा कि इस फिल्म के जरिए मेरी एक नई शुरुआत हो रही है, क्योंकि यह एकदम नया था, इससे पहले मैंने ऐसा कुछ नहीं किया था. हॉरर फिल्मों से डरने के बावजूद माधुरी इस फिल्म का हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं. इस फिल्म में विद्या बालन के साथ माधुरी का धमाकेदार डांस भी देखने को मिला है. यह भी पढ़ें: माधुरी दीक्षित के साथ स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस के दौरान धड़ाम से गिरीं विद्या बालन, फिर जो हुआ… देखकर हो जाएंगे हैरान (Vidya Balan Fell Down During Live Performance on Stage with Madhuri Dixit, You Will Be Surprised to See What Happened Next)

माधुरी दीक्षित के करियर की बात करें तो उन्होंने फिल्म ‘अबोध’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद फिर उन्हें कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा. फिल्मों में एक्ट्रेस की एक्टिंग के साथ-साथ फैन्स उनके डांस के भी दीवाने हैं. गौरतलब है कि फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ ने ओपनिंग डे पर 35.5 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया था और यह फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के साथ रिलीज हुई है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli