Categories: FILMEntertainment

माधुरी दीक्षित अब हमें मीठी नींद में सुलाएंगी… (Madhuri Dixit- Take You On A Beautiful Journey Of Soothing Dreams…)

जब से कोरोना वायरस के कारण महामारी पूरे दुनिया में फैली हुई है, तब से लोगों के बीच कई समस्याएं उभरकर सामने आई है, ख़ासतौर पर नींद की. परेशानी, चिंता, अवसाद आदि से हम सब घिरे हैं. इन सब के साथ लोगों को नींद की समस्या से भी ख़ूब जूझना पड़ रहा है. अब उन्हीं की इस परेशानी को दूर करेंगी हमारी मशहूर अदाकारा माधुरी दीक्षित.
जी हां, माधुरी दीक्षित अब हमें अपने मदभरी आवाज़ के साथ कहानी सुनाते हुए नींद की अलग ही दुनिया में ले जाएंगी. जब आपके पास हो माधुरी दीक्षित की दिलकश आवाज़ का जादू और उनके द्वारा कहानी सुनाने की ख़ूबसूरत पहल, तो भला नींद कैसे नहीं आएगी.
धनी ऐप के ज़रिए माधुरी दीक्षित ने कहानी को अपनी आवाज़ में रिकॉर्ड किया है. उनका यह मानना है कि नींद की समस्या से हम सभी जूझते हैं. हम सभी को परेशानी हो ही रही है. पहले तो इस भागदौड़भरी हमारी ज़िंदगी और काम के कारण होता था. लेकिन अब कहीं-ना-कहीं कोरोना वायरस और कोविड-19 पॉजिटिव होने का डर इस कदर दिलोदिमाग़ पर छाया रहता है कि रात में भी इसे लेकर विचार आने लगते हैं. जबकि हमारे अच्छे स्वास्थ्य के लिए और ख़ुशहाल ज़िंदगी के लिए अच्छी नींद का होना बहुत ज़रूरी है. इन बातों को ध्यान में रखते हुए जैसे हम कोई संगीत, मंत्र, श्लोक, मेडिटेशंस आदि या फिर कोई लाइट म्यूज़िक सुनते हैं, तो बहुत अच्छी नींद आने की संभावनाएं बढ़ जाती है. इसी फ़ेहरिस्त में माधुरी दीक्षित द्वारा कहानी का सिलसिला है. इसे सुनकर भी अच्छी नींद ली जा सकती है. उनकी आवाज़ में अलग दुनिया में जाएं और अपनी फेवरेट हीरोइन से, उनकी बातों से, उनकी आवाज़ व उनके अंदाज़ में कहानी को सुनकर सपनों की एक अलग दुनिया में खो जाएं.
यह एक नई शुरुआत.. एक नया तरीक़ा लोगों को तनावमुक्त करने का है. नींद के लिए माधुरी दीक्षित का साथ, जो बेहद ख़ूबसूरत है. जहां हिमालय की वादियां है… प्रकृति है… ख़ूबसूरत नजारा है.. सुमधुर संगीत है. माधुरी दीक्षित के लिए भी यह रोमांचित कर देनेवाला ख़ूबसूरत अलग-सा अनुभव है.
आइए, आप भी अपनी फेवरेट एक्ट्रेस के साथ ख़्वाबों की दुनिया की सैर करें, उनके द्वारा बेहतरीन और उम्दा कहानी सुनकर…

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025
© Merisaheli