Entertainment

माधुरी की चाहत है कि ये एक्ट्रेस करें उनकी बायोपिक (Madhuri Wishes To See This Actress In Her Biopic)

बॉलीवुड (Bollywood) में इन दिनों बायोपिक (Biopic) बनाने का ट्रेंड जारी है. इसी बीच सुनने में आया है कि माधुरी (Madhuri) ने भी अपनी बायोपिक के लिए हरी झंडी दिखा दी है. और तो और अपनी बायोपिक के लिए माधुरी ने एक एक्ट्रेस के नाम पर मुहर भी लगा दी है.

कलंक के प्रोमोशन के दौरान जब माधुरी से पूछा गया कि क्या उनकी बायॉपिक के लिए आलिया भट्ट सही अभिनेत्री होंगी ? तो इसका जवाब देते हुए माधुरी ने हामी भरी और कहा, “अगर मेरी बायॉपिक बनती है तो बिल्कुल आलिया भट्ट को ही मेरा रोल पर्दे पर निभाना चाहिए, सिर्फ थोड़ा और कथक सीखना पड़ेगा उनको.”

माधुरी मुस्कुराते आगे कहती हैं, “मैं इसलिए चाहती हूं कि मेरी बायोपिक में आलिया मेरा रोल निभाएं, क्योंकि वे बहुत ही बेहतरीन अभिनेत्री हैं. हाइवे, गली बॉय और राज़ी जैसी फिल्मों में उनका बेहतरीन परफॉर्मंस देख चुकी हूं. अगर वह मेरी बायोपिक करती हैं तो मजा आ जाएगा, लेकिन डांस पर उनको थोड़ा और ध्यान देना पड़ेगा. वैसे कलंक में उन्होंने डांस तो किया है, जो अच्छा है, तम्मा-तम्मा में भी उनका डांस बढ़िया था,  मेरी बायोपिक के लिए आलिया आइडियल रहेंगी.“

आपको बता दें कि कलंक में माधुरी के साथ संजय दत्त भी नज़र आएंगे. करीब 25 सालों बाद दोनों इस फिल्म में साथ नज़र आ रहे हैं. इस फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा भी नज़र आएंगे. अभिषेक वर्मन द्वारा निर्देशित यह फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है.

ये भी पढ़ेंः OMG! एक्टर सुनील शेट्टी पर लगा यह आरोप, जारी किया गया पब्लिक नोटिस (Suniel Shetty Accused Of Over-Interference In Athiya’s Film; Motichoor Chaknachoor Makers Issue Public Notice)

Shilpi Sharma

Recent Posts

७ अजब-गज़ब बातें (7 Unusual Facts That Surprise You)

हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…

April 10, 2025

गौहर खान दुसऱ्यांदा आई होणार : पती जैदसोबत नाचताना बेबी बंपचे केले प्रदर्शन (Gauahar Khan And Zaid Darbar Announce Second Pregnancy)

अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…

April 10, 2025
© Merisaheli