Categories: FILMEntertainment

पति राज कौशल की मौत से उबर रही हैं मंदिरा बेदी, सोशल मीडिया पर लिखा, ‘अब नई शुरुआत का समय आ गया है'(Madira Bedi Tries To Reassure After Husband Raj Kaushal’s Death, Writes- Time To Begin Again)

बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस मंदिरा बेदी इन दिनों अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का 30 जून को 49 साल की उम्र में आकस्मिक निधन हो गया था. पति के निधन से मंदिरा बेदी पूरी तरह से टूट गई थीं. इस दौरान उन्होंने कई बार सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज़ और दिल की बातें शेयर कर अपने पति को याद करती रही हैं.

अब राज कौशल के निधन को 27 दिन हो चुके हैं और मंदिरा बेदी अपनी जिंदगी को पटरी पर लाने की पूरी कोशिश कर रही हैं. और जिस तरह हर हालात का मजबूती से सामना करती रही हैं, उसी मजबूती के साथ वो जीवन के इस सबसे मुश्किल दौर में भी दोबारा खड़ी रहने की कोशिश में जुटी हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया एक पोस्ट शेयर कर फिर से नई हिम्मत दिखाई है और नई शुरुआत करने की ओर इशारा किया है.

सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहनेवाली मंदिरा हालांकि पति के निधन के बाद बहुत ज़्यादा एक्टिव नहीं हैं और इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर जो भी पोस्ट शेयर किया है, उसमें सिर्फ राज कौशल को ही याद किया है, लेकिन अब एक पोस्ट शेयर कर उन्होंने खुद को स्ट्रॉन्ग बताने की कोशिश की है.

मंदिरा ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक पॉजिटिव नोट शेयर करते हुए लिखा,मैं योग्य हूं, मैं काबिल हूं, लोग मुझे प्यार करते हैं, मैं स्ट्रॉन्ग हूं(I am worthy, I am capable,I am loved, I am strong…) इस कोट के साथ मंदिरा ने लिखा है, फिर से शुरुआत करने का वक्त आ गया है. My#dailyaffirmation. मंदिरा की इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स उन्हें हिम्मत दे रहे हैं. उनकी इस पोस्ट पर अर्जुन बिजलानी ने लिखा, बिल्कुल सही, वहीं फराह खान ने रिएक्शन देते हुए लिखा, तुम्हें ढेर सारी हिम्मत मिले. इसके अलावा कई स्टार्स ने भी मंदिरा बेदी के इस पोस्ट पर कमेंट किया है.

राज कौशल के निधन के बाद मंदिरा बेदी अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं. मंदिरा की मां उनके साथ ही रह रही हैं, ताकि उनकी बेटी को हिम्मत दे सकें. पिछले दिनों मंदिरा ने एक फैमिली फोटो शेयर की थी जिसमें उनके दोनों बच्चों वीर और तारा के अलावा उनके पैरेंट्स भी नजर आ रहे थे. इस फोटो के साथ मंदिरा ने लिखा था, अपनी फैमिली और सबके प्यार, सपोर्ट और काइंडनेस के लिए आभारी हूं.

इससे पहले मंदिरा ने बेहद इमोशनल पोस्ट किया था, जिसमें राज के साथ बिताए रोमांटिक पलों की कुछ फोटोज़ शेयर किया था. साथ ही इमोशनल कैप्शन भी लिखा था, “25 साल तक एक-दूसरे को जाना, 23 साल की शादी, हर स्ट्रगल और उतार-चढ़ाव में एक-दूसरे का दिया.”

बता दें कि राज कौशल का निधन हार्ट अटैक आने से हुआ था. उनके निधन की खबर से पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को सदमा लगा था.

Merisaheli Editorial Team

Share
Published by
Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025

कहीं आप ख़ुद को चीट तो नहीं कर रहीं? करें रियलिटी चेक (Are you cheating yourself? Do a reality check)

कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…

July 7, 2025

कहानी- बचपन जैसी बारिश (Short Story- Bachpan Jaisi Barish)

''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा‌ है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…

July 7, 2025
© Merisaheli