Entertainment

महेश बाबू की बेटी सितारा घट्टमनेनी ने एड फिल्म से मिली अपनी फर्स्ट सैलेरी दी दान में, दान की रकम सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश (Mahesh Babu’s Daughter Sitara Ghattamaneni Donates First Salary From Ad Film)

तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर की बेटी सितारा घट्टमनेनी पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर छाई हुई है. कुछ दिन पहले सितारा घट्टमनेनी ज्वैलरी ब्रांड के विज्ञापन में नजर आई थीं. इस विज्ञापन को करने के लिए सितारा को काफी भारी भरकम रकम मिली मेहनताने के तौर पर मिली. पर सितारा ने मेहनताने के तौर पर मिली अपनी फर्स्ट सैलरी को डोनेट कर दिया है.

सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोरने वाली सितारा घट्टमनेनी का न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर एड चलाया गया था. न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर चले एड को देखकर सितारा के पिता और तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू की आँखों में ख़ुशी के आंसू आ गए. इतनी कम उम्र में बेटी को यहाँ पर देख महेश बाबू ज्यादा कुछ बोल नहीं, बस इतना ही कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है.

जानकारी के लिए बता दें कि तेलुगु सुपर स्टार महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर की बेटी सितारा सिर्फ 11 साल की है. और न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर अपनी दिखाई छठा बिखेर चुकी हैं. सुपर स्टार ने अपनी बेटी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, साथ ही कैप्शन के तौर पर इमोशनल नोट लिखा है.

महेश बाबू ने लिखा- ‘टाइम स्क्वायर को रोशन करती हुई… मेरी फायर क्रैकर मुझे तुम पर गर्व है. तुम ऐसे ही शाइन करते रहो और हम सबको हैरान करते रहो’. लेकिन टाइम स्क्वायर को रोशन करने वाली सितारा की दरियादिली के बारे में और भी बातें सामने आ रही है. जिसके बाद से सितारा और भी चर्चा में आ गई.

सूत्रों से मिली खबर के अनुसार सितारा को ज्वैलरी ब्रांड के एड के लिए 1 करोड़ रूपये का मेहनताना मिला है. लेकिन सितारा ने अपनी पहली सैलरी को डोनेट कर दिया है. ज्वैलरी लॉन्च के मौके पर सितारा ने खुद इस बात का खुलासा किया है. जैसे ही ये खबर वायरल हुई तो लोगों ने सितारा की दरियादिली की प्रशंसा करनी शुरू कर दी.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

व्यंग्य- आप कुछ समझते क्यों नहीं? (Satire- Aap Kuch Samjhte Kyon Nahi?)

बॉस थक जाते हैं, कहते है, “यार ये कुछ समझाता क्यों नहीं."और मुझे लगता है,…

July 22, 2024

श्रावण मास पर विशेष: कहानी- हम में शक्ति हम में शिव… (Short Story- Hum Mein Shakti Hum Mein Shiv…)

तभी मां जो शिव की अनन्य भक्त थीं, बोलीं, ''बेटा! जहां ईश्वर हों, वहां आस्था…

July 22, 2024
© Merisaheli