Entertainment

लंदन में बेटी नीसा और बेटे युग के साथ लंच एंजॉय करते दिखे अजय देवगन और काजोल, एक्टर ने हैप्पी फैमिली पिक्चर शेयर कर लिखा- ‘इस मंडली के साथ वक्त बिताने से अधिक पवित्र कुछ भी नहीं’ (‘Nothing More Sacred Than Spending Time With This Bunch’ Writes Ajay Devgn As He Shares Happy Family Picture From London, Fans React)

हाल ही में काजोल की वेब सीरीज़ द ट्रायल रिलीज़ हुई है और इसी बीच काजोल और अजय देवगन के रिश्तों को लेकर अफ़वाहों का बाज़ार भी गर्म था और लोग तो ये अटकलें भी लगाने लगे थे कि दोनों का तलाक़ होने वाला है. लेकिन अजय और काजोल पिछले दिनों ही पूरे परिवार के साथ लंदन ट्रिप पर निकले जिससे अफ़वाहें कुछ कम हुई और अब अजय ने लंदन से ही एक हैप्पी फ़ैमिली पिक्चर शेयर कर इन अफ़वाहों को पूरी तरह से ठंडा कर दिया.

अजय ने अपने इंस्टाग्राम पर ये पिक्चर शेयर की है जिसमें उनके साथ काजोल और दोनों बच्चे- नीसा व युग नज़र आ रहे हैं. पूरी फ़ैमिली लंदन में लंच एंजॉय कर रही है और सब लोग काफ़ी खुश नज़र आ रहे हैं.

काजोल ने अजय के कंधे पर हाथ रखा हुआ है और अजय ने पिक्चर के लिए कैप्शन में लिखा है- इस मंडली के साथ वक्त बिताने से अधिक पवित्र कुछ भी नहीं.

काजोल ने भी इस पिक्चर को अपनी इंस्टा स्टोरी कर शेयर कर लिखा है- मैं सहमत हूं, यादों को संजोकर रखने की ज़रूरत है…

इस पिक्चर की फैन्स बहुत पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं कि अच्छा हुआ सर अपने ये पिक शेयर की वरना सोशल मीडिया पर तो लोग आपका तलाक़ करवा कर ही मानते. कई फैन्स तो काजोल की ब्यूटी पर फ़िदा हैं और कह रहे हैं कि काजोल कितनी खूबसूरत लग रही है… काजोल को फैन्स प्रिंसेस भी कह रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा- मैंने सेक्रेड को स्केयर्ड पढ़ लिया था यानी पवित्र की जगह डरावना… ख़ैर फैन्स को ये पिक्चर बहुत लुभा रही है और वो खुश हैं हैप्पी फ़ैमिली को देखकर.

Geeta Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli