हाल ही में काजोल की वेब सीरीज़ द ट्रायल रिलीज़ हुई है और इसी बीच काजोल और अजय देवगन के रिश्तों को लेकर अफ़वाहों का बाज़ार भी गर्म था और लोग तो ये अटकलें भी लगाने लगे थे कि दोनों का तलाक़ होने वाला है. लेकिन अजय और काजोल पिछले दिनों ही पूरे परिवार के साथ लंदन ट्रिप पर निकले जिससे अफ़वाहें कुछ कम हुई और अब अजय ने लंदन से ही एक हैप्पी फ़ैमिली पिक्चर शेयर कर इन अफ़वाहों को पूरी तरह से ठंडा कर दिया.
अजय ने अपने इंस्टाग्राम पर ये पिक्चर शेयर की है जिसमें उनके साथ काजोल और दोनों बच्चे- नीसा व युग नज़र आ रहे हैं. पूरी फ़ैमिली लंदन में लंच एंजॉय कर रही है और सब लोग काफ़ी खुश नज़र आ रहे हैं.
काजोल ने अजय के कंधे पर हाथ रखा हुआ है और अजय ने पिक्चर के लिए कैप्शन में लिखा है- इस मंडली के साथ वक्त बिताने से अधिक पवित्र कुछ भी नहीं.
काजोल ने भी इस पिक्चर को अपनी इंस्टा स्टोरी कर शेयर कर लिखा है- मैं सहमत हूं, यादों को संजोकर रखने की ज़रूरत है…
इस पिक्चर की फैन्स बहुत पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं कि अच्छा हुआ सर अपने ये पिक शेयर की वरना सोशल मीडिया पर तो लोग आपका तलाक़ करवा कर ही मानते. कई फैन्स तो काजोल की ब्यूटी पर फ़िदा हैं और कह रहे हैं कि काजोल कितनी खूबसूरत लग रही है… काजोल को फैन्स प्रिंसेस भी कह रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- मैंने सेक्रेड को स्केयर्ड पढ़ लिया था यानी पवित्र की जगह डरावना… ख़ैर फैन्स को ये पिक्चर बहुत लुभा रही है और वो खुश हैं हैप्पी फ़ैमिली को देखकर.
"अजी बड़ी बहू को पटाकर लिखवा लो कि मैं बच्चा पैदा करने में सक्षम नहीं…
सुट्टीच्या दिवशी, काहीतरी खास तयार करा आणि कुटुंबाला खायला द्या. चला तर मग बनवूया लसूण…
सोशल मीडिया सेंसेशन अंजलि अरोड़ा फिर से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं.…
सोशल मीडिया पर पंजाबी सिंगर बादशाह और हानिया आमिर की डेटिंग की अफवाहें उड़ रही…
विक्की कौशल की सैम बहादुर और रणबीर-बॉबी की एनिमल आजकल चर्चा में हैं. जहां एनिमल…
बॉबी देओलने कधीही कल्पना केली नसेल की भाऊ सनी देओलप्रमाणे त्याच्या आयुष्यातही एक दिवस येईल…