Categories: FILMEntertainment

सोनम कपूर की दिवाली पार्टी में हाथों में हाथ डाले पहुंचे लव बर्ड्स मलाइका अरोड़ा-अर्जुन कपूर, अजीब से कपड़ों को लेकर मलाइका हुईं ट्रोल, भूमि पेडनेकर को भी लोगों ने नहीं छोड़ा, बोले- दिवाली पर इतना घटिया आउटफिट? (Malaika Arora And Bhumi Pednekar Get Brutally Trolled As They Appear For Sonam Kapoor’s Diwali Bash, Netizen Say- Itna Ghatiya Outfit For Diwali)

दिवाली (Diwali) का मौक़ा है और ऐसे में बॉलीवुड (Bollywood) के लिए जश्न मनाने का एक और बहाना. दिवाली के दौरान बॉलीवुड पार्टीज़ (Diwali party) का दौर खूब चलता है और इसी क्रम में बीती रात सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने भी ग्रांड दिवाली पार्टी (Diwali bash) रखी जिसमें कई सितारों ने शिरकत की.

सोनम की इस पार्टी में अनन्या पांडे, शनाया कपूर, महीप कपूर, जाह्नवी कपूर जैसे स्टार्स ट्रेडिशनल लुक में खूब सज-धजकर पहुंचे. ये हसीनाएं काफ़ी खूबसूरत लग रही थीं और ज़्यादातर ने लहंगा-चोली ही कैरी किया था. लेकिन भूमि पेड़नेकर ने वाइट आउटफ़िट पहना था जो काफ़ी डिफरेंट था.

इन सबके अलावा सबका ध्यान खींचा लव बर्ड्ज़ मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की जोड़ी ने. दोनों इस पार्टी में एक साथ हाथों में हाथ डाले पहुंचे. अर्जुन ने ब्लैक कलर का कुर्ता-पजामा पहना था तो वहीं मलाइका ने ग्रीन कलर का स्टाइलिश आउटफ़िट पहना हुआ था. मलाइका ने डीप नेकलाइन का ब्लाउज़ और धोती स्कर्ट पहना था जिसको उन्होंने लॉन्ग शिमरी केप के साथ पेयर किया था. साथ ही मलाइका ने पार्टी क्लच कैरी किया था. माना मलाइका का लुक काफ़ी स्टाइलिश था, लेकिन उन्होंने जो एक्सपेरिमेंट किया वो लोगों को पसंद नहीं आया.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/CkHDPv7Dtkb/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

लोग मलाइका को उनके ड्रेस के लिए खूब ट्रोल कर रहे हैं. वो कमेंट कर रहे हैं कि दिवाली के लिए इतना घटिया आउटफ़िट? एक ने लिखा इसने क्या पहना है? अन्य यूज़र ने लिखा कि ये किसकी पार्टी है जिसमें सभी लोग इतने बेकार कपड़े पहनकर आए हैं. एक यूज़र ने लिखा मलाइका साड़ी पहनना भूल गई, सिर्फ़ अंदर का ब्लाउज़ व पेटिकोट पहनकर चली आई.

हालांकि कई यूज़र्स मलाइका की तारीफ़ भी कर रहे हैं, वो कह रहे हैं कि मलाइका काफ़ी खूबसूरत लग रही हैं. वहीं बात भूमि पेडनेकर की करें तो उन्होंने भी कुछ ज़्यादा ही एक्सपेरिमेंट कर लिया था. उनको लुक को देख लोग बोले- ये कभी अच्छी नहीं लग सकती चाहे जो पहन ले. एक ने लिखा- ये दिवाली पार्टी है, जिसमें वल्गैरिटी ही नज़र आ रही है. अन्य यूज़र्स कमेंट कर रहे हैं कि भूमि के फ़ेस से नज़र आ रहा है कि वो खुद कितनी अनकम्फ़र्टेबल है इस आउटफ़िट में. कई यूज़र्स यही समझ नहीं पा रहे कि भूमि ने आख़िर ये क्या और क्यों पहना है…

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/CkHBIdRjkFD/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

वहीं कृति सेनन से लेकर बाकी सभी एक्ट्रेसेस ने ट्रेडिशनल लुक अपनाया. उनके ब्लिंगवाले आउटफ़िट्स काफ़ी खूबसूरत लगे. वहीं अंशुला कपूर का लुक भी लोगों को काफ़ी पसंद आया.

Geeta Sharma

Recent Posts

पहला अफेयर- कच्ची उम्र का पक्का प्यार (Love Story- Kachchi Umar Ka Pakka Pyar)

मुझे याद है मैंने आख़िरी बार आनंद को फोन किया था, मैंने एक ही विनती…

June 23, 2025

कहानी- खुला रहेगा द्वार (Short Story- Khula Rahega Dwar)

विनीता राहुरीकर “हम सब तेरे साथ हैं, आगे भी रहेंगे. सारे उपहारों के साथ ही…

June 23, 2025
© Merisaheli