Categories: FILMEntertainment

कोरोना के कारण टूट गईं थीं मलाइका अरोड़ा, खुद बताया इस तकलीफों से भरी जर्नी का सच !(Malaika Arora Reveals She Struggled to Work Out After COVID-19,Corona Broke Her Physically)

अपने हॉट फिगर और अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर ख़बरों में रहने वाली मलाइका अरोरा एक बार फिर ख़बरों में हैं लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है दरअसल मलाइका अरोरा ने अपनी तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है जिसमे मलाइका ने अपने कोरोना संक्रमित होने और उसके बाद के अपने फिगर में बदलाव का कोलाज बनाया है.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

कोरोना से संक्रमित होने से लेकर उसके ठीक होने के बाद मलाइका अरोरा का वजन काफी बढ़ गया था हालाँकि कड़ी मेहनत कर मलाइका ने फिर से अपनी पुरानी स्ट्रेंथ और पुराना सेक्सी फिगर पा लिया है लेकिन इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में बताया कि ये कर पाना इतना आसान नहीं था.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

उन्होंने कहा है कि कोविड से ठीक होने के बाद पहले दिन जब उन्होंने वर्कआउट किया तो कैसी हालत थी. मलाइका ने काफी लंबे पोस्ट में लिखा है, ‘तुम बहुत लकी हो,यह तो तुम्हारे लिए बहुत आसान रहा होगा,इस तरह की बातें मैं रोजाना सुनती हूँ.. हाँ मैं अपनी लाइफ में कुछ चीज़ों के लिए बहुत ग्रेटफुल हूँ.. लेकिन उसमे किस्मत ने बहुत ही छोटा रोल प्ले किया है… और ये सब आसान रहा ?नहीं..बिलकुल नहीं.. 5 सितम्बर को मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया था और वो बहुत ही बुरा एक्सपीरियंस था.. जो भी यह कह रहा है कि वह कोरोना से आसानी से रिकवर हो गया तो समझ लो या तो उसकी जबरदस्त इम्युनिटी है या फिर उसे कोरोना के स्ट्रगल के बारे में कुछ पता ही नहीं है. मैं खुद इससे गुजर चुकी हूँ और इसलिए आसान शब्द मेरे लिए सही नहीं है…’

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

मलाइका ने आगे लिखा है, ‘इसने मुझे फिजिकली तोड़ दिया था। दो कदम भी नहीं चल पाती थी. उठाकर बैठना,बिस्तर से बाहर निकलना,अपनी खिड़की पर खड़े होने की चाह यह सब अपने आप में एक जर्नी थी.. मेरा वजन बढ़ गया था.. मैं कमजोर हो गयी थी. स्टेमिना खत्म हो गया… परिवार से दूर थी और ना जाने ऐसी कितनी ही तकलीफे… आखिरकार 26 सितम्बर को मेरा कोविड टेस्ट नेगटिव आया… और मैं इसके लिए शुक्रगुजार हूँ.. पर कमजोरी तब भी थी. मुझे बहुत बुरा लग रहा था.. मेरा दिमाग जिस तरह से फील कर रहा था बॉडी उस हिसाब से सपोर्ट नहीं कर रही थी.. मुझे डर लग रहा था कि मई फिर से अपनी ताकत नहीं पा सकूंगी।मैं सोच रही थी कि क्या 24 घंटों में मैं एक भी एक्टिविटी कर पाऊँगी..’

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

मलाइका अपने इस पोस्ट के साथ आगे लिखती हैं, ‘मेरा पहला वर्कआउट बहुत ही मुश्किल था मैं कुछ भी ढंग से नहीं कर पा रही थी.. टूट गयी थी.. लेकिन दूसरे दिन मैं फिर से उठी और खुद से कहा कि मैं अपने आप को बनाउंगी.. और फिर तीसरा दिन आया.. फिर चौथा.. और सब होता चला गया.. कोविड नेगटिव आये मुझे 32 हफ्ते हो चुके हैं और अब फाइनली मैंने खुद को महसूस करना शुरू कर दिया है.. अब मई उसी तरह वर्कआउट कर पाती हूँ जैसा पहले करती थी.. मैं ढंग से सांस ले पा रहीहूँ..और फिजिकली और मेंटली बहुत स्ट्रांग फील करती हूँ..’

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

मलाइका अरोरा ने अपने इस पोस्ट में उन सभी का शुक्रिया अदा किया जो उनके इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ थे और लगातार मैसेज भेजकर उनका हौसला बढ़ा रहे थे. मलाइका ने आगे लिखा, ‘जिन 4 अक्षरों ने मेरी हिम्मत बढ़ाई वो है। . उम्मीद इस बाद की कि सब ठीक हो जायेगा.. जबकि खुद को कुछ ठीक नहीं लग रहा था. ‘

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि पिछले साल कोरोना से ठीक होने के बाद मलाइका ने अपना स्ट्रगल सोशल मेडी पर शेयर किया था. उन्होंने बताया था की एक दिन में मलाइका 18 घंटे सोती थी और सिर्फ खाना खाने के लिए उठती थीं. काफी स्ट्रांग दवाइयां चल रही थीं और डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी.

Neetu Singh

Recent Posts

होकार (Short Story: Hokar)

सुधीर सेवेकर कागदपत्रं हातात आली की, मी तुमची ‘केस’ तयार करतो. वरती पाठवतो. काही आठवड्यात…

April 16, 2024

तारक मेहताच्या सोनूने खरेदी केली नवीकोरी कार, म्हणाली महाग नाहीय… पण (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Fame Palak Sindhwani Buys New Car Watch Video)

'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' या टीव्ही शोमध्ये सोनूची भूमिका साकारणारी अभिनेत्री पलक सिधवानी हिने…

April 16, 2024

नाटककार रत्नाकर मतकरी यांचं ‘अलबत्या गलबत्या’ हे गाजलेलं बालनाट्य आता थ्रीडी चित्रपटाच्या स्वरुपात झळकणार (Albatya Galbatya Marathi Natak In 3d Film)

नाटककार रत्नाकर मतकरी यांचं ‘अलबत्या गलबत्या’ हे गाजलेलं बालनाट्य आता थ्रीडीमध्ये रुपेरी पडद्यावर पाहता येणार…

April 16, 2024

केसांची ही रेशीम रेष…(This Silky Line Of Hair…)

डोक्यावरील केस उगवणे, ते वाढणे, त्यांना पोषणमूल्य प्राप्त होऊन ते वाढत राहणे व नैसर्गिकरित्या ते…

April 16, 2024

या कारणामुळे प्रार्थना बेहेरेने सोडली मुंबई, अलिबागला शिफ्ट होण्यामागचं कारण आलं समोर ( Prarthana Behere Share Why She Shifted To Alibag)

पवित्र रिश्ता या मालिकेतून आपल्या करिअरची सुरुवात करणाऱ्या प्रार्थनाने झी मराठीवरील माझी तुझी रेशीम गाठ…

April 16, 2024
© Merisaheli