बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पर्सनल लाइफ में बीते कुछ समय से काफी उथल-पुथल चल रही है. हाल ही में एक्टर ने अपने छोटे भाई शमास यानी शम्सुद्दीन सिद्दीकी और पत्नी आलिया सिद्दीकी पर मानहानि का मुकदमा दायर किया है. नवाज़ ने अपने भाई पर पैसों की हेराफेरी और पत्नी आलिया पर पहले से शादीशुदा होने के आरोप लगाए हैं, जिसके बाद अब नवाजुद्दीन के छोटे भाई ने उन पर हमला बोला है. एक्टर पर निशाना साधते हुए भाई शमास ने कहा है कि उनके भाई नवाज़ ने तीन शादियां की, अपनी प्रेग्नेंट पत्नी के पेट पर लात मारी. इसके अलावा उन्हें कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
शमास यानी शम्सुद्दीन सिद्दीकी ने ट्विटर पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है और इसके जरिए उन्होंने नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इससे पहले हम आपको बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी के परिवार में बीते काफी दिनों से घरेलू विवाद चल रहा है. पहले तो उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी ने उन पर रेप का केस दर्ज कराया, फिर उनके भाइयों ने ज़मीन विवाद के आरोप लगाए, जिसके चलते एक्टर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं.
शमास सिद्दीकी ने अपनी फैमिली से जुड़े कई अनछुए पहलुओं के बारे में ट्वीट के ज़रिए बताया है. संपत्ति के बंटवारे और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के कुछ बयानों का भी उन्होंने ट्वीट में ज़िक्र किया है. शमास की मानें तो नवाजुद्दीन खुद को गरीब किसान की संतान बताते हैं, जबकि हकीकत इसके बिल्कुल विपरित है, क्योंकि उनके पिता के पास करोड़ों की ज़मीन है.
उन्होंने अपने भाई पर निशाना साधते हुए कहा कि नवाजुद्दीन के विवादित और घटिया बयानों के चलते ही करीब 9 फिल्में अटकी हुई हैं, जिससे प्रोड्यूसर्स को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है और नवाज़ के इस रवैये के चलते बतौर एक्टर उनकी वैल्यू जीरो हो गई है.
शमास ने भाई पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि नवाज़ ने तीन शादियां की है और एक शादी तो उन्होंने लॉकडाउन में ही की थी. जब भाभी आफरीन प्रेग्नेंट थीं, तब नवाज़ ने उनकी पेट पर लात मारा था, जिसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज कराया गया था. उन पर मीटू के आरोप भी लग चुके हैं. यह भी पढ़ें: पत्नी से विवाद के चलते बिगड़ी नवाज़ुद्दीन सिद्धिकी की मां की तबियत, मां से मिलने पहुंचे नवाज़ुद्दीन को भाई ने रोका, गेट से ही वापस लौटाया (Amid a relationship crisis with wife, Nawazuddin Siddiqui stopped from meeting his ailing mother)
एक्टर के भाई ने आगे कहा कि हिना खान और सोनी दांडेकर भी एक्टर पर सोसाइटी की पार्किंग में मोलेस्टेशन करने का आरोप लगा चुकी हैं. सगे भाई अलमसुद्दीन सिद्दीकी ने उनके खिलाफ दो एफआईआर दर्ज करवाई है. नवाज़ अपने स्टाफ पर जुल्म करते हैं. उन पर विज्ञापन और टैक्स से जुड़ा केस भी चल रहा है.
दलजीत कौर और निखिल पटेल की शादी को कुछ ही समय हुआ है. अपने पहले…
कान्स फिल्म फेस्टिवल में शानदार डेब्यू करने के बाद अनुष्का शर्मा अपने क्रिकेटर पति विराट…
चौकीदार उनकी खोज में लग गया. उसे १, २ और ४ नम्बर की बकरियां तो…
बॉलीवुड की बार्बी डॉल कैटरीना कैफ की खूबसूरती पर जहां लाखों दिल फिदा हैं तो…
एक्ट्रेस अदा शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट लेकिन शॉकिंग फोटोज शेयर की हैं.…
'महाभारत' सीरियल में 'मामा शकुनी' (Mahabharata’s Shakuni Mama) का किरदार निभाने वाले एक्टर गूफी पेंटल…