Close

पत्नी से विवाद के चलते बिगड़ी नवाज़ुद्दीन सिद्धिकी की मां की तबियत, मां से मिलने पहुंचे नवाज़ुद्दीन को भाई ने रोका, गेट से ही वापस लौटाया (Amid a relationship crisis with wife, Nawazuddin Siddiqui stopped from meeting his ailing mother)

अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज़्यादा पर्सनल लाइफ (Nawazuddin Siddiqui personal life controversy) को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. एक्टर की पत्नी ने उन पर बुरा बर्ताव करने, कैदी बनाकर रखने और भूखा रखने जैसे आरोप लगाए हैं. वहीं अब नवाज के भाई भी उनके खिलाफ हो गए हैं, जिससे उनकी मुश्किलें और ज्यादा बढ़ गई हैं. अब लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार उनके भाई ने नवाज़ को बीमार मां से भी मिलने से रोक (Nawazuddin stopped from meeting his ailing mother) दिया है.

सूत्रों के अनुसार नवाज की पत्नी और नवाज के बीच चल रहा विवाद बढ़ते ही जा रहा है. इस झगड़े में आलिया कई बार नवाज़ की मां को भी घसीट चुकी हैं. बताया जा रहा है कि इस सबका असर नवाज की मां की सेहत पर पड़ा है और इसी वजह से पिछले कुछ दिनों से नवाज की मां की तबियत भी बिगड़ती जा रही है. बीती रात नवाज अपनी बीमार मां से मिलने उनके वर्सोवा स्थित बंगले पर गए थे. लेकिन उन्हें गेट पर रोक लिया गया. लेकिन नवाज के सगे भाई फैजुद्दीन ने एक्टर को मां से मिलने से रोक दिया. खबरों के अनुसार नवाज की बीमार मां नहीं चाहतीं कि परिवार में आपस में विवाद बढ़े, इसलिए एक्टर को उनसे मिलने से रोक दिया गया और नवाज़ को बिना मां से मिले ही लौटना पड़ा.

बता दें कि पत्नी के साथ विवादों के बीच नवाज़ के दोनों भाई शमास नवाब सिद्दीकी और फैज़ुद्दीन भी उनके खिलाफ हो गए हैं और एक्टर के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं, जिससे पर्सनल लाइफ में नवाज़ की मुसीबतें बढ़ ही रही हैं. इसी कड़ी में उनके भाई फैज़ुद्दीन ने कल ये कहकर उन्हें मां से मिलने नहीं दिया कि उनकी मां किसी से मिलना नहीं चाहतीं, जबकि नवाज़ खास मां से मिलने देहरादून से मुंबई पहुंचे थे.

इस बीच नवाज और उनकी पत्नी आलिया के बीच का विवाद कोर्ट तक पहुंच गया है. नवाज ने कोर्ट में याचिका दायर कर अपने दो बच्चों (12 साल की बेटी और 7 साल का बेटा) की लोकेशन के बारे में पता लगाने की मांग की थी. नवाज के दोनों बच्चे उनकी अलग रह रही पत्नी आलिया की कस्टडी में हैं. नवाज ने कहा था कि उन्हें दुबई के स्कूल से मेल आया था कि उनके बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं. इसलिए वे जानना चाहते है कि उनके बच्चे कहां हैं. हालांकि आलिया के वकील की उनकी याचिका के रिप्लाई में बताया कि बच्चे अपनी मां के साथ इंडिया में हैं. कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि नवाज और उनकी पत्नी आलिया बच्चों से जुड़े मामले सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझाएं.

Share this article