Entertainment

प्रेग्नेंसी में कैसे लगें फैशनेबल, सीखें दिशा परमार से, देखें उनके सुपरकूल मैटरनिटी लुक्स… (Maternity Fashion Goals: Mom-To-Be Disha Parmar’s Cool Maternity Style)

दिशा परमार और राहुल वैद्य जल्द पैरेंट्स बनने वाले हैं. 18 मई को कपल ने इंस्टाग्राम पर फ़ैन्स के साथ ये खबर साझा की थी. ज़ाहिर है कपल के साथ-साथ इनके फ़ैन्स भी बेहद ख़ुश हैं और दिशा तो प्रेग्नेंसी में भी काम कर रही हैं. हाल ही में उन्हें बड़े अच्छे लगते हैं 3 में फिर से नकुल मेहता के साथ देखा गया था. ये शो ऑफ एयर हो चुका है लेकिन ये सीज़न ख़ासतौर से फ़ैन्स के लिए ही निकाला गया था क्योंकि उनको नकुल और दिशा की जोड़ी बेहद पसंद है.

लेकिन फ़ैन्स को उतनी ही ज़्यादा पसंद दिशा और राहुल की रियल लाइफ जोड़ी भी है. दिशा अक्सर अपनी पिक्चर्स सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं और फ़ैन्स को उनका मैटरनिटी स्टाइल भी बेहद पसंद आता है क्योंकि वो काफ़ी ग्रेसफुली ख़ुद की हैंडल करती हैं.

हालांकि दिशा ने स्विम वेयर में भी पूल से एक प्यारी तस्वीर शेयर की थी लेकिन उस तस्वीर पर उनको काफ़ी ट्रोल किया गया, क्योंकि फ़ैन्स उन्हें बड़े अच्छे लगते हैं कि प्रिया के रूप के ज़्यादा पसंद करते हैं और उनसे उम्मीद करते हैं कि वो ट्रेडिशनल वेयर पहने क्योंकि फ़ैन्स को वो उस लुक में ज़्यादा पसंद आती हैं.

यहां पर देखिए दिशा का मैटरनिटी स्टाइल जिनमें वो लग रही हैं बेहद प्यारी. कोई भी होनेवाली मम्मी उनसे इन्स्पायर होकर अपना स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं.

Geeta Sharma

Recent Posts

जानें टीवी स्टार्स के पसंदीदा पारंपरिक फैशन… (Know The Favorite Traditional Fashion Of TV Stars…)

'श्रीमद् रामायण' धारावाहिक, जो सोनी सब पर प्रसारित होता है में सीता का क़िरदार निभाने…

November 22, 2024

काही मराठी कलाकार जे एकेकाळी कर्जात बुडाले होते; कोणी पत्नीचे दागिने गहाण ठेवले तर कोणी राहते घर (Marathi Celebrity Who Suffer From Financial Losses)

चित्रपटक्षेत्र म्हटलं की कलाकारांच्या आयुष्यातील चढ-उतार आलेच. अभिनेता असो वा निर्माता चित्रपट क्षेत्रात करिअरचा विचार…

November 22, 2024

दैवाधीन (Short Story: Daivadhin)

पहाटेचे साडेतीन वाजले होते. या भलत्या वेळी हा फोन नीताची अशुभ बातमी घेऊनच आला असणार,…

November 22, 2024
© Merisaheli