Entertainment

प्रेग्नेंसी में कैसे लगें फैशनेबल, सीखें दिशा परमार से, देखें उनके सुपरकूल मैटरनिटी लुक्स… (Maternity Fashion Goals: Mom-To-Be Disha Parmar’s Cool Maternity Style)

दिशा परमार और राहुल वैद्य जल्द पैरेंट्स बनने वाले हैं. 18 मई को कपल ने इंस्टाग्राम पर फ़ैन्स के साथ ये खबर साझा की थी. ज़ाहिर है कपल के साथ-साथ इनके फ़ैन्स भी बेहद ख़ुश हैं और दिशा तो प्रेग्नेंसी में भी काम कर रही हैं. हाल ही में उन्हें बड़े अच्छे लगते हैं 3 में फिर से नकुल मेहता के साथ देखा गया था. ये शो ऑफ एयर हो चुका है लेकिन ये सीज़न ख़ासतौर से फ़ैन्स के लिए ही निकाला गया था क्योंकि उनको नकुल और दिशा की जोड़ी बेहद पसंद है.

लेकिन फ़ैन्स को उतनी ही ज़्यादा पसंद दिशा और राहुल की रियल लाइफ जोड़ी भी है. दिशा अक्सर अपनी पिक्चर्स सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं और फ़ैन्स को उनका मैटरनिटी स्टाइल भी बेहद पसंद आता है क्योंकि वो काफ़ी ग्रेसफुली ख़ुद की हैंडल करती हैं.

हालांकि दिशा ने स्विम वेयर में भी पूल से एक प्यारी तस्वीर शेयर की थी लेकिन उस तस्वीर पर उनको काफ़ी ट्रोल किया गया, क्योंकि फ़ैन्स उन्हें बड़े अच्छे लगते हैं कि प्रिया के रूप के ज़्यादा पसंद करते हैं और उनसे उम्मीद करते हैं कि वो ट्रेडिशनल वेयर पहने क्योंकि फ़ैन्स को वो उस लुक में ज़्यादा पसंद आती हैं.

यहां पर देखिए दिशा का मैटरनिटी स्टाइल जिनमें वो लग रही हैं बेहद प्यारी. कोई भी होनेवाली मम्मी उनसे इन्स्पायर होकर अपना स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं.

Geeta Sharma

Recent Posts

७ अजब-गज़ब बातें (7 Unusual Facts That Surprise You)

हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…

April 10, 2025

गौहर खान दुसऱ्यांदा आई होणार : पती जैदसोबत नाचताना बेबी बंपचे केले प्रदर्शन (Gauahar Khan And Zaid Darbar Announce Second Pregnancy)

अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…

April 10, 2025
© Merisaheli