Categories: TVEntertainment

किश्वर मर्चेंट के स्टाइलिश मैटरनिटी लुक्स: किश्वर सेट कर रही हैं प्रेग्नेंसी फैशन गोल्स, जिन्हें देख आप भी बदल सकती हैं अपना मैटरनिटी स्टाइल! (Maternity Fashion Goals: Mom-To-Be Kishwer Merchantt’s Trendy Maternity Looks)

किश्वर मर्चेंट और सुयश राय जल्द ही मम्मी-पापा बननेवाले हैं. शादी के 6 साल बाद इनके घर में किलकारी गूंजेगी. किश्वर और सुयश बिग बॉस में भी नज़र आए थे. दोनों ने साथ में कई शो किए हैं और इनकी मुलाक़ात हुई थी प्यार की ये एक कहानी के सेट पर हुई थी जो प्यार में बदल गई. किश्वर उम्र में सुयश से लगभग आठ साल बड़ी हैं और अब 40 की उम्र में मां बनने जा रही हैं.

किश्वर और सुयश ने जानकारी दी है कि उनका बेबी अगस्त में आनेवाला है इसलिए उसको लेकर अब उनसे ज़्यादा सवाल न किए जाएं! बात किश्वर की करें तो उनका मैटेरनिटी स्टाइल इन दिनों चर्चा में है. आप भी देखें और अगर आप भी न्यू बेबी को वेलकम करने वाली हैं तो उनसे इन्स्पायर हो सकती हैं और बदल सकती हैं अपना भी मटर्निटी लुक!

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

Geeta Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025
© Merisaheli