Entertainment

जाह्नवी कपूर-खुशी कपूर ने बेचे अपने मुंबई के 4 फ्लैट्स, साल के अंत में दोनों बहनों ने की करोड़ों की प्रॉपर्टी डील… जानें कितने में बिका हर अपार्टमेंट (Mega Property Deal: Janhvi Kapoor-Khushi Kapoor Sell Their 4 Flats In Mumbai’s Andheri For This Whopping Amount)

श्रीदेवी और बोनी कपूर की दोनों लाड़ली आज कामयाब एक्ट्रेस बन चुकी हैं. जाह्नवी ने जहां बॉलीवुड अपना एक मुक़ाम बना लिया है, वहीं ख़ुशी कपूर ने अभी शुरुआत ही की है. हाल ही में ख़ुशी की आर्चीज़ रिलीज़ हुई है जिसके ज़रिए सुहाना खान और अगस्त्य नंदा जैसे कई स्टार किड्स ने डेब्यू किया है.

फ़िलहाल ये दोनों कपूर सिस्टर्स अपनी फ़िल्मों को लेकर नहीं बल्कि अपनी करोड़ों की प्रॉपर्टी डील के चलते चर्चा में हैं. जाह्नवी-ख़ुशी ने अपने पापा बोनी कपूर के साथ अपनी मुंबई के 4 फ़्लैट्स बेचे हैं. ये चारों फ़्लैट्स मुंबई के अंधेरे इलाक़े में थे.

अंधेरी के ग्रीन एकर्स एरिया में स्थित इन फ़्लैट्स की डील करोड़ों में हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ ये चारों फ़्लैट्स 12 करोड़ से भी अधिक क़ीमत पर बिके. दो फ़्लैट्स 6-6 करोड़ में और बाकी के दो 6.02 करोड़ में बेचे गए.

इनमें से 1870 वर्ग फुट में बने दो फ़्लैट्स सिद्धार्थ नारायण और अंजू नारायण ने ख़रीदे और बाकी दो फिल्म प्रोड्यूसर और उनकी बेटी मुस्कान बहिरवानी और ललित बहिरवानी ने ख़रीदे, जिनका एरिया था 1614 स्क्वायर फुट. ये तमाम फ़्लैट्स काफ़ी सुविधाओं से लैस थे. पार्किंग एरिया और स्विमिंग पूल भी हैं इनमें.

पिछले साल खुशी कपूर ने मुंबई के बांद्रा 65 करोड़ रुपये का नया डुप्‍लेक्‍स फ्लैट खरीदा था, जो 8669 स्‍क्‍वायर फीट का है. इसमें एक बड़ा गार्डन, स्वीमिंग पूल और पांच पार्किंग शामिल है.

जाह्नवी तेलुगू फिल्म ‘देवरा’ में नजर आएंगी. ये फ़िल्म साल 2024 में रिलीज होगी. इस फिल्‍म में उनके साथ जूनियर एनटीआर हैं.

Geeta Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli