Categories: TVEntertainment

‘गुम है किसी के प्यार में’ फेम ऐश्वर्या शर्मा ने रचाई पिया के नाम की मेहंदी, शेयर की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें (Mehandi Photos Of ‘Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein’ Fame Aishwarya Sharma)

टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा अपने को-स्टार नील भट्ट के साथ उज्जैन में 30 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. कपल के घर में शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन स्टार्ट हो चुके हैं. दोनों परिवार शादी की रस्मों में बिजी हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ने अपनी मेहंदी सेरेमनी की झलकियां दिखाई हैं.

स्टार प्लस के शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ फेम ऐश्वर्या शर्मा जल्द ही दुल्हन बनने जा रही है.  उज्जैन (मध्य प्रदेश) की रहने एक्ट्रेस के होम टाउन में शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में मेहंदी सेरेमनी की कुछ झलकियां शेयर की हैं. इस झलकियों में ऐश्वर्या तस्वीरें मेहंदी फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं. जैसे ही ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम पर अपनी मेहंदी की तस्वीरों को शेयर किया वो तेजी से वायरल होने लगी. यहां देखें मेहंदी की तस्वीरें…

टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ पाखी का किरदार निभाने वाली ऐश्वर्या के घर पर मेहंदी की रस्मों का आयोजन किया.

ऐश्वर्या ने हरे रंग का स्लीवलेस सूट पहना था और वो नील के नाम की मेहंदी फ्लॉन्ट करती दिखाई दीं.

इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किए गए मेहंदी सेरेमनी के इन वीडियोज के जरिए ऐश्वर्या ने अपनी मुस्कान से प्यारी फैन्स का दिल लिया.

मेहंदी की सामने आई तस्वीरें में एक्ट्रेस बहुत ही सिंपल और खूबसूरत नजर आ रही हैं.

मेहंदी सेरेमनी की इन तस्वीरों में ऐश्वर्या शर्मा दुल्हन की तरह शर्माती हुई नजर आ रही हैं.

बता दें कि एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट की शादी मध्य प्रदेश में पारंपरिक तरीके से होगी. शादी करने के बाद न्यूली वेड्स कपल अपने इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट करेंगे.

ऐश्वर्या शर्मा ने मुंबई में अपने दोस्तों के संग बैचलर पार्टी एंजॉय की और इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने दी थी.

और भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा ने शेयर की Sun Kissed फोटोज़, फैंस ने ही नहीं पति विराट कोहली ने भी किया स्पेशल कमेंट (Anushka Sharma Shares Sun Kissed Photos On Social Media, Husband Virat Kohli Also Comment On)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

बिग ब्रदर विवान के साथ समीशा ने सेलिब्रेट किया भाई दूज, शिल्पा शेट्टी ने शेयर की कैंडिड फोटोज (Shilpa Shetty Shares Candid Shots Of Samisha Celebrating Bhai Dooj With Big Brother Viaan)

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपने दोनों बच्चों विवान (Vivaan) और समीशा के…

November 4, 2024

HI-TECH GENERATION

Mummy, please reach Bangalore by day after tomorrow without fail. I am going to get…

November 4, 2024

कहानी- गेंदा या गुलाब (Short Story- Genda Ya Gulab)

मेरे मन में विचारों की भीषण आंधी चल पड़ी. कहां गई भाभी की वो संवेदना?…

November 3, 2024
© Merisaheli