Categories: TVEntertainment

‘कुंडली भाग्य’ एक्टर संजय गगनानी ने एक्ट्रेस पूनम प्रीत से रचाई शादी, देखें खूबसूरत तस्वीरें(Kundali Bhagya Actor Sanjay Gagnani Ties The Knot With Poonam Preet, See Pics)

एक्टर संजय गगनानी ने भले ही सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ में अपने ‘विलेन’ के किरदार से सुर्खियां बटोरी हों, लेकिन रियल लाइफ में वह अपनी लेडीलव पूनम प्रीत भाटिया से बेहद प्यार करते हैं. संजय और पूनम के रिलेशनशिप का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि करीब 9 सालों से एक-दूसरे को डेट करने के बाद अब दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं. पूनम ने सीरियल ‘नामकरण’ में काम किया है. सोशल मीडिया पर कपल की शादी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.

संजय और पूनम ने दिल्ली के एक रिसॉर्ट में रॉयल अंदाज में सात फेरे लिए. उनकी शादी में ‘कुंडली भाग्य’ के को-स्टार्स समेत एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के और भी कई स्टार्स ने शिरकत की, जो अब सोशल मीडिया पर शादी के तस्वीरें शेयर कर रहे हैं.

अपनी शादी की रस्म में संजय गगनानी ने गोल्डन कलर की शेरवानी पहनी हुई थी, जिसमें वो काफी हैंडसम लग रहे थे. वहीं पूनम मैरून कलर के लहंगे काफी सुंदर लग रही थीं.

शादी के दौरान संजय और पूनम काफी खुश नजर आए. दोनों ने दोस्तों के साथ जमकर पोज दिए. सभी इस शादी में खूब मस्ती करते हुए नजर आए.

इससे पहले संजय और पूनम ने दिल्ली के एक गुरुद्वारे में आनंद-कानन रीति रिवाज से भी शादी रचाई. इसकी भी कुछ तस्वीरें और वीडियोज़ सामने आए हैं.

इससे पहले सोशल मीडिया पर संजय गगनानी और पूनम प्रीत की प्री वेडिंग सेरेमनीज़ की फोटो भी सामने आई थीं, जिसमें कपल ने मिलकर खूब धमाल मचाया था. इतना ही नहीं, शादी की रस्मों से पहले संजय और पूनम ने एक पूल पार्टी भी की थी, जिसमें कपल रोमांटिक होता हुआ देखा गया था.

बता दें कि संजय गगनानी और पूनम प्रीत काफी सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों ने साल 2018 में ही सगाई कर ली थी और अब जाकर दोनों शादी के बंधन में बंधे हैं. शादी की रस्में शुरू होने से पहले कपल ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘सभी का आशीर्वाद लेने के साथ, हमने शादी की सेरेमनी की शुरुआत की.’

फिलहाल दोनों की शादी की वीडियोज़ और फोटोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं और सेलेब्स व फैंस कपल को जमकर बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025
© Merisaheli