Categories: TVEntertainment

मेहंदी है… करिश्मा तन्ना की मेहंदी की रस्म की पहली झलक, दुल्हनिया की मेहंदी ड्रायर से सुखाते दिखे दूल्हे राजा वरुण बंगेरा, एक्ट्रेस ने खुद शेयर की पार्टी की इनसाइड पिक्चर्स! (Mehendi Vibes… Karishma Tanna Shares Inside Pictures Of Her Mehendi Ceremony, Actress Stuns In Yellow Lehenga)

करिश्मा तन्ना अपने बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा संग सात फेरे लेने जा रही हैं और उनकी शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं, पहले हल्दी की पिक्चर्स सामने आई और अब मेहंदी की प्यारी तस्वीरें खुद एक्ट्रेस ने शेयर कीं.

करिश्मा इन पिक्चर्स में बेहद प्यारी लग रही हैं और उन्होंने यलो कलर का लहंगा पहना हुआ है. वरुण ने भी रेड कलर का कुर्ता पजामा पहना है और दोनों ने काफ़ी मस्ती की अपनी मेहंदी पर.

करिश्मा ने इंस्टा स्टोरी पर वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वरुण हेयर ड्रायर से अपनी होनेवाली दुल्हनिया की मेहंदी सुखाते नज़र आए. दोनों ने जमकर डान्स भी किया और रोमांस भी.

पार्टी का बैक ड्रॉप फ़्लोरल थीम पर था जो बेहद खूबसूरत लग रहा है… करिश्मा ने खुद ये पिक्चर्स शेयर की हैं और कैप्शन दिया है- मेहंदी है! मेहंदी की दूसरी पोस्ट पर करिश्मा ने कैप्शन दिया है मेहंदी वाइब्स!

Geeta Sharma

Share
Published by
Geeta Sharma

Recent Posts

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025
© Merisaheli