करिश्मा तन्ना अपने बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा संग सात फेरे लेने जा रही हैं और उनकी शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं, पहले हल्दी की पिक्चर्स सामने आई और अब मेहंदी की प्यारी तस्वीरें खुद एक्ट्रेस ने शेयर कीं.
करिश्मा इन पिक्चर्स में बेहद प्यारी लग रही हैं और उन्होंने यलो कलर का लहंगा पहना हुआ है. वरुण ने भी रेड कलर का कुर्ता पजामा पहना है और दोनों ने काफ़ी मस्ती की अपनी मेहंदी पर.
करिश्मा ने इंस्टा स्टोरी पर वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वरुण हेयर ड्रायर से अपनी होनेवाली दुल्हनिया की मेहंदी सुखाते नज़र आए. दोनों ने जमकर डान्स भी किया और रोमांस भी.
पार्टी का बैक ड्रॉप फ़्लोरल थीम पर था जो बेहद खूबसूरत लग रहा है… करिश्मा ने खुद ये पिक्चर्स शेयर की हैं और कैप्शन दिया है- मेहंदी है! मेहंदी की दूसरी पोस्ट पर करिश्मा ने कैप्शन दिया है मेहंदी वाइब्स!
'वो अपना सा' या टीव्ही मालिकेतून चाहत्यांच्या मनावर राज्य करणारी दिशा परमार ही एक लोकप्रिय…
विकी कौशल सध्या त्याच्या आगामी 'छावा' चित्रपटाच्या प्रमोशनमध्ये व्यस्त आहे. या संदर्भात तो सतत मुलाखती…
परिपूर्ण व्हॅलेंटाइन्स डे गेटवेचे नियोजन करण्यासाठी वेळ नाही आहे का? व्हिसा अधिक बचत करणाऱ्या टिप्स…
जिओ स्टुडिओज प्रस्तुत आणि केदार शिंदे दिग्दर्शित मराठीतला ब्लॉकबस्टर चित्रपट बाईपण भारी देवा पुन्हा सिनेमागृहांत…
अभिनय, नृत्य व निर्माती अशा विविध भूमिकेतून अभिनेत्री प्राजक्ता माळीने स्वत:ची वेगळी ओळख निर्माण केली…
मॉडर्नाइजेशन के इस दौर में हर चीज़ के मायने बदल रहे हैं, रिश्तों के भी.…