Entertainment

जिस मंदिर में शिव पार्वती का हुआ था विवाह, रुद्रप्रयाग के उसी मंदिर में ‘मेरा भोला है भंडारी’ फेम सिंगर हंसराज रघुवंशी ने दोबारा किया ब्याह (‘Mera Bhola Hai Bhandari’ fame singer Hansraj Raghuwanshi ties the knot again In temple Where Shiv And Parvati had got married)

फेम मशहूर भजन गायक और महादेव के भक्त हंसराज रघुवंशी (Hansraj Raghuwanshi), जो ‘मेरा भोला है भंडारी’ (Mera Bhola Hai Bhandari singer) और ‘शिव समा रहे मुझमें’ जैसे शिव भक्ति के गीत गाकर घर घर में फेमस हुए हैं, एक बार फिर न्यूज में हैं. इस बार वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. हंसराज रघुवंशी ने एक बार फिर से अपनी पत्नी के साथ विवाह (Hansraj Raghuwanshi ties the knot again) रचाया है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

हंसराज रघुवंशी ने उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग स्थित त्रियुगीनारायण मंदिर में अपनी ही पत्नी कोमल सकलानी (Komal Saklani)  से दोबारा शादी रचाई. दोनों ने शादी का जोड़ा पहना और पूरे विधि विधान के साथ विवाह की रस्में निभाईं. दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और अग्नि को साक्षी मानकर फिर से सात फेरे लिए.

उनकी शादी सोशल मीडिया पर इसलिए चर्चा में आई कि उन्होंने जिस प्रसिद्ध त्रियुगीनारायण में सात फेरे लिए, माना जाता है कि रुद्रप्रयाग के इसी प्रसिद्ध मंदिर में भगवान शिव और मां पार्वती ने शादी की थी. त्रियुगीनारायण में ही भगवान शिव और मां पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था. इस मंदिर में सदियों से अग्नि जल रही है.

त्रियुगीनारायण मंदिर में दोबारा शादी रचाने पर हंसराज की पत्नी कोमल सकलानी ने लिखा, ”यहां भगवान शिव और मां पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था. इस मंदिर के अंदर सदियों से अग्नि जल रही है. शिव-पार्वती जी ने इसी पवित्र अग्नि को साक्षी मानकर विवाह किया था. यहां सच्चे दिल से मांगी गई मन्नत पूरी होती है. मेरी भी हुई है. अब भोलेनाथ और मां पार्वती के प्यार के प्रतीक स्थल पर हमने शादी की है. मैं अपनी भावनाओं को शब्दों में नहीं बता सकती. ये हमारा एक सपना था, जो महादेव और मां पार्वती के आशीर्वाद से पूरा हुआ है.”

हंसराज महादेव के भक्त हैं, जो भोलेनाथ के गीतों लिए फेमस हैं. हंसराज अपने एक गाने ‘मेरा भोला है भंडारी’ से देशभर में  पॉपुलर हो गए थे. उनका गाना ‘शिव समा रहे मुझमें और मैं शून्य हो रहा हूं’ भी काफी पॉपुलर हुआ था. सोशल मीडिया पर भी उनकी ह्यूज फैन फोलोइंग है. फैंस हंसराज को बाबाजी के नाम से भी जानते हैं. जबकि उनकी वाइफ कोमल सकलानी यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli