शहनाज़ गिल जिन्हें पंजाब की कटरीना कैफ़ भी कहा जाता है इन दिनों अपने पिंड यानी गांव कि सैर पर हैं. वो इस समय पंजाब के अमृतसर में अपने देहात में मज़े कर रही हैं और उनके वीडियोज़ व पिक्चर्स काफ़ी वायरल हो रही हैं.
यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/C0dimFkso2H/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==
शहनाज़ के इन वीडियोज़ से साफ़ पता चल रहा है कि वो काफ़ी एंजॉय कर रही हैं और फ़ैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. इस बीच शहनाज़ ने खेतों की सैर की, मूली उखाड़ी और अपने दादा-दादी और भाई के साथ पिक्चर्स क्लिक करवाई. फैन्स उनसे पूछ रहे हैं कि ये वही दादा-दादी हैं न जिनके बारे में आप बिग बॉस में बातें करती थीं.
शहनाज़ को ट्यूबवेल से पानी पीते देखा गया, उन्होंने गुरुद्वारे में भी माथा टेका और लंगर चखा. लेटेस्ट वीडियो में वो दोस्तों और परिवार के साथ ढोल पर जमकर नाचती दिखीं. उनके इस देहाती और देसी अंदाज़ पर फैन्स बहुत प्यार लुटा रहे हैं और कह रहे हैं कि इनमें सेलिब्रिटीज़ वाला एटीट्यूड नहीं है. ये ज़मीन से जुड़ी हैं.
इन सभी पिक्चर्स और वीडियोज़ में शहनाज़ एकदम सिंपल लुक में हैं और उनकी यही सादगी फैन्स को खूब भा रही है. फैन्स ये भी कह रहे हैं कि एक बात साफ़ हो गई कि शहनाज़ ने बिग बॉस में जो भी कहा था वो सब सच था, उन्होंने कभी भी फेक चेहरा नहीं दिखाया. उनके दादाजी वाक़ई बहुत हैंडसम हैं जो वो सिद्धार्थ से कहती थीं कि मेरे दादाजी इतने हैंडसम हैं… लोग ये भी कह रहे हैं शहनाज़ अपने दादाजी पर गई हैं और उनका भाई दादीजी पर.
वीडियो https://www.instagram.com/reel/C0bOIEnyfBC/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==
फैन्स उनको दुआयें दे रहे हैं कि उन्हें किसी की नज़र न लगे और वो ऐसे ही हंसती और औरों को हंसाती रहें. बात काम की करें तो वो फ़िल्म थैंक यू फॉर कमिंग में नज़र आई थीं, इसके बाद वो पहाड़ों की सैर पर निकल गई थीं.
वीडियो https://www.instagram.com/reel/C0Zj3LZyZSU/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==
पिछले दिनों राघव के साथ उनके अफेयर के चर्चे भी थे जिसको लेकर लोगों ने उनको काफ़ी ट्रोल भी किया था कि सिद्धार्थ को ये भूल गई.
वीडियो https://www.instagram.com/reel/C0UeawoS6Tx/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==
वीडियो https://www.instagram.com/reel/C0W5xvNPBH0/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==
'साथ निभाना साथिया' (Sath Nibhana Sathiya) में गोपी बहू का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलर…
बॉलिवूड अभिनेत्री करीना कपूर खान आज 21 सप्टेंबर रोजी 44 वर्षांची झाली आहे. अभिनेत्रीने तिचा…
बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) 21 सितंबर को अपना 44वां बर्थडे…
पिता सलीम खान (Father Salim khan) को मिली धमकी (Threats ) के बाद 'टाइगर जिंदा…
गायक राहुल वैद्य आणि टीव्ही अभिनेत्री दिशा परमार जेव्हापासून एका मुलीचे पालक झाले, तेव्हापासून त्यांचे…
बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) की बड़ी लाड़ली जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपनी प्रोफेशनल…