Entertainment

ट्रोलर्स को मीरा राजपूत ने दिया करारा जवाब (Mira Rajput Breaks Silence On Being Trolled)

कुछ दिनों पहले शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत को उनके पहले ऐड के लिए ट्रोल किया गया. असल में  मिसेज कपूर ने एंटी एजिंग ब्यूटी प्रोडक्ट का विज्ञापन किया, जबकि उनकी उम्र 23 वर्ष है. इसी बात को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल किया. लेकिन लगता है कि इन कमेंट्स का मीरा राजपूत पर कोई फर्क नहीं पड़ा. एक वेबसाइट से बात करते हुए मीरा राजपूत ने ट्रोलिंग पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा, ” इंटरनेट ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो हर किसी को उपलब्ध है. लोग जैसा महसूस करते हैं, वे कह सकते हैं, आख़िरकार सबको अपनी बात कहने का हक़ है. सभी की अपनी राय है. ज़रूरी नहीं है कि मैं जो करूं, वो सभी को पसंद आए. मैं हमेशा अपने दिल की सुनती हूं और वही करती हूं जो मुझे पसंद है.

मीरा ने आगे बात करते हुए कहा कि ऐसा नहीं है कि पहली बार मेरी आलोचना की जा रही है. यह मेरे लिए नया नहीं है. आजकल तो हर बात पर आलोचना की जाती है. इंटरनेट ऐसा ही है. कुछ हद तक यह ग़लत भी है. आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले मीरा के देवर ईशान खट्टर ने भी इसी मुद्दे पर मीरा का सर्पोट किया था. इस बारे में पूछे जाने पर ईशान ने कहा था,”इंटरनेट पर ऐसे बहुत से लोग हैं, जो ज़रूरत से ज़्यादा जगमेंटल हैं. लेकिन मैं यह भी कहना चाहूंगा कि हर किसी को अपना मत रखने का अधिकार है. मेरे लिए यही ज़रूरी है कि आप आर्टिस्ट और इंसान के रूप में आगे बढ़ते रहो. नकारात्मकता ऐसा करने से रोकती है. इसलिए मैं इन चीज़ों से ख़ुद को दूर रखता हूं. ”

ये भी पढ़ेंः Birthday Special: कुछ ऐसी है गौतम रोडे और पंखुड़ी अवस्थी की लव स्टोरी (Happy Birthday Gautam Rode)

Shilpi Sharma

Recent Posts

 रवी दुबेची पत्नी आणि अबु जानी यांचे अफेअर, वाचा काय म्हणाला संगीतकार (Is Ravi Dubey’s wife Sargun Mehta Having an Affair With Jaani?)

छोट्या पडद्यावर नाव कमावल्यानंतर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्रीचा एक प्रसिद्ध चेहरा बनलेल्या टीव्हीच्या सुंदर अभिनेत्रींमध्ये सरगुन…

November 20, 2024

२९ वर्षांचा संसार मोडला, ए आर रहमान आणि सायरा बानू यांचा घटस्फोट (AR Rahman, Wife Saira Announce Separation After 29 Years Of Marriage Due To Emotional Strain)

ऑस्कर पुरस्कार विजेते संगीतकार ए आर रहमान यांच्या वैयक्तिक आयुष्यातून एक धक्कादायक बातमी समोर येत…

November 20, 2024

Romance The Night

kinky and raw sex may be good to ignite the carnal fire between two individuals,…

November 20, 2024
© Merisaheli