Entertainment

ट्रोलर्स को मीरा राजपूत ने दिया करारा जवाब (Mira Rajput Breaks Silence On Being Trolled)

कुछ दिनों पहले शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत को उनके पहले ऐड के लिए ट्रोल किया गया. असल में  मिसेज कपूर ने एंटी एजिंग ब्यूटी प्रोडक्ट का विज्ञापन किया, जबकि उनकी उम्र 23 वर्ष है. इसी बात को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल किया. लेकिन लगता है कि इन कमेंट्स का मीरा राजपूत पर कोई फर्क नहीं पड़ा. एक वेबसाइट से बात करते हुए मीरा राजपूत ने ट्रोलिंग पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा, ” इंटरनेट ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो हर किसी को उपलब्ध है. लोग जैसा महसूस करते हैं, वे कह सकते हैं, आख़िरकार सबको अपनी बात कहने का हक़ है. सभी की अपनी राय है. ज़रूरी नहीं है कि मैं जो करूं, वो सभी को पसंद आए. मैं हमेशा अपने दिल की सुनती हूं और वही करती हूं जो मुझे पसंद है.

मीरा ने आगे बात करते हुए कहा कि ऐसा नहीं है कि पहली बार मेरी आलोचना की जा रही है. यह मेरे लिए नया नहीं है. आजकल तो हर बात पर आलोचना की जाती है. इंटरनेट ऐसा ही है. कुछ हद तक यह ग़लत भी है. आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले मीरा के देवर ईशान खट्टर ने भी इसी मुद्दे पर मीरा का सर्पोट किया था. इस बारे में पूछे जाने पर ईशान ने कहा था,”इंटरनेट पर ऐसे बहुत से लोग हैं, जो ज़रूरत से ज़्यादा जगमेंटल हैं. लेकिन मैं यह भी कहना चाहूंगा कि हर किसी को अपना मत रखने का अधिकार है. मेरे लिए यही ज़रूरी है कि आप आर्टिस्ट और इंसान के रूप में आगे बढ़ते रहो. नकारात्मकता ऐसा करने से रोकती है. इसलिए मैं इन चीज़ों से ख़ुद को दूर रखता हूं. ”

ये भी पढ़ेंः Birthday Special: कुछ ऐसी है गौतम रोडे और पंखुड़ी अवस्थी की लव स्टोरी (Happy Birthday Gautam Rode)

Shilpi Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025
© Merisaheli