Categories: FILMEntertainment

मॉमी मीरा राजपूत ने शेयर की बेटी मीशा के साथ क्यूट Pic, आप भी देखें (Mira Rajput Shares cute pic with Daughter Meesha)

शाहिद कपूर और उनकी वाइफ़ मीरा राजपूत की बेटी मीशा कपूर 2 साल की हो चुकी हैं और 23 साल की मीरा दोबारा मां बनने…

शाहिद कपूर और उनकी वाइफ़ मीरा राजपूत की बेटी मीशा कपूर 2 साल की हो चुकी हैं और 23 साल की मीरा दोबारा मां बनने वाली हैं. ऐसी हालत में शाहिद अपनी पत्नी मीरा का ख़ास ख़्याल भी रख रहे हैं. बता दें कि कुछ समय पहले ही शाहिद और मीरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करके फैंस को यह गुड न्यूज़ दी थी कि जल्द ही मीशा बड़ी बहन बनने वाली हैं. इस न्यूज़ के बाद मीरा और शाहिद के फैंस उन्हें बधाइयां देने लगे. दोनों समय-समय पर मीशा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. अब मॉमी मीरा राजपूत ने बेटी मीशा की साथ एक क्यूट तस्वीर शेयर की है.

आप भी देखें शाहिद और मीरा की लाड़ली बेटी मीशा की कुछ क्यूट तस्वीरें- 

यह भी पढ़ें: Dhadak Trailer: धड़क का ट्रेलर हुआ रिलीज़, दिखी ईशान और जाह्नवी की ज़बरदस्त केमेस्ट्री

 

 

 

 

 

 

 

Share
Published by
Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

© Merisaheli