शाहिद कपूर और उनकी वाइफ़ मीरा राजपूत की बेटी मीशा कपूर 2 साल की हो चुकी हैं और 23 साल की मीरा दोबारा मां बनने वाली हैं. ऐसी हालत में शाहिद अपनी पत्नी मीरा का ख़ास ख़्याल भी रख रहे हैं. बता दें कि कुछ समय पहले ही शाहिद और मीरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करके फैंस को यह गुड न्यूज़ दी थी कि जल्द ही मीशा बड़ी बहन बनने वाली हैं. इस न्यूज़ के बाद मीरा और शाहिद के फैंस उन्हें बधाइयां देने लगे. दोनों समय-समय पर मीशा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. अब मॉमी मीरा राजपूत ने बेटी मीशा की साथ एक क्यूट तस्वीर शेयर की है.
आप भी देखें शाहिद और मीरा की लाड़ली बेटी मीशा की कुछ क्यूट तस्वीरें-
यह भी पढ़ें: Dhadak Trailer: धड़क का ट्रेलर हुआ रिलीज़, दिखी ईशान और जाह्नवी की ज़बरदस्त केमेस्ट्री
सलमान खानचा 'सिकंदर' हा चित्रपट निर्मात्यांच्या आणि स्वतः भाईजानच्या अपेक्षांवर खरा उतरला नाही. चित्रपटाचा खर्च…
राजीव सेनपासून घटस्फोट घेतल्यानंतर, सुष्मिता सेनची वहिनी चारू असोपाने मुंबईला निरोप दिला आहे. आर्थिक संकटामुळे,…
ॲक्शन चित्रपटाची क्रेझ साउथ चित्रपटांसोबतच बॉलिवूड मध्येही असते. आता ती मराठी चित्रपटात पाहायला मिळेल. “मिशन…
समर में चिलचिलाती धूप और बढ़ती गर्मी की वजह से स्वास्थ्य बिगड़ने में ज़्यादा देर…
बॉलिवूडच्या इतिहासातील एक अजरामर प्रेमकथा ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ (DDLJ) आता अधिक खास बनली आहे.…
सलमान खान (Salman Khan) की मूवी ‘सिकंदर’ (Sikandar) मेकर्स और खुद भाईजान के उम्मीदों पर…