Close

Dhadak Trailer: धड़क का ट्रेलर हुआ रिलीज़, दिखी ईशान और जाह्नवी की ज़बरदस्त केमेस्ट्री (Jhanvi Kapoor’s Debut Film Dhadak Trailer released)

दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) की डेब्यू फिल्म 'धड़क' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. डायरेक्टर शशांक खेतान की इस फिल्म के ट्रेलर में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की ज़बरदस्त केमेस्ट्री दिखाई दे रही है. यह फिल्म अगले महीने 20 जुलाई को रिलीज़ होगी. फिल्म के इस ट्रेलर में  दो प्यार करने वालों का ख़तरनाक अंजाम दिखाया गया है. इसमें ईशान और जाह्नवी दोनों देसी लुक में नज़र आ रहे हैं. Dhadak Trailer, धड़क का ट्रेलर   बता दें कि ट्रेलर रिलीज़ से पहले अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर जाह्नवी के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया और ट्रेलर रिलीज़ को लेकर अर्जुन ने जाह्नवी को शुभकामनाएं भी दी. आप भी देखिए जाह्नवी और ईशान की फिल्म 'धड़क' का यह दमदार ट्रेलर... https://www.youtube.com/watch?time_continue=6&v=TIE92mUvSsw यह भी पढ़ें: जाह्नवी के लिए अर्जुन कपूर ने लिखा यह इमोशनल पोस्ट, वजह है बेहद ख़ास    

Share this article