Entertainment

मीरा राजपूत ने देवर ईशान खट्टर को बांधी राखी, देवर को करती हैं छोटे भाई जैसा प्यार, देवर-भाभी की बॉन्डिंग पर अब फैंस लुटा रहे हैं प्यार (Mira Rajput Ties Rakhi To Brother-In-Law Ishaan Khatter on Raksha Bandhan, Shahid Kapoor’s Wife Shares Special Bond With His Family)

मीरा राजपूत (Mira Rajput) भले ही शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की वाइफ हैं, लेकिन उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है, अपना अलग फैन बेस बनाया है. मीरा शाहिद कपूर की पूरी फैमिली के काफी क्लोज हैं और सभी से बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. चाहे कोई फेस्टिवल हो या कोई और मौका, वो ससुराल वालों के साथ ही हर जश्न मनाती हैं. 

मीरा सोशल मीडिया पर भी खासी एक्टिव रहती हैं और अपनी लाइफ से जुड़ी हर अपडेट शेयर करती हैं. अब उन्होंने राखी सेलिब्रेशन की कुछ बेहद प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो अपने भाई नहीं, बल्कि देवर ईशान खट्टर (Ishan Khattar) को राखी बांधती नजर आ रही हैं. उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.  

मीरा देवर ईशान खट्टर ले साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं. उनकी ये बॉन्डिंग अक्सर सोशल मीडिया पर दिखाई दे जाती है. देवर भाभी की ये जोड़ी कई बार इंस्टाग्राम पर रील्स शेयर करती है, तो कभी बर्थडे पोस्ट. मीरा ईशान को देवर नहीं, बल्कि छोटे भाई की तरह प्यार करती हैं. यही वजह है कि मीरा ने राखी पर उन्हें राखी बांधी (Mira Rajput Ties Rakhi To Brother-In-Law Ishaan Khatter) और इसकी बेहद प्यारी तस्वीर भी शेयर की है. 

मीरा ने राखी सेलिब्रेशन की कई और तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें शाहिद कपूर की पूरी फैमिली एक साथ नजर आ रही है जिसे देख लग रहा है कि सभी ने एक साथ मिलकर धूमधाम से राखी सेलिब्रेट की. इन तस्वीरों में मीरा के साथ शाहिद कपूर, पंकज कपूर, सुप्रिया पाठक, सनाह कपूर और ईशान खट्टर भी नजर आ रहे हैं. सभी एक साथ कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं.

इसके अलावा एक फोटो में मीरा ने अपने बच्चों के राखी सेलिब्रेशन की भी झलक दिखाई. जिसमें उनकी बेटी मीशा अपने छोटे भाई जैन को राखी बांधती नजर आ रही हैं. 

मीरा राजपूत की ये तस्वीरें फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इस फोटो पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं और ससुराल वालों के साथ वो जिस तरह का बॉन्ड शेयर करती हैं, उसकी खूब तारीफ कर रहे हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

‘वामा – लढाई सन्मानाची’ कैलाश खेर यांनी महिला सक्षमीकरणासाठी गायले शक्तिशाली गाणे (Kailash Kher Sang A Song Of Women Empowerment For Forthcoming Marathi Film ” Wama-Ladhai Sanmanachi”)

जग आंतरराष्ट्रीय महिला दिन साजरा करत असताना, आगामी मराठी चित्रपट महिलांची ताकद, लवचिकता आणि समानतेसाठीच्या…

March 10, 2025

 “झामल झामल” गाण्यात दर्शवली व-हाडी भाषेची गुलाबी गोडी ! ( New Marathi Song Zamal Zamal Release )

महाराष्ट्रातील प्रत्येक प्रांतात एक बोली भाषा बोलली जाते. महाराष्ट्राच्या विदर्भात बोलली जाणारी वऱ्हाडी ही मराठीची अत्यंत महत्त्वाची…

March 10, 2025

पहला अफेयर- सुरों भरी शाम के नगमे… (Love Story- Suron Bhari Sham Ke Nagme…)

मैं तो सच में मदहोश हो गई. गाने के हर लफ़्ज़ के साथ जैसे एक…

March 10, 2025
© Merisaheli