Entertainment

लापता होने के 25 दिन बाद घर वापस लौटे ‘तारक मेहता’ के सोढ़ी, गुरुचरण सिंह के गायब होने की वजह जानकर उड़ जाएंगे होश (Missing Taarak Mehta Fame Actor Gurucharan Singh Return Home After 25 Days of, You Will Be Shocked to Know The Reason)

घर से लापता होने के करीब 25 दिन बाद आखिरकार ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) के रोशन सिंह सोढ़ी (Roshan Singh Sodhi) यानी गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) घर वापस लौट आए हैं. लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘तारक मेहता’ में रोशन सिंह सोढ़ी के किरदार को निभाकर घर-घर में लोकप्रिय होने वाले गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल से लापता थे, जो शुक्रवार को खुद ही वापस घर लौट आए हैं. उनके लापता होने पर परिवार वालों ने दिल्ली में उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. ऐसे में उनके घर वापस लौटने के बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ की, जिसमें एक्टर ने खुलासा करते हुए बताया कि आखिर वो इतने दिन तक गायब क्यों थे?

पूछताछ के दौरान एक्टर ने अपने गायब होने की वजह बताते हुए कहा कि वो  दुनियादारी छोड़कर धार्मिक यात्रा पर गए थे. इन 25 दिनों में वो कभी अमृतसर तो कभी लुधियाना में रहे. खबरों की मानें तो इन दिनों वो कई गुरुद्वारों में रुके, लेकिन फिर उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि उन्हें अब घर लौट जाना चाहिए, तब उन्होंने घर वापस जाने का फैसला किया. यह भी पढ़ें: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के रोशन सिंह सोढी उर्फ गुरुचरण सिंह लापता होने से पहले करने वाले थे शादी, आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे एक्टर (‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ Roshan Singh Sodhi Aka Gurucharan Singh Was To Marry Before He Went Missing)

आपको बता दें कि गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल को दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हुए थे. उन्हें दिल्ली से मुंबई के लिए फ्लाइट पकड़नी थी, पर वो फ्लाइट में नहीं चढ़े और लापता हो गए. हालांकि उनका फोन नंबर 24 अप्रैल तक सक्रिय था, जिसके जरिए कई लेनदेन किए गए थे. उस दौरान उन्होंने 14 हज़ार रुपए का ट्रांजेक्शन भी किया था.

जिस दिन वो लापता हुए थे, उस दिन के सीसीटीवी फुटेज में एक्टर को अपनी पीठ पर एक बैग लेकर चलते हुए देखा गया. उनके पिता हरजीत सिंह ने 26 अप्रैल को अपने बेटे की गुमशुदगी की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस ने आईपीसी की धारा 365 के तहत एफआईआर दर्ज की थी. जांच के दौरान एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि एक्टर की माली हालत ठीक नहीं थी और वो आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे. यह भी पढ़ें: क्या ‘तारक मेहता के उल्टा चश्मा’ के रोशन सिंह सोढ़ी उर्फ गुरुचरण सिंह ने खुद रची थी अपने गायब होने की साजिश? (Did Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Actor Roshan Singh Sodhi urf Gurucharan Singh Plan His Own ,’Disappearance’?)

गौरतलब है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक्टर की आखिरी लोकेशन दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के डाबड़ी में पता चला था, जहां वह आईजीआई हवाई अड्डे के पास किराए की ई-रिक्शा में पहुंचे थे. पुलिस की जांच के दौरान यह भी पता चला कि एक्टर की जल्द ही शादी होने वाली थी, लेकिन इस बीच वो आर्थिक तंगी से भी गुजर रहे थे, पर अब वो घर वापस लौट आए हैं और अपने गायब होने की वजह बताते हुए उन्होंने यही कहा कि वो धार्मिक यात्रा पर थे.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी- बचपन जैसी बारिश (Short Story- Bachpan Jaisi Barish)

''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा‌ है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…

July 7, 2025

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025
© Merisaheli