Others

चंद्रयान 2- भावुक हो मोदीजी ने इसरो चीफ के. सीवन को गले लगाकर हौसलाअफ़जाई की… (Modiji Hugs Heartbroken Isro Chief After India Loses Contact With Chandrayaan-2 Moon Lander)

चंद्रयान 2 (Chandrayaan 2) का भले ही चांद के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने से पहले इसरो (ISRO) से संपर्क टूट गया, लेकिन वो सभी देशवासियों को आपस में जोड़ गया. हर किसी ने इसरो टीम के सालों की कड़ी मेहनत-लगन और संघर्ष की प्रशंसा की और उनका हौसला बढ़ाया. भारत के प्रधानमंत्री (Prime Minister) श्री नरेंद्र मोदीजी (Shri Narendra Modiji) कल रात से ही इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने के लिए बैंगलुरू के इसरो सेंटर (ISRO Center) में मौजूद रहे.

चंद्रयान 2 से मात्र 2.1 कि.मी. की दूरी पर संपर्क न हो पाने पर सभी काफ़ी निराश हो गए थे. इस पर मोदीजी ने इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) के चीफ कैलाशवादिवू सीवन और उनकी पूरी टीम का हौसला बढ़ाया. सीवनजी की पीठ थपथपाते हुए उनके प्रयासों की सराहना की.

सफल हैं, पर और कामयाब होना अभी बाकी है…

मोदीजी ने सभी का हिम्मत बढ़ाते हुए यह भी कहा कि हार-जीत तो होती रहती है, पर सबसे बड़ी बात होती कुछ कर ग़ुजरने का हौसला. उतार-चढ़ाव तो ज़िंदगी का हिस्सा है, पर इससे निराश नहीं होना चाहिए और सतत कोशिश करते रहना चाहिए और आगे बढ़ते रहना चाहिए.

नेता, अभिनेता, खिलाड़ी और आम जनता सभी ने भारतीय वैज्ञानिकों की तारीफ़ की और उनकी हौसलाअफ़जाई की. एक्टर अनुपम खेर ने मोदीजी के इसरो चीफ के. सीवन को गले लगाते और हिम्मत बंधाते हुए फोटो शेयर की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी, इसरो में दिया गया आपका भाषण अब तक का आपका सबसे प्रेरणादायी भाषणों में से एक है. इसरो चीफ के. सीवन के प्रति आपका प्यार-स्नेह व भावपूर्ण यह दृश्य सालों तक हर भारतीय के दिलों में यादगार रहेगा. आप अक्सर अपने प्रोत्साहन से हमें सुरक्षित महसूस कराते हैं. धन्यवाद!..

वाकई अनुपम खेर का यह संदेश हर भारतीय के दिल के उद्गार हैं. इसी तरह कई फिल्मी कलाकारों ने हौसला बढ़ाते हुए संदेश भेजे हैं.

देखें तस्वीरें…

मेरी सहेली की तरफ़ से भी भारतीय वैज्ञानिकों के जज़्बे, मेहनत-लगन और हौसले को सलाम!

इसरो टीम आप सभी याद रखें कि हम होंगे कामयाब एक दिन…

यह भी पढ़ेमूवी रिव्यूः छिछोरे, मनोरंजन के साथ-साथ संदेश भी (Movie Review Of Chhichhore)

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

बीमारियों से दिलाएंगी छुटकारा अदरक की ये इफेक्टिव होम रेमेडीज़ (11 Surprising Health Benefits Of Ginger)

यूं तो अदरक हमारे रोज़मर्रा के खानपान में शामिल ही रहता है, फिर वो सुबह…

April 16, 2024

लहान मुलांना धाडस आणि जिद्दीचं बाळकडू देणाऱ्या ॲनिमेटेड ‘बुनी बियर्स’ चित्रपटाचे पोस्टर लॉंच! (The Poster Launch Of The Animated Movie ‘Bunny Bears’, Which Gives Courage And Stubbornness To Children!)

कोवळ्या वयात असणाऱ्या मुलांच्या अंगी चांगल्या संस्कारांची जर पेरणी झाली, तर मुलं मोठी होऊन नक्कीच…

April 16, 2024

‘कौन बनेगा करोडपती’च्या १६ व्या सीझनची घोषणा, अमिताभ बच्चनचा प्रोमो व्हायरल ( Kaun Banega Crorepati 16 Promo Registration Begins Amitabh Bachchan Announces It)

'कौन बनेगा करोडपती'च्या चाहत्यांसाठी एक आनंदाची बातमी आहे. अमिताभ बच्चन लवकरच त्यांच्या शोच्या 16व्या सीझनसह…

April 16, 2024
© Merisaheli