Entertainment

प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद पहली एयरपोर्ट पर नजर आईं मॉम-टू-बी अथिया शेट्टी, दुपट्टे से छुपाया अपना बेबी बंप (Mom-to-be Athiya Shetty Was Seen at Airport for First Time After Pregnancy Announcement, Hide Her Baby Bump With a Dupatta)

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) जल्द ही नाना बनने वाले हैं, क्योंकि उनकी लाड़ली बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) प्रेग्नेंट हैं. दरअसल, अथिया शेट्टी और केएल राहुल (KL Rahul) ने हाल ही में प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. प्रेग्नेंसी की घोषणा करने के बाद पहली बार अथिया शेट्टी को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. अथिया शेट्टी सुबह एयरपोर्ट पर काफी सादगी भरे अंदाज में नजर आईं. उन्होंने कॉटन का सूट पहना हुआ था और मैचिंग दुपट्टा लिया हुआ था, लेकिन कैमरे को देखकर अथिया अपने बेबी बंप को दुपट्टे से छुपाने लगी. एयरपोर्ट से अथिया का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अथिया ने प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज शेयर करते हुए बताया था कि वह 2025 में मां बनने वाली हैं. प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज शेयर करने के बाद पहली बार एक्ट्रेस सूट पहने हुए सादगी भरे अंदाज नजर आईं और जब पपाराजी ने उन्हें अपने कैमरे में कैद करने की कोशिश की तो वो अपने बेबी बंप को कवर करती दिखीं. यह भी पढ़ें: नाना बननेवाले हैं सुनील शेट्टी, शादी के तीन साल बाद प्रेग्नेंट हैं बेटी अथिया शेट्टी, दामाद के एल राहुल ने अनाउंस की प्रेग्नेंसी (KL Rahul and wife Athiya announced their pregnancy, baby to arrive in 2025, Suniel Shetty to become grand father) 

बता दें कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने 2023 में शादी की थी, शादी के डेढ़ साल बाद अथिया मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस ने अपने पति केएल राहुल के साथ एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज फैन्स के साथ शेयर की थी. पोस्ट में लिखा था- ‘हमारी खूबसूरत सी ब्लेसिंग जल्द ही आनेवाली है.’ इसके साथ कपल ने पोस्ट में छोटे बच्चे के नन्हे पैरों की इमोजी लगाकर आगे 2025 लिखा था.

बता दें कि एयरपोर्ट पर पहले सुनील शेट्टी नजर आएं फिर अथिया शेट्टी एयरपोर्ट पर लाइन में खड़ी दिखाई दीं. जहां एक्ट्रेस दुपट्टे से अपने बेबी बंप को छुपाती नजर आईं. इतना ही नहीं पैप्स से बचने के लिए उन्होंने अपना चेहरा भी फेर लिया. हालांकि एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर देखकर फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और लोग इस वीडियो को देखने के बाद कयास लगा रहे हैं कि वो अपने पति केएल राहुल से मिलने जा रही हैं.

अथिया के वायरल हो रहे वीडियो को देखकर एक यूजर ने लिखा है- ‘अरे वाह, ये आम इंसानों की तरह लाइन में इंतजार कर रही है.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- ‘कितने अच्छे से ये घूमी कि पैप्स इसके बेबी बंप की फोटो न ले सकें.’ कई लोगों ने प्रेग्नेंसी में ऐसे लाइन में खड़े रहने के लिए एक्ट्रेस की तारीफ भी की है. यह भी पढ़ें: अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने सेलिब्रेट की अपनी शादी की फर्स्ट एनिवर्सरी, कपल ने एंजॉय किया कैंडल लाइट, देखें ड्रीमी तस्वीरें (Athiya Shetty K L Rahuls First Wedding Anniversary Celebration, Inside Pics)

गौरतलब है कि अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए अथिया शेट्टी ने भी एक्टिंग में अपना करियर बनने का फैसला किया और उन्होंने साल 2015 में फिल्म ‘हीरो’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया, लेकिन यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी न उतर सकी. इसके बाद उन्होंने कुछ और फिल्में भी कीं, पर वो दर्शकों का दिल नहीं जीत सकीं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli