बिपाशा बसु (Bipasha Basu) जल्द ही मम्मी (mom to be) बनने वाली हैं लेकिन इन सनके बीच भी उनका स्टाइल (style) और हॉटनेस (hotness) रुकने…
बिपाशा बसु (Bipasha Basu) जल्द ही मम्मी (mom to be) बनने वाली हैं लेकिन इन सनके बीच भी उनका स्टाइल (style) और हॉटनेस (hotness) रुकने का नाम नहीं ले रहा. एक्ट्रेस को हाल ही में मुंबई के बांद्रा में एक बेबी स्टोर के बाहर स्पॉट किया गया. बिप्स ने ऑरेंज प्रिंटेड काफ़्तान ड्रेस पहना हुआ था उनके बाल खुले थे और पैरों में हाई पेंसिल हील्स थी.
बिपाशा जैसे ही बाहर दिखीं पैपराज़ी उनके पिक्चर्स क्लिक करने लगे और बिप्स ने भी उनको पोज़ दिए. इसी बीच एक छोटा सा बच्चा भी अपनी फ़ेवरेट स्टार को देख दौड़कर उनके पास चला आया. बिपाशा ने उसके साथ भी मुस्कुराते हुए पैप्स को जमकर पोज़ दिए. बिपाशा अपने होनेवाले बेबी के लिए शॉपिंग पर निकली थीं और वो काफ़ी स्टाइलिश लग रही थीं.
यहां देखें वीडयो https://www.instagram.com/reel/CjcmGt2Drsh/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
इस बीच एक्ट्रेस अपना बेबी बंप भी फ़्लॉन्ट किया और वो वाक़ई बेहद खूबसूरत और स्टनिंग लग रही थीं. लेकिन इसी बीच फैंस का ध्यान उनके हाई हील्स पर गया और वो लगातार कमेंट कर रहे हैं कि प्रेग्नेंसी में हाई हील्स?
यूज़र्स बिपाशा को सलाह दे रहे हैं कि प्रेग्नेंसी में हाई हील्स अवॉइड करो बेबी… अन्य यूज़र्स भी यही कह रहे हैं कि आख़िर हाई हील्स पहनने की इतनी क्या ज़रूरत है, ये प्रेग्नेंसी में सेफ़ नहीं. एक यूज़र ने लिखा कि ये लोग प्रेग्नेंसी में भी हाई हील्स कैसे कैरी कर लेते हैं?
टीवी के राम-सीता गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबीना बनर्जी (Debina Bonnerjee) के लिए साल…
हूं बूंद या बदली या चाहे पतंग आसमान तुम बनो हूं ग़ज़ल या कविता या…
लगता है कि बीते काफी समय से राखी सावंत के सितारे कुछ ठीक नहीं चल…
उस दिन देर रात जब मैं शादी से लौट रही थी, मुझे यही लग रहा…
बॉलीवुड की कामयाब और टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार आलिया भट्ट मां बनने के बाद से…
खुद को फिल्म क्रिटिक, फिल्ममेकर और एक्टर कहने वाले कमाल आर खान (Kamal R Khan)…