Categories: TVEntertainment

बिग बॉस 16: फैन्स को पसंद आ रहा है निमृत कौर अहलूवालिया का गेम, जानिए ‘छोटी सरदारनी’ फेम से जुड़ी खास बातें (Bigg Boss 16: Fans are Liking Nimrit Kaur Ahluwalia’s game, know Interesting Things About ‘Choti Sarrdaarni’ Fame)

टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ का आगाज़ हो चुका है. बिग बॉस के इस नए सीज़न में छोटे पर्दे से लेकर राजनीति जगत के कई जानमाने चेहरे कंटेस्टेंट्स के तौर पर शामिल हुए हैं. इस सीज़न में ‘छोटी सरदारनी’ फेम निमृत कौर अहलूवालिया भी नज़र आ रही हैं. निमृत कौर अहलूवालिया पहले ही दिन से अपने गेम के ज़रिए लोगों को इंप्रेस करती हुई दिखाई दे रही हैं. ‘छोटी सरदारनी’ में अपने दमदार किरदार की बदौलत घर-घर में पॉपुलर होने वाली निमृत कौर अहलूवालिया के बारे में हर छोटी-बड़ी बात फैन्स जानने को बेताब रहते हैं. आइए जानते हैं निमृत से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

निमृत कौर के एजुकेशन की बात करें तो एक्ट्रेस ने दिल्ली से अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी की है. इसके बाद एक्ट्रेस ने लॉ की डिग्री भी हासिल की. लॉ करने के बाद इस फील्ड में करियर न बनाकर निमृत ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा, फिर साल 2018 में उन्होंने ‘फेमिना मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट’ में भी हिस्सा लिया, जिसमें वो टॉप 12 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही थीं. यह भी पढ़ें: कॉमेडी के अलावा ये साइड बिजनेस भी करती हैं भारती सिंह, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Apart From Comedy , Bharti Singh Also Does This Side Business, You Will Be Stunned To Know)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बताया जाता है कि कॉलेज के दिनों में निमृत कौर अहलूवालिया का वज़न काफी ज्यादा हुआ करता था. ज्यादा वज़न होने के चलते लोग उनका मज़ाक उड़ाते थे और उन्हें बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ता था. लोगों के कमेंट से निमृत का एक बार ब्रेन बर्नआउट भी हो चुका है. हालांकि बाद में उन्होंने अपनी इस समस्या पर काम किया.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, निमृत एक ऐसी बीमारी से पीड़ित थीं, जिसके कारण इंसान फिज़िकली और इमोशनली दोनों तरह से काफी हद तक थक जाता है. इस बीमारी से पीड़ित इंसान का तनाव इस कदर बढ़ जाता है कि वो कोई काम नहीं कर पाता है. यही वजह है कि निमृत ने कुछ समय के लिए टीवी से ब्रेक ले लिया, ताकि वो अपनी इस बीमारी से निपट सकें.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वैसे तो निमृत काफी समय से टीवी इंडस्ट्री में काम कर रही हैं, लेकिन उन्हें सही मायनों में पहचान टीवी सीरियल ‘छोटी सरदारनी’ से ही मिली है. इसके अलावा निमृत को ‘नॉटी पिंकी की लव स्टोरी’, ‘खतरा खतरा खतरा’ और कई म्यूज़िक वीडियो में भी देखा जा चुका है. फिलहाल एक्ट्रेस बिग बॉस में अपने शानदार गेम से हर किसी का दिल जीतती हुई नज़र आ रही हैं. यह भी पढ़ें: जब उड़ी थी टीना दत्ता की शादी की अफवाह, ‘उतरण’ फेम ने ऐसे दिया था जवाब (When Rumor of Tina Datta Marriage has Cropped up, ‘Uttaran’ Fame Gave This Answer)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बहरहाल, बहुत से लोग इस बात को नहीं जानते हैं कि पंजाबी फिल्म ‘हौसला रख’ के लिए मेकर्स की पहली पसंद शहनाज गिल नहीं, बल्कि निमृत कौर आहलूवालिया थीं. हालांकि किसी वजह से मेकर्स के साथ उनकी बात नहीं बन पाई, जिसके बाद फिल्म में निमृत की जगह शहनाज गिल को ले लिया गया.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

The ugly truth of unnatural sex

Sexual intimacy forms a beautiful part of one’s life. But this beauty can turn into…

April 13, 2025

वरुण धवन- श्रद्धा कपूर के प्रपोज करने पर मैंने उन्हें मना कर दिया था… (Varun Dhawan- Shraddha kapoor Ke prapose karne par maine unhe mana kar diya tha…)

- पूजा हेगड़े के साथ पापा (डेविड धवन) के निर्देशन में बन रही ’है जवानी…

April 12, 2025
© Merisaheli