Entertainment

प्रेग्नेंसी में इशिता दत्ता ने दिखाया बेहद बोल्ड अंदाज़, ब्लैक एंड वाइट बैकलेस गाउन में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कराया ग्लैमरस मैटरनिटी फोटोशूट (Mom-To-Be Ishita Dutta Flaunts Baby Bump In Her Latest Maternity Photoshoot, See Dreamy Pictures And Video)

इशिता दत्ता (Ishita Dutta) और वत्सल सेठ (vatsal Seth) जल्द ही पैरेंट्स (parents) बनने वाले हैं. शादी के छह साल बाद इनके घर नन्हा मेहमान आएगा. इशिता भी अपने प्रेग्नेंसी (pregnancy) फेज को काफ़ी एंजॉय कर रही हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया (social media) पर अपने लेटेस्ट मैटरनिटी फोटोशूट (maternity photo shoot) की पिक्चर्स (pictures) पोस्ट की हैं जो काफ़ी हॉट (hot) और ग्लैमरस (glamorous) हैं.

इशिता ने इन पिक्चर्स में ब्लैक एंड वाइट बैकलेस गाउन पहना हुआ है. कर्ली हेयर और मिनिमल मेकअप में वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें उनके पोज़ काफ़ी हॉट हैं और वो अपना बेबी बंप भी फ़्लॉन्ट करती नज़र आ रही हैं.

इशिता की इनोसेंट स्माइल और प्रेगनेंसी ग्लो उनको और भी खूबसूरत बना रहा है. डार्क काजल और न्यूड लिप कलर के साथ वो काफ़ी खूबसूरत लग रही हैं और यही वजह हैं कि इन पिक्चर्स को काफ़ी पसंद किया जा रहा है.

फ़ैन्स उनके लुक्स से काफ़ी इम्प्रेस्ड हैं, हालांकि कुछ लोग उनको ट्रोल भी कर रहे हैं और कह रहे हैं कि प्रेग्नेंसी में भी इनको चैन नहीं, एक ने लिखा है कि प्रेग्नेंट होते ही ये लोग पगला जाते हैं. लेकिन बावजूद इसके फ़ैन्स एक्ट्रेस पर काफ़ी प्यार लुटा रहे हैं.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/CuL_j5rAVwy/?igshid=NTc4MTIwNjQ2YQ==

कुछ फ़ैन्स तो ये भी कह रहे हैं कि उनको जुड़वां बच्चे होंगे. कई फ़ैन्स उनको ब्यूटीफुल और सबसे खूबसूरत बता रहे हैं.

Geeta Sharma

Recent Posts

Cycle your way to health

If going to the gym and doing the same exercise every day seems too mundane,…

February 12, 2025

कहानी- हौसला… (Short Story- Hausla..)

अन्वी दो पल उसे देखती रही फिर बोली, "मेरी सुंदरता देखकर हर किसी के मन…

February 11, 2025

राशि के अनुसार वैलेंटाइन डे गिफ्ट आइडियाज़ (Valentine’s Day: Here’s what you should gift your partner based on their zodiac sign)

राशि के अनुसार दिए गए गिफ्ट्स न केवल आपके रिश्ते को मजबूत बनातेे हैं, बल्कि…

February 11, 2025

‘ठरलं तर मग’ मालिकेत सायलीला लागणार अर्जुनची उष्टी हळद (Dramatic Turn In Haldi Ceremony Of Arjun And Tanvi In ” Tharle Tar Mag” Serial)

स्टार प्रवाहच्या ठरलं तर मग मालिकेचं कथानक सध्या अतिशय रोमांचक वळणावर येऊन पोहोचलं आहे. पुर्णा…

February 11, 2025
© Merisaheli