Categories: FILMEntertainment

तीसरी बार माँ बनने पर ‘नर्वस’ हैं लीजा हेडन;एक्सपेक्टेड मदर्स के लिए लिखा नोट (Mom-to-be Lisa Haydon ‘nervous’ about another baby coming along;shares pic with son Leo)

एक्ट्रेस लीजा हेडन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. लीजा अक्सर अपने बोल्ड पिक्स सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.लीजा हेडेन तीसरी बार माँ बननेवाली हैं और बड़ी बेबाकी से लीजा अपने बेबी बम्प की तस्वीरें शेयर करती रही हैं. एक ऐसी ही तस्वीर लीजा ने अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर शेयर की है जिसमे लीजा बिकनी में नज़र आ रही हैं और उन्होंने अपने बेटे लियो को गोद में ले रखा है। इसके साथ ही लीजा ने एक्सपेक्टेड मदर्स के लिए काफी भावुक नोट भी लिखा है.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

लीजा ने इन बोल्ड तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा ,’ मदर्स जो आनेवाली बेबी को लेकर थोड़ी नर्वस हैं ,खासकर वह जिनके हाथ में एक है और दूसरा आनेवाला है.. मुझे बेबी के इमोशंस की चिंता होती है…वह कैसे खुद को एक्सप्रेस करेगा जब वह बोलना सीख रहा होगा. बेटे तुम्हे हम हमेशा प्यार करते रहेंगे. ,यह जानते हुए की तुम्हारी बहन 10 हफ़्तों में आ रही है..’

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

लीजा हेडेन ने आगे लिखा ,’महीनों के लॉक डाउन के बाद अब जाकर हांगकांग के बीच खुल चुके हैं. ये बीच पहले से काफी साफ़ और मैजिकल हैं.. अप्रैल का महीना बीच पर जाने के लिए मेरा सबसे पसंदीदा महीना है.. इस महीने में पानी अच्छा होता है..धूप ज्यादा नहीं होती.. और बीच पर भीड़ भी नहीं होती.. यह देखकर अच्छा लग रहा है कि इस साल लियो बीच पर हम सब के साथ है. उसे पानी से बहुत प्यार है उम्मीद है वो जल्द तैरना सीख लेगा.’लीजा के दो बच्चे हैं लीजा तीसरी बार माँ बनने जा रही हैं जिसकी जानकारी उन्होंने खुद एक वीडियो पोस्ट करके दी थी.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

लीजा हेडेन ने साल 2016 में डीनो ललवानी के साथ शादी की थी. साल 2017 में उन्होंने बड़े बेटे जैक और इसके बाद दूसरे बेटे जैक को जन्म दिया था. लीजा अपने परिवार के साथ हांगकांग में ही रहती हैं.भले ही लीजा भारत में न हो लेकिन यहाँ उनके फैंस की कमी नहीं है। लीजा के बोल्ड तस्वीरों के पोस्ट होते ही वे बहुत जल्द वायरल हो जाते हैं. और उनके फैंस इन तस्वीरों पर जमकर कमेंट भी करते हैं.

Neetu Singh

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli