लीज़ा हेडन का नाम आते है सबसे पहले उनका स्टाइल ही याद आता है. पेरफ़ेक्ट फ़िगर और स्टाइलिश अंदाज़ के साथ-साथ उनकी एक्टिंग का जलवा भी हम देख ही चुके हैं. जैसाकि सब जानते हैं कि लीज़ा तीसरी बार मां बनने वाली हैं और ये उनकी आख़री प्रेगनेंसी होगी खुद उन्होंने कहा है. बेबी बंप के साथ उन्होंने स्टाइलिश फोटोशूट कराया और बताया कि आख़िर उन्हें पेरफ़ेक्ट बेबी बंप ड्रेस के लिए तीन प्रेगनेंसी का वक़्त लगा. ये ड्रेस वो अक्सर शाम को बाहर जाते समय पहनना पसंद करती हैं क्योंकि ये है सुपर स्ट्रेची और इतना ही नहीं उन्होंने जितने भी पिक्चर्स पोस्ट किए सब यही जाताते हैं कि उनके जैसा मैटरनिटी वॉर्डरोब किसी और का नहीं…
यक़ीन ना हो तो खुद ही देख लें…
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…