Categories: FILMEntertainment

इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों की हेयर स्टाइल आज भी भूले नहीं होंगे आप (Most Iconic Hairstyles Of Bollywood Actresses)

फिल्मों के गाने, डायलॉग, कपड़े, यहां तक कि हेयर स्टाइल भी मशहूर हो जाती है. बॉलीवुड अभिनेत्रियों के ये हेयर स्टाइल इतने पॉप्युलर हुए थे कि आज भी दर्शक उन्हें भूले नहीं हैं. आइए, हम आपको बॉलीवुड अभिनेत्रियों के कुछ ऐसी हेयर स्टाइल के बारे में देखते ही इन्हें पहचान जाएंगे आप.

अनुष्का शर्मा – फिल्म पीके (Anushka Sharma – Film PK)
सुपरहिट फिल्म पीके में अनुष्का शर्मा ने एक टॉम बॉय लड़की जग्गू का किरदार निभाया था. इस फिल्म में अनुष्का शर्मा की बॉयकट हेयरस्टाइल दर्शकों को बहुत पसंद आई थी. इस हेयरस्टाइल ने अनुष्का शर्मा का पूरा लुक ही बदल दिया था. फिल्म पीके में अनुष्का शर्मा के फंकी लुक और बॉयकट हेयरस्टाइल को दर्शक भूले नहीं हैं.

काजोल – फिल्म कुछ कुछ होता है (Kajol – Film Kuch Kuch Hota Hai)
फिल्म कुछ कुछ होता है में काजोल का अंजली का किरदार भला कौन भूल सकता है. फिल्म कुछ कुछ होता है में दर्शकों को काजोल का स्पोर्टी और बबली लुक बहुत पसंद आया. फिल्म में काजोल के बड़े बाल भी दिखाए गए थे, लेकिन दर्शकों को काजोल का शॉर्ट बॉब हेयर स्टाइल आज भी याद है. काजोल का शॉर्ट बॉब हेयर स्टाइल किसी को भी यंग लुक दे सकता है. यदि आप भी स्पोर्टी और बबली लुक चाहती हैं, तो फिल्म कुछ कुछ होता है में काजोल की शॉर्ट बॉब हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें: ‘जब वी मेट’ फिल्म की ‘गीत’ करीना कपूर के 10 मशहूर डायलॉग में से आपका फेवरेट कौन सा है? (10 Famous Dialogues Of Geet (Kareena Kapoor) From ‘Jab We Met’ Film)

प्रिटी ज़िंटा- फिल्म लक्ष्य (Preity Zinta – Film Lakshya)
लक्ष्य फिल्म को दर्शकों ने बहुत पसंद किया और इस फिल्म में प्रिटी ज़िंटा का लुक भी बहुत अलग और खूबसूरत था. लक्ष्य फिल्म में प्रिटी ज़िंटा ने एक जर्नलिस्ट का किरदार निभाया था और उनके बाल टॉम बॉय जैसे थे. इस फिल्म में प्रिटी ज़िंटा का हेयरस्टाइल बहुत पॉप्युलर हुआ था. प्रिटी ज़िंटा एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपने बालों पर बहुत ज़्यादा एक्सपेरिमेंट्स किए हैं. प्रिटी ज़िंटा की फिल्म दिल चाहता है वाली हेयर स्टाइल आज भी दर्शक भूले नहीं हैं. ये हेयर स्टाइल किसी भी महिला को मिनटों में यंग लुक दे सकती है, यंग लुक के लिए आप भी ये हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं.

इन 10 बॉलीवुड एक्ट्रेस ने पहना सब्यसाची का शादी का जोड़ा, देखें वीडियो:

प्रियंका चोपड़ा – फिल्म दोस्ताना ( Priyanka Chopra – Film Dostana)
फिल्म दोस्ताना में प्रियंका चोपड़ा की एक्टिंग जितनी पसंद की गई, उतना ही उनका लुक भी पसंद किया गया, ख़ासकर प्रियंका चोपड़ा की हेयर स्टाइल. फिल्म दोस्ताना में प्रियंका चोपड़ा की स्टेप कट हेयर स्टाइल के कारण उनके चेहरे पर ग्रेस और कॉन्फिडेंस नज़र आ रहा था. आज की मॉडर्न और कॉनिफडेंट वुमन के लिए ये हेयर स्टाइल बेस्ट चॉइस है.

दीपिका पादुकोण – फिल्म कॉकटेल (Deepika Padukone – Film Cocktail)
फिल्म कॉकटेल में दीपिका पादुकोण की हेयर स्टाइल यंगस्टर्स ने खूब फॉलो की. फिल्म कॉकटेल में दीपिका पादुकोण की बीच वेव्स हेयर स्टाइल उन पर बहुत सूट हो रही थी. फिल्म में उनके बालों को कैरामल शेड से हाईलाइट किया गया था, जिसके कारण उनका लुक और भी ख़ूबसूरत लग रहा था. दीपिका पादुकोण अपने ज़्यादातर फोटो शूट में यही हेयर स्टाइल रखती हैं. शायद दर्शकों की तरह दीपिका पादुकोण को भी उनकी फिल्म कॉकटेल वाली हेयर स्टाइल पसंद है.

यह भी पढ़ें: मिथुन चक्रवर्ती ने जब किशोर कुमार की पत्नी योगिता बाली से की शादी, तो गुस्से में बौखलाए किशोर दा ने की थी ये हरकत (Throwback: When Mithun Chakraborty Married Kishore Kumar’s Wife Yogeeta Bali)

सायरा बानो – फिल्म पड़ोसन (Saira Banu – Film Padosan)
फिल्म पड़ोसन में सायरा बानो की हेयर स्टाइल लोग आज तक भूले नहीं हैं. फिल्म पड़ोसन में सायरा बानो की फ्लिक्स हेयर स्टाइल के कारण उनकी ख़ूबसूरती और भी बढ़ गई. अगर आपका माथा चौड़ा है, तो आप भी फ्लिक्स हेयर स्टाइल से यंग और फ्रेश लुक पा सकती हैं.

Kamla Badoni

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli