Categories: FILMEntertainment

फिल्म समीक्षाः छावा- वीर संभाजी महाराज की वीरता की अद्भुत गाथा… (Movie Review- Chhaava)

रेटिंग: ***

इतिहास के पन्ने तमाम पराक्रमी योद्धाओं से भरे हैं, लेकिन छत्रपति शिवाजी महाराज के सुपुत्र संभाजी राजे की बहादुरी और दहाड़ का कोई सानी नहीं. निर्देशक लक्ष्मण रामचंद्र उतेकर ने ‘छावा’ फिल्म के ज़रिए विक्की कौशल अभिनीत संभाजी की अविस्मरणीय भूमिका को सार्थक किया है.


कह सकते हैं, विक्की कौशल की अब तक की सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस रही है छावा. युद्ध लड़ना हो, भावनात्मक प्रसंग हो या फिर पत्नी येसूबाई के रूप में रश्मिका मंदाना के साथ श्री-सखी श्री से जुड़ा वार्तालाप हो, हर रंग में रंगे दिखाई दिए वे. उनका बख़ूबी साथ दिया रश्मिका मंदाना, आशुतोष राणा, विनीत कुमार सिंह, दिव्या दत्ता, अक्षय खन्ना जैसे मंजे हुए कलाकारों ने.


यह भी पढ़ें: विकी कौशल ने त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी, घाट पर की गंगा आरती, हाथ जोड़कर भक्ति में लीन नजर आए एक्टर, बोले- यहां आकर भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं (Vicky Kaushal visits Prayagraj, takes holy dip at Maha Kumbh, performs Ganga Aarti, Says- Feeling fortunate)


लेखक शिवाजी सावंत के उपन्यास ‘छावा’ पर आधारित है यह फिल्म. म्यूज़िक की बात करें तो ए. आर. रहमान का संगीत उस लेवल का नहीं रहा जिसके के लिए वे मशहूर हैं.
निर्माता दिनेश विजन की इस फिल्म की कहानी को   लेखकों की लंबी टीम ने मिलकर लिखी है, जिसमें ऋषी विरमानी, कौस्तुभ सावरकर, उनमान बंकर, इरशाद कामिल, ओंकार महाजन और लक्ष्मण उतेकर.

फिल्म के कुछ संवाद ज़बर्दस्त हैं, जैसे-
हाथी, घोड़े, तोप, तलवारें फौज तो तेरी सारी है, पर ज़ंजीर में जकड़ा राजा मेरा अब भी सब पे भारी है…
वह अपनी मौत का जश्न मनाकर चला गया और छोड़ गया हमें अपनी ज़िंदगी का मातम मनाने को…

यह भी पढ़ें: प्रतीक बब्बर ने दिवंगत मां स्मिता पाटिल के आशियाने में रचाई शादी, पिता राज बब्बर को नहीं दिया शादी का न्योता, सौतेले भाई आर्य बब्बर ने किया कॉमेंट- कोई बाहरी उन्हें भड़का रहा है (Prateik Babbar ties the knot at late mother Smita Patil’s hom, Did not invite father Raj Babbar in his wedding with Priya Banerjee half brother Arya reacts)


विक्की कौशल के फैंस के लिए अनमोल तोहफ़ा है छावां.

Photo Courtesy: Social Media

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli