निर्देशक श्रीराम राघवन को रहस्य-रोमांच से भरपूर फिल्में बनाने में महारात हासिल है, जो पिछले अंधाधुंध से लेकर अब मेरी क्रिसमस तक बरक़रार है. पहली बार कैटरीना की उम्दा अदाकारी ने सभी को बेहद प्रभावित किया. उस पर साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति की लाजवाब एक्टिंग ने ख़ूब तारी़फें बटोरीं. मेरी क्रिसमस फ्रेडरिक दा के लिखे फ्रेंच नॉवेल ला मोंटे चार्ज की कहानी पर आधारित है.
फिल्म एक रात की कहानी है कैसे मारिया, कैटरीना अपनी बेटी के साथ बाहर घूमने के लिए निकलती है उसकी मुलाक़ात अल्बर्ट, विजय सेतुपति से होती है, जो दुबई रिटर्न आर्किटेक्ट है.
इसी बीच घर में क़त्ल हो जाता है और शक की सुई कई लोगों पर जाती है. फिल्म में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स को हाइलाइट किया गया है.
इसमें कोई दो राय नहीं की निर्माता रमेश तौरानी, संजय राउत राय और केवल गर्ग ने एक रहस्य व रोमांच से भरपूर फिल्म दर्शकों को देने की कोशिश की है, जिसमें वे कामयाब रहे हैं.
फिल्म की कथा-पटकथा पर निर्देशक श्रीराम राघवन, पूजा लढा सुरती, अनुकृति पांडे और अरिजित बिस्वास ने ख़ूब मेहनत की है और सीन दर सीन यह चीज़ दिखती भी है.
कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति के अलावा अन्य सभी कलाकारों ने उत्कृष्ट अभिनय किया है, फिर चाहे वह विनय पाठक, संजय कपूर, टीनू आनंद, प्रतिमा कन्नन, अश्विनी कलसेकर, परी माहेश्वरी शर्मा ही क्यों ना हो.
रोजी के क़िरदार में राधिका आप्टे ने भी अपनी ख़ास उपस्थिति दर्ज़ कराई है.
सवा दो घंटे की यह फिल्म पूरी तरह से बांधे रखती है और सीन दर सीन एक उत्सुकता बनी रहती है कि आगे क्या होगा… हमेशा की तरह श्रीराम राघवन एक बार फिर सस्पेंस-मर्डर मिस्ट्री से भरपूर ख़ास थ्रिलर लेकर आए हैं.
Photo Courtesy: Social Media
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…