Entertainment

फिल्म समीक्षा: सस्पेंस-थ्रिलर ‘मेरी क्रिसमस’ में दिखी कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की दमदार अदाकारी (Movie Review- Merry Christmas)रेटिंग: 3 ***

निर्देशक श्रीराम राघवन को रहस्य-रोमांच से भरपूर फिल्में बनाने में महारात हासिल है, जो पिछले अंधाधुंध से लेकर अब मेरी क्रिसमस तक बरक़रार है. पहली बार कैटरीना की उम्दा अदाकारी ने सभी को बेहद प्रभावित किया. उस पर साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति की लाजवाब एक्टिंग ने ख़ूब तारी़फें बटोरीं. मेरी क्रिसमस फ्रेडरिक दा के लिखे फ्रेंच नॉवेल ला मोंटे चार्ज की कहानी पर आधारित है.


फिल्म एक रात की कहानी है कैसे मारिया, कैटरीना अपनी बेटी के साथ बाहर घूमने के लिए निकलती है उसकी मुलाक़ात अल्बर्ट, विजय सेतुपति से होती है, जो दुबई रिटर्न आर्किटेक्ट है.
इसी बीच घर में क़त्ल हो जाता है और शक की सुई कई लोगों पर जाती है. फिल्म में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स को हाइलाइट किया गया है.

यह भी पढ़ें: शादी से पहले रकुल प्रीत सिंह ने जैकी भगनानी संग किए राम मंदिर प्रतिमूर्ति रथ के दर्शन, भक्ति में लीन दिखा कपल, कहा- मंत्रमुग्ध, शांतिपूर्ण, दिव्य…जयश्रीराम! जल्द ही गोवा में लेंगे सात फेरे… (‘Mesmerised With The Ram Mandir Replica Rath…’  Jackky Bhagnani-Rakul Preet Singh Offer Prayers At Ram Mandir Replica Amid Wedding Reports)

इसमें कोई दो राय नहीं की निर्माता रमेश तौरानी, संजय राउत राय और केवल गर्ग ने एक रहस्य व रोमांच से भरपूर फिल्म दर्शकों को देने की कोशिश की है, जिसमें वे कामयाब रहे हैं.
फिल्म की कथा-पटकथा पर निर्देशक श्रीराम राघवन, पूजा लढा सुरती, अनुकृति पांडे और अरिजित बिस्वास ने ख़ूब मेहनत की है और सीन दर सीन यह चीज़ दिखती भी है.


कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति के अलावा अन्य सभी कलाकारों ने उत्कृष्ट अभिनय किया है, फिर चाहे वह विनय पाठक, संजय कपूर, टीनू आनंद, प्रतिमा कन्नन,  अश्‍विनी कलसेकर, परी माहेश्‍वरी शर्मा ही क्यों ना हो.
रोजी के क़िरदार में राधिका आप्टे ने भी अपनी ख़ास उपस्थिति दर्ज़ कराई है.


यह भी पढ़ें: NMACC में होगा इरा खान-नूपुर शिखरे की शादी का रिसेप्शन, शामिल होंगे 2500 मेहमान, 9 अलग-अलग तरह के होंगे व्यंजन (Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding Reception In NMACC)

सवा दो घंटे की यह फिल्म पूरी तरह से बांधे रखती है और सीन दर सीन एक उत्सुकता बनी रहती है कि आगे क्या होगा… हमेशा की तरह श्रीराम राघवन एक बार फिर सस्पेंस-मर्डर मिस्ट्री से भरपूर ख़ास थ्रिलर लेकर आए हैं.

Photo Courtesy: Social Media

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Recent Posts

कहानी- दो जोड़ी मुस्कान… (Short Story- Do Jodi Muskan…)

पूनम ठिठक कर उसकी दंतुरित मुस्कान को देखती रही. कल बेवजह खिलौने ख़रीदने का मलाल…

September 8, 2024

तौबा तौबा फेम सिंगरला लाइव्ह कॉन्सर्टमध्ये चपलेचा मार, व्हिडिओ होतोय व्हायरल (Fan Attacks ‘Tauba Tauba’ Singer Karan Aujla With Shoe At Live Concert)

लंडनमध्ये कॉन्सर्ट सुरू असताना एका चाहत्याने पंजाबी गायक करण औजला यांच्यावर बूट फेकून त्यांच्या तोंडावर…

September 8, 2024
© Merisaheli