Categories: FILMEntertainment

फिल्म समीक्षा: ‘मिशन मजनू’ का मिशन कामयाब ना हो सका… (Movie Review: Mission Majnu)

न जाने इस फिल्म का नाम ‘मिशन मजनू’ क्यों रखा गया, यह सोचनेवाली बात है. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लाजवाब परफॉर्मेंस देने में कोई कसर बाकी नहीं रखी, लेकिन कहानी वही पिटी पिटाई सी अनगिनत बाद हमने देखी हुई है. सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद तो इसकी तुलना आलिया भट्ट और विकी कौशल की फिल्म ‘राजी’ से भी होने लगी थी. इस पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी कि किसी अच्छी फिल्म के साथ अगर तुलना होती है, तो अच्छी बात है लेकिन यह एक संयोग ही है कि इस फिल्म की कहानी भी साल 1970 की पाकिस्तान से रिलेटेड है.


यह भी पढ़ें: #Sushant Singh Rajput BIRTH Anniversary: बहन श्वेता सिंह ने शेयर की UNSEEN फोटो, साथ में लिखा दिवंगत एक्टर के लिए भावुक कर देनेवाला नोट (Sister Shweta Singh Posts UNSEEN Picture And Pens An Emotional Note For The Late Actor)

कहानी यूं है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा अमनदीप उर्फ़ तारिक की भूमिका में रॉ भारतीय जासूस संगठन के लिए काम करते हैं. इसी के लिए वे पाकिस्तान में एक दर्जी बनकर वहां पर गुप्त तरीक़े से किए जानेवाले परमाणु परीक्षण की जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश कर रहे होते हैं. इसी बीच उनकी मुलाक़ात नेत्रहीन नसरीन से होती है, जिसकी भूमिका साउथ की रश्मिका मंदाना ने निभाई है. इस पाकिस्तानी बाला पर वे फ़िदा हो जाते हैं, शादी भी कर लेते हैं और पिता बनने वाले हैं. लेकिन इसी बीच अपने जासूस संगठन के साथी कुमुद मिश्रा और शारिब हाशमी के साथ मिलकर उन्हें कई खुफिया बातों का खुलासा करना है. क्या वे इसमें कामयाब हो पाते हैं, यह तो आप फिल्म देखकर ही जान पाएंगे.


मिशन मजनू एक स्पाई थ्रिलर बनाने की कमज़ोर कोशिश रही है. यह अलग बात है कि इसमें सभी कलाकारों ने फिर चाहे वह सिद्धार्थ मल्होत्रा, रश्मिका मंदाना, कुमुद मिश्रा, शारिब हाशमी, जाकिर हुसैन हो या परमीत सेठी, रजत कपूर, अजुर्न बाजवा सब ने अपनी भूमिका के साथ न्याय किया है. लेकिन अगर कहानी कमज़ोर हो, तो बेहतरीन कलाकार भी कितना फिल्म को खींच सकता है. वैसे यह फिल्म पहले थियेटर में रिलीज़ होनेवाली थी मई महीने में. फिर इसकी डेट आगे बढ़ गई कि जून महीने में इसे सिनेमा में दिखाया जाएगा. लेकिन बाद में निर्माता-निर्देशक ने मिलकर निर्णय लिया कि इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जाएगा. निर्देशक शांतनु बागची का डायरेक्शन वह रहस्य और रोमांच पैदा नहीं कर पाता है, जो इस तरह की जासूसी भरी फिल्मों की ज़रूरत होती है.


अक्सर जो फिल्म कमज़ोर रहती है या फिर थोड़ा-सा भी संशय रहता है कि यह फिल्म नहीं चल पाएगी, तो उसे प्रोड्यूसर-डायरेक्टर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दिखाने का फ़ैसला कर लेते हैं और इसी कड़ी में मिशन मजनू भी है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी ‘शेरशाह’ फिल्म में जो दमखम दिखाया था, वही कड़ी को आगे बढ़ाते हैं. उन्होंने यहां पर भी अपनी बेहतरीन अदाकारी से अपने फैंस और दर्शकों का दिल जीता है. अन्य कलाकार भी अपने भूमिकाओं के साथ न्याय करते नज़र आए. गीत-संगीत ठीक-ठाक भर है.


यह भी पढ़ें: आज से शुरू हो रही हैं अथिया- केएल राहुल की शादी की रस्में, जानें वेडिंग वेन्यू, शादी की डेट, प्रीवेडिंग फंक्शन, गेस्ट लिस्ट से जुड़ी तमाम डिटेल्स (Athiya Shetty-KL Rahul wedding ceremonies to start today, From wedding venue, wedding date to pre wedding functions and guest list, know all details here)

मनोज मुंतशिर का लिखा और सोनू निगम का गाया गाना माटी को मां कहते हैं… जुबिन नौटियाल का रब्बा जांदा… कर्णप्रिय हैं. सिनेमैटोग्राफी काबिले-तारीफ़ है. फिर भी अगर लोगों की प्रतिक्रिया की बात करें, तो इसे मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला है. सिद्धार्थ के फैंस के लिए तो लाजवाब फिल्म है, लेकिन काफ़ी दर्शको ने इसे जी भर के क्रिटिसाइज़ भी किया है, ख़ासकर कहानी को लेकर. कह सकते हैं कि वीकेंड में कुछ नया देखने के लिए ना हो, तो इसे देखा जा सकता है.

रेटिंग: 2 **

Photo Courtesy: Instagram

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Recent Posts

अजय-अतुलच्या लाइव्ह कॉन्सर्टमध्ये थिरकल्या नीता अंबानी, ‘झिंगाट’वर केला डान्स, पाहा व्हिडीओ (Nita Ambani Dance On Zingaat In Ajay Atul Live Concert In Nmacc)

मुंबईतील बीकेसी येथे उभारण्यात आलेल्या नीता अंबानी कल्चरल सेंटरला नुकताच एक वर्ष पूर्ण झाले आहे.…

April 15, 2024

जान्हवी कपूरने शेअर केले राधिका मर्चंटच्या ब्रायडल शॉवरचे फोटो, पज्जामा पार्टींत मजा करताना दिसली तरुणाई (Janhvi Kapoor Shares Photos From Radhika Merchant Bridal Shower Party)

सोशल मीडियावर खूप सक्रिय असलेल्या जान्हवी कपूरने पुन्हा एकदा तिच्या चाहत्यांना सोमवारची सकाळची ट्रीट दिली…

April 15, 2024

A Strange Connection

The loneliness does not stop.It begins with the first splash of cold water on my…

April 15, 2024

‘गुलाबी साडी’च्या भरघोस प्रतिसादानंतर संजू राठोडच्या ‘Bride नवरी तुझी’ गाण्याचीही क्रेझ ( Sanju Rathod New Song Bride Tuzi Navari Release )

सध्या सर्वत्र लगीनघाई सुरू असलेली पाहायला मिळत आहे. सर्वत्र लग्नाचे वारे वाहत असतानाच हळदी समारंभात…

April 15, 2024

कहानी- वेल डन नमिता…‌(Short Story- Well Done Namita…)

“कोई अपना हाथ-पैर दान करता है भला, फिर अपना बच्चा अपने जिगर का टुकड़ा. नमिता…

April 15, 2024
© Merisaheli