Entertainment

म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम चक्रवर्ती के स्टूडियो में हुई चोरी, 40 लाख रुपए लेकर भागा चोर (Music Director Pritam Chakraborty 40 Lakh Rupees Stolen From The Office)

बॉलीवुड को सुपर हिट सॉन्ग देने वाले म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम चक्रवर्ती (Music Director Pritam Chakarborty) के स्टूडियो में 40 लाख रुपए की चोरी (Stolen) हो गई है. प्रीतम के मैनेजर ने मुंबई के मलाड पुलिस स्टेशन में इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

पुलिस को दिए बयान में म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम के मैनेजर विनीत छेड़ा ने बताया कि पिछले कुछ दिन पहले काम के सिलसिले में एक आदमी 40 लाख रुपए लेकर प्रीतम के ऑफिस आया था. उस आदमी ने इन रुपयों को विनीत छेड़ा को दिए थे.

बाद में मैनेजर ने इन 40 लाख रुपयों को प्रीतम को दिए. रुपयों को देते उस वक्त प्रीतम और मैनेजर के अलावा एक और शख्स, जिसका नाम आशीष सायल है, वहां पर मौजूद था. ये शख्स प्रीतम के ऑफिस में ही काल करता था.

बाद में मैनेजर प्रीतम के घर कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स पर साइन करने के लिए उनके घर गया. साइन कराने के बाद जन मैनेजर वापस ऑफिस लौटा तो उसने देखा कि रुपयों का बैग वहां से गायब था. मैनेजर ने ऑफिस के लोगों से रुपयों से भरे बैग के बारे में पूछा तो लोगों ने बताया कि रुपयों का बैग आशीष सयाल अपने साथ लेकर गया है.

मैनेजर ने तुरंत आशीष को फोन लगाया लेकिन उसका मोबाइल बंद आ रहा था. मैनेजर ने प्रीतम को इनफॉर्म किया. और फिर मुंबई के मलाड पुलिस स्टेशन में कैसे दर्ज कराया. फिलहाल पुलिस ने मामले दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

‘पीकू’ की दोबारा रिलीज़ पर इमोशनल नोट के साथ दीपिका पादुकोण ने इरफान खान को याद किया… (Deepika Padukone remembers Irrfan Khan with an emotional note on the re-release of ‘Piku’…)

अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, इरफान खान स्टारर फिल्म ‘पीकू’ साल 2015 में आई थी. पिता-पुत्री…

April 19, 2025

कहानी- आसमान साफ़ है (Short Story- Aasman Saaf Hai)

"हमेशा अपने बच्चों की मां बनकर जीने के अलावा नारी को कभी-कभी अपने पति की…

April 19, 2025
© Merisaheli