Entertainment

‘हमको अपने देश का इतिहास जानना चाहिए, ये फिल्म सभी पीढ़ियों को देखनी चाहिए…’ सैम बहादुर देखने के बाद विक्की कौशल के मुरीद हुए सचिन तेंदुलकर, विक्की हुए भावुक, लिखा इमोशनल नोट (‘My Childhood Hero Saw My Film Today…’Vicky Kaushal Pens An Emotional Note As Sachin Tendulkar Watches Sam Bahadur)

विक्की कौशल की सैम बहादुर और रणबीर-बॉबी की एनिमल आजकल चर्चा में हैं. जहां एनिमल को बम्पर ओपनिंग मिली थी वहीं सैम बहादुर को थोड़ा ठंडा रिस्पांस मिला था, लेकिन अब जाकर सैम की कमाई में ज़बर्दस्त उछाल आया है. लोग ही नहीं सेलेब्स भी फ़िल्म की तारीफ़ कर रहे हैं.

बीती रात सचिन तेंदुलकर भी पत्नी अंजलि के साथ सैम बहादुर देखने पहुंचे और उन्होंने मीडिया के साथ-साथ अन्य लोगों से भी फ़िल्म देखने की अपील की. सचिन ने विक्की के परफॉरमेंस की भी खूब तारीफ़ की.

सचिन ने कहा-  ‘बहुत अच्छी फिल्म है. मैं विक्की की एक्टिंग से बहुत प्रभावित हुआ. वाक़ई ऐसा लगा जैसे फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ हमारे सामने हैं. बॉडी लैंग्वेज बेहतरीन और कमाल की थी. यह सभी पीढ़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण फिल्म है. हम सभी को अपने देश का इतिहास जानना चाहिए, इसलिए ये फिल्म सभी पीढ़ियों को देखनी चाहिए मैं यही कहूंगा.

विक्की ने सचिन के साथ पिक्चर पोस्ट कर भावुक नोट लिखा- मेरे बचपन के हीरो ने आज मेरी फिल्म देखी! मैं ठीक हूं !!! आपके काइंड वर्ड्स के लिए धन्यवाद सचिन सर… मैं उन्हें जिंदगीभर याद रखूंगा.

बात सैम बहादुर की करें तो यह फ़िल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान वॉर पर आधारित है जिसमें फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ ने भारतीय सेना का नेतृत्व किया था और बांग्लादेश का निर्माण भी किया था. यह फ़िल्म उनकी लाइफ पर बेस्ड है.

H
Geeta Sharma

Recent Posts

मंगलौर में शिल्पा शेट्टी ने बच्चों के साथ देखा ‘देवा कोला’ शेयर किया वीडियो, बोली- वापस अपनी जड़ों की तरफ (Shilpa Shetty Watches ‘Daiva Kola’ In Mangalore With Kids, Says- Back To My Roots)

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने होम टाउन मंगलौर में अपने दोनों बच्चों विवान- समीक्षा और…

April 29, 2024

आमिरने वयाच्या ४४व्या वर्षी साकारला १८ वर्षांचा रँचो, लोक हसतील अशी होती भिती (Aamir Khan Almost Refused Rajkumar Hirani’s 3 Idiots At Age 44 But Ended Up Doing It Because…)

आमिर खानने थ्री इडियट्‌स या चित्रपटामध्ये १८ वर्षाच्या कॉलेज तरुणाची रँचोची भूमिका साकारली होती. ही…

April 29, 2024

रामायणापूर्वी बी ग्रेड सिनेमात काम करत होत्या दीपिका चिखलिया, प्रेक्षकांमध्ये उमटलेले नाराजीचे सूर (Deepika Chikhalia Act In B grade Movie )

दीपिका चिखलियाचा जन्म २९ एप्रिल १९६५ रोजी मुंबईत झाला. अभिनेत्रीची कारकीर्द खूपच अनोखी ठरली आहे,…

April 29, 2024

फारच फिल्मी आहे महेश मांजरेकर आणि मेधा मांजरेकर यांची लव्हस्टोरी, आई सिनेमाच्या सेटवर झालेली ओळख (Mahesh Manjrekar And Medha Manjrekar Mate On Aai Movie Set, Know Their Filmy Lovestory)

मेधा मांजरेकर यांच्याशी महेश यांनी दुसरे लग्न केले होते. एका सिनेमाच्या सेटवर त्यांनी मेधा यांना…

April 29, 2024
© Merisaheli