FILM

मेरे एक्स-बॉयफ्रेंड्स मुझे समझते थे डोरमैट, अपने पुराने रिश्तों को लेकर छलका देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा का दर्द (My Ex-Boyfriends Used to Consider Me as Doormat, Priyanka Chopra’s Pain Spilled over Her Past Relationships)

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा अपनी वेब सीरीज़ ‘सिटाडेल’ को लेकर कई दिनों से लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. इस वेब सीरीज़ के प्रमोशनल इवेंट्स के दौरान प्रियंका अपनी फैमिली और अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चौंकाने वाले खुलासे करके हर किसी को चौंका दिया. इसी कड़ी में एक बार फिर से देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा ने अपने पास्ट रिलेशनशिप्स को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. पुराने रिश्तों को लेकर अपना दर्द बयां करते हुए प्रियंका ने कहा कि उनके एक्स-बॉयफ्रेंड्स उन्हें एक डोरमैट समझते थे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इसमें कोई दो राय नहीं है कि निक जोनस से शादी करने के बाद से प्रियंका अपनी मैरिड लाइफ के हैप्पी फेज़ को एन्जॉय कर रही हैं. कपल ने साल 2018 में शादी की थी और पिछले साल सरोगेसी के ज़रिए उनकी बेटी मालती मैरी जोनस का जन्म हुआ है. हालांकि निक की पत्नी बनने से पहले प्रियंका का नाम कई एक्टर्स के साथ जुड़ा था और अपने उन्हीं रिश्तों को लेकर एक्ट्रेस ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने खुद को एक डोरमैट की तरह महसूस किया. यह भी पढ़ें: फिल्मों में जब विलेन बनी थीं ये अभिनेत्रियां, खूंखार सीरियल किलर बनकर उड़ाए थे लोगों के होश (When These Actresses Became Villains in Films, They Blew People’s Senses by Becoming Serial Killers)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, ‘कॉल हर डैडी’ पोडकास्ट के हालिया एपिसोड में प्रियंका चोपड़ा से पूछा गया कि क्या रोमांटिक पार्टनर चुनने का उनका कोई पैटर्न है? इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि वो एक के बाद एक कई रिलेशनशिप में रहीं और उन्होंने सभी रिश्तों के बीच खुद को बिल्कुल भी समय नहीं दिया. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने हमेशा उन एक्टर्स को डेट किया, जिनके साथ उन्होंने काम किया या जिनसे सेट पर उनकी मुलाकात हुई.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि वो हमेशा सोचती थीं कि उन्हें इस बात का अंदाज़ा था कि रिलेशनशिप कैसा होना चाहिए और अपनी सोच के मुताबिक वो उसकी तलाश करती रहीं. उन्होंने कहा कि जो लोग उनकी ज़िंदगी में आए, वो उन्हें अपने रिलेशनशिप के आइडिया में फिट करने की कोशिश करती रहीं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

प्रियंका ने अपनी उन गलतियों के बारे में भी बताया, जिन्हें वो अपने पास्ट रिलेशनशिप में अक्सर दोहराती रहीं और वो खुद को एक डोरमैट की तरह समझने लगीं. एक्ट्रेस ने कहा कि गलतियों को दोहराना हमेशा मुझे यह एहसास दिला रहा था कि मुझे केयरटेकर बनने की ज़रूरत है. मुझे हमेशा यह महसूस होता था कि मेरे लिए मेरी जॉब, मेरा काम या मेरी मीटिंग सामने वाले से ज्यादा जरूरी नहीं है. लंबे समय तक ऐसा करके मेरे दिल और दिमाग में यह अहसास खत्म हो गया था कि मैं कभी भी अपने लिए खड़ी नहीं हुई.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आगे उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि मैं मेरे एक्स-बॉफ्रेंड्स के लिए डोरमैट की तरह बन गई थी. मैं ऐसी हो गई थी कि ठीक है, क्योंकि अक्सर यह कहा जाता है कि महिलाओं का काम परिवार को एक साथ जोड़ने का है और जब मर्द घर वापस आ जाए तो उसे सहज महसूस कराना है. यह भी पढ़ें: जब बॉलीवुड की इन खूबसूरत अभिनेत्रियों को होना पड़ा एज शेमिंग का शिकार, किसी को कहा गया आंटी तो किसी को बुड्ढी (When These Beautiful Bollywood Actresses had faced Age Shaming, Some were called Aunty and some were called Old Lady)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बहरहाल, प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्हें अमेजन की वेब सीरीज़ ‘सिटाडेल’ और रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘लव अगेन’ में देखा गया है. इसके अलावा प्रियंका जल्द ही बॉलीवुड की फिल्म में भी अपना जलवा बिखेरती हुई नज़र आएंगी. जी हां, देसीगर्ल जल्द ही फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ में कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ दिखाई देंगी.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए होम रेमेडीज़ (Home remedies to detox the body)

बॉडी डिटॉक्सिफिकेशन का मतलब है कि बॉडी की अंदर से सफाई करना और अंदर जमा…

March 12, 2025

जन्नत आणि फैजूने इन्स्टाग्रामवर एकमेकांना केले अनफॉलो, चाहत्यांच्या या आवडत्या जोडीचे ब्रेकअप झाले की काय? (Jannat Zubair And Faisal Shaikh Break Up? Former Unfollows Mr Faisu On Social Media)

प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री आणि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जन्नत झुबेर आणि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजल खान…

March 12, 2025

कर्नाटकच्या मंदिरात दर्शनाला गेली कतरीना कैफ (Katrina Kaif Spotted Worshiping Karnataka’s Kukke Shree Subramanya Temple)

महाकुंभ २०२५ मध्ये शाही स्नान केल्यानंतर, बॉलिवूड अभिनेत्री कतरिना कैफ अलीकडेच कर्नाटकातील कुक्के श्री सुब्रमण्य…

March 12, 2025

कहानी- रणनीति (Short Story- Ranneeti)

"वो मैं पूछ लूंगा." अपनी जीत पर उछलता सुशांत नीरा के आगे गर्व से इठलाया,…

March 12, 2025

डिजिटल पेमेंट्स अवेअरनेस वीक: डिजिटल पेमेंट्स करण्‍यासाठी व्हिसाच्‍या महत्त्‍वपूर्ण टिप्‍स (Digital Payments Awareness Week: Visa’s important tips for making digital payments)

आज, स्‍टोअरमध्‍ये असो, ऑनलाइन किंवा चालता-फिरता आर्थिक व्‍यवहार करायचा असो #IndiaPaysDigitall ला अधिक प्राधान्‍य दिले…

March 12, 2025
© Merisaheli