TV

‘तीन दिन तक नहीं उतरा था मेरा बुखार’, कास्टिंग काउच को लेकर चारू असोपा ने किया चौंकाने वाला खुलासा (‘My Fever Didn’t Go Down for Three Days’, Charu Asopa Made a Shocking Revelation About Casting Couch)

छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शुमार चारू असोपा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. अपने एक्स-हसबैंड राजीव सेन के साथ झगड़े और फिर तलाक को लेकर सुर्खियों में रह चुकीं चारू को अपनी प्रोफेशनल लाइफ में भी काफी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा है. इन दिनों चारू टीवी सीरियल ‘कैसा है रिश्ता अंजाना सा’ में अपने नेगेटिव किरदार को लेकर काफी चर्चा में हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए बताया कि उन्हें भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा है. कास्टिंग काउच को लेकर चौंकाने वाला खुलासा करते हुए चारू ने बताया कि उनकी ऐसी हालत हो गई थी कि तीन दिनों तक उनका बुखार नहीं उतरा था.

चारू असोपा को ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘देवों के देव महादेव’ और ‘मेरे अंगने में’ जैसे कई पॉपुलर टीवी सीरियल्स में देखा जा चुका है. चारू की मानें तो उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी यह जगह बिना किसी गॉडफादर के अपने दम पर बनाई है. हालांकि यहां तक पहुंचना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था, क्योंकि उन्हें इस सफर में कई कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ा और वो रास्ते में आने वाली तमाम कठिनाइयों का सामना करते हुए आगे बढ़ती रहीं. यह भी पढ़ें: राजीव सेन ने फिर जताई एक्स-वाइफ चारू असोपा के साथ रहने की इच्छा, हाल ही में दोनों का हुआ है तलाक (Rajeev Sen again expressed his desire to be with ex-wife Charu Asopa, Both Got Divorced Recently)

चारू ने इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए बताया कि वो उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण दौर था. उस दौरान वो अपनी मां के साथ मीटिंग और ऑडिशन के लिए जाया करती थीं. एक्ट्रेस की मानें तो उनकी मां ने इंडस्ट्री के बारे में इतना सुना था कि वो उन्हें अकेला नहीं छोड़ना चाहती थीं. चारू ने बताया कि वो मुंबई से नहीं हैं, इसलिए उन्होंने फैसला किया कि कॉन्टैक्ट बनाने के लिए वो एक एक्टिंग स्कूल में शामिल हो जाएंगी.

मुंबई में एक्टिंग स्कूल जॉइन करने के बाद उनकी मां उन्हें वहां छोड़ने और वहां से वापस लेने के लिए जाया करती थीं. एक्ट्रेस ने एक्टिंग स्कूल से तीन महीने तक कोर्स किया और फिर एक्टिंग स्कूल से ही उन्होंने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के लिए ऑडिशन दिया और वो सिलेक्ट हो गईं.

चारू ने कास्टिंग काउच के बारे में बताते हुए कहा कि वो एक बार एक फिल्म की मीटिंग के लिए गई और एक मशहूर प्रोडक्शन हाउस के निर्माता से मिली. एक्ट्रेस ने उनका नाम लिए बगैर ही कहा कि वो एक बहुत बड़े प्रोडक्शन हाउस के बारे में बात कर रही हैं. चारू ने बताया कि कास्टिंग डायरेक्टर ने मेरे सामने कॉन्ट्रैक्ट रखा, फिल्म बहुत बड़ी थी, लेकिन कास्टिंग डायरेक्टर ने उसके बाद जो बात कही उसके बाद मेरा बुखार तीन दिन तक नहीं उतरा.

चारू की मानें तो कास्टिंग डायरेक्टर ने उस वक्त उनसे जो बात कही थी, उसे सुनने के बाद वो बीमार पड़ गईं. एक्ट्रेस ने हाथ जोड़कर उनसे कहा कि वो जो कह रहे हैं, वैसा वो बिल्कुल भी नहीं कर पाएंगी. चारू की बात सुनने के बाद कास्टिंग डायरेक्टर ने कहा कि ठीक है अगर तुम यह नहीं करोगी तो बाहर जो लड़कियां बैठी हैं वो कर देंगी. इसके बाद एक्ट्रेस ने कॉन्ट्रैक्ट वापस कर दिया. यह भी पढ़ें: बेटी जियाना के साथ नए घर में शिफ्ट हुईं चारू असोपा, घर में फर्नीचर न होने पर हुईं ट्रोल, तो एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब- ‘धीरे-धीरे ज़्यादा काम करूंगी, कमाऊंगी और नई चीज़ें लाऊंगी…’ (Charu Asopa Gets Trolled For Not Having Furniture In Her New House, Actress Reacts)

इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने आगे बताया कि मुझे हमेशा लगता था कि लोग सिर्फ कहानियां बनाते हैं, इंडस्ट्री में न आ पाने की वजह से लोग कास्टिंग काउच जैसी बातें करते हैं, लेकिन जब मेरे साथ ऐसी घटना घटी तब मुझे सच्चाई का एहसास हुआ और पता चला कि इतने बड़े लेवल पर भी ऐसी बातें होती हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि उनके साथ कास्टिंग काउच की घटना तब घटी, जब वो फिल्मों के लिए ट्राई कर रही थीं, लेकिन उस वाकये के बाद से उन्होंने छोटे पर्दे पर काम ही करने का फैसला किया.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

प्रेरणादायक लघु कथा- हर समस्या का हल होता है (Inspirational Short Story- Har Samasya Ka Hal Hota Hai)

यह सुनकर किसान एवं उसकी बेटी दोनों अचम्भे में आ गए. कहां वह अधेड़ उम्र…

June 28, 2025

फिल्म समीक्षा: मां- हॉरर कम पर मां बनी काजोल की शक्ति कुछ ज़्यादा दिखी… (Movie Review: Maa)

डरावनी फिल्मों का एक ख़ास वर्ग रहा है, जिन्हें एक्शन, ड्रामा से भरपूर हॉरर मूवी…

June 27, 2025

दोबारा FIR रजिस्टर होने के बाद पूजा बनर्जी ने तोड़ी चुप्पी, बोली- भगवान सब देख रहा है (Puja Banerjee Broke Silence After FIR Register Again Her Said God Is Watching)

टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे…

June 27, 2025
© Merisaheli