Entertainment

SEE PICS!: नागिन’ एक्ट्रेस मौनी रॉय का रेड साड़ी लुक हुआ वायरल (‘Naagin’ Actress Mouni Roy Looks Stunning In Red Saree)

टेलीविजन की दुनिया में मौनी रॉय को कौन नहीं जानता है. देवों के देव महादेव और नागिन बनकर घर-घर में अपनी पहचान बनाई है. अपने दमदार अभिनय से मौनी बहुत ही कम समय में सबकी फेवरेट बन गई है. हाल ही में वे गोल्ड, मेड इन चाइना जैसी फिल्मों में दिखाई दीं. जल्द ही वे ब्रह्मस्त्र में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ दिखाई देंगी. समय-समय पर वे सोशल मीडिया पर भी अपनी बोल्ड व ब्यूटीफूल फोटोज़ अपने फैंस के साथ शेयर कर उनके दिल की धड़कन बढ़ा देती हैं. हाल ही में उन्होंने रेड साड़ी में अपनी कुछ हॉट और सेक्सी फोटोज़ शेयर की हैं. आइए देखें उनकी एक झलक-

– रेड कलर की साड़ी में मौनी रॉय बेहद बोल्ड और ब्यूटीफुल लग रही हैं.

– मौनी रॉय का साड़ी लुक उनके फैंस को दीवाना बना देता है.

– इन तस्वीरों में उनकी ख़ूबसूरती बिंदास अंदाज़ में झलक रही है.

– समय-समय पर सोशल मीडिया पर वे साड़ी में अपनी फोटोज़ अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.

– मौनी रॉय सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है. सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर्स है, जो उनकी लेटेस्ट फोटोज़ को इंतज़ार करते रहते हैं.

– मौनी रॉय का साड़ी लुक उनके फैंस को दीवाना बना देता है.

और भी पढ़ें: Top 10 Patriotic Songs: गणतंत्र दिवस के अवसर पर देखें 10 देशभक्ति गाने ( Top 10 Filmi Patriotic Songs)

और भी पढ़ें: SEE PICS! जिम आउटफिट में मलाइका अरोरा का हॉट लुक (SEE PICS: Malaika Arora Khan Looks Sizzling Hot In Her Gym Wear)

Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli