Categories: TVEntertainment

दुल्हन के लिबास में कहर बरपाती दिखीं टीवी की खूबसूरत नागिन मौनी रॉय, वीडियो देख फैन्स ने बांधे तारीफों के पुल (Naagin Mouni Roy Seen Beautiful in Bridal Dress, Fans Praise Her After Watching this Video)

टेलीविज़न की खूबसूरत नागिन मौनी रॉय अक्सर अपने दिलकश अंदाज और ग्लैमरस फोटोज़ के चलते इंटरनेट पर सुर्खियों में रहती हैं. छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक अपनी पहचान बनाने वाली मौनी रॉय अक्सर अपने फैन्स के लिए कुछ न कुछ नया लेकर आती हैं. उनके लिए फैन्स की दीवानगी का आलम भी यह है कि मौनी के चाहने वाले बेसब्री से उनकी तस्वीरों का इंतज़ार करते हैं और सोशल मीडिया पर ही सही, लेकिन उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते हैं. अब टीवी की खूबसूरत नागिन मौनी रॉय ने एक लेटेस्ट वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें एक्ट्रेस दुल्हन के लिबास में कहर बरपाती हुई नज़र आ रही हैं. वीडियो को देख फैन्स उनकी तारीफों के पुल बांधने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

मौनी रॉय ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो दुल्हन के लिबास में बला की खूबसूरत लग रही हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि मौनी दुल्हन के लिबास में बला की खूबसूरत लग रही हैं और उन्हें दुल्हन के रूप में देखकर फैन्स उनकी सुंदरता के कायल हो ही गए हैं, लेकिन साथ ही वो यह भी पूछ रहे हैं कि कहीं मौनी ने शादी तो नहीं कर ली है. दुल्हन बनीं मौनी का यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है और उनके चाहने वालों के दिल की धड़कनों को बढ़ा रहा है.

इसमें कोई दो राय नहीं है कि मौनी रॉय पर ऑफ व्हाइट कलर का एंब्रॉयडरी वाला लहंगा काफी जंच रहा है और उस पर मौनी का श्रृंगार उनकी सुंदरता में चार चांद लगा रहा है. दुल्हन की तरह सज-संवर कर वो किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं, लेकिन फैन्स को एक बात बेहद परेशान कर रही है और वो ये कि क्या मौनी ने शादी कर ली है? हालांकि इसके साथ उनके फैन्स उनकी सुंदरता की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इससे पहले भी हाल ही में मौनी रॉय की कुछ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई हैं. तस्वीरों में मौनी रॉय का अंदाज़ देखते ही बन रहा है. मौनी की ग्लैमरस और खूबसूरत फोटोज़ पर फैन्स ने खूब प्यार भी लुटाया है. तस्वीरों में मौनी रॉय के अंदाज़ को देख फैन्स ने जमकर उनकी तारीफ की है.

बता दें कि मौनी रॉय हाल ही में अपने लेटेस्ट सॉन्ग ‘पतली कमरिया’ में नज़र आई थीं. इस गाने ने रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया और लोगों ने इसे काफी पसंद किया. इससे पहले मौनी को वेब सीरीज़ ‘लंदन कॉन्फिडेंशियल’ में देखा गया था, जिसमें उनकी परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया. वह जल्द ही अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ नज़र आएंगी.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि टीवी सीरियल ‘नागिन’ से घर-घर में मशहूर होने वाली मौनी रॉय ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘गोल्ड’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके अलावा मौनी ने टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में काम किया था. इस सीरियल में मौनी ने कृष्णा तुलसी एकलव्य विरानी का किरदार निभाया था.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

अख्ख बॉलिवूड आलंपण बेबो आली नाही, करीनाने सांगितलं द आर्जीसच्या स्क्रिनिंगला न जाण्याचे कारण (Kareena Kapoor Khan Wishes The Archies Team, Says- Misses Screening For THIS Reason)

चित्रपट निर्मात्या झोया अख्तरचा बहुप्रतिक्षित चित्रपट द आर्चीजचा भव्य प्रीमियर मुंबईत झाला. प्रीमियरला संपूर्ण बॉलीवूडने…

December 6, 2023

आज महापरिनिर्वाण दिनाच्या निमित्ताने ‘महानिर्वाण’ चित्रपटाचा फर्स्ट लूक प्रदर्शित (First Look Of Marathi Film ” Mahaparinirvan” Released On The Occassion Of Mahaparinirvan Day, Today)

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकरांचे महापरिनिर्वाण हे संपूर्ण भारतासाठी प्रचंड शोकाचे होते. त्यांच्या निधनाने लाखों लोकांच्या हृदयात…

December 6, 2023

‘फायटर’ चित्रपटातील ‘ग्रूप कॅप्टन राकेश जय सिंग’च्या भूमिकेतील अनिल कपूर यांचा फर्स्ट लूक रिलीज! (Anil Kapoor’s first look from Fighter released)

'फायटर' चित्रपटातील, 'ग्रूप कॅप्टन राकेश जय सिंग'च्या भूमिकेतील अनिल कपूरच्या लूकची झलक समोर आली आहे.…

December 6, 2023

सैफ अली खानच्या पटौदी पॅलेसमधे झालं ‘ॲनिमल’चं शूटिंग (Shooting Of Animal Took Place In Saif Ali Khan Pataudi Palace)

अभिनेता रणबीर कपूरची मुख्य भूमिका असलेला ‘ॲनिमल’ हा चित्रपट सध्या बॉक्स ऑफिसवर जबरदस्त कमाई करतोय.…

December 6, 2023
© Merisaheli