Categories: FILMEntertainment

बिकिनी लुक में सुहाना खान ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, गर्लगैंग के साथ स्विमिंग पूल में चिल करते हुए वायरल हुई तस्वीर (Suhana Khan’s Bikini Look Raises The Temperature On Social Media, See Viral Photo)

हाल ही में शाहरुख खान की लाड़ली बेटी सुहाना खान की बिकिनी लुक वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में सुहाना अपनी गर्लगैंग के साथ स्विमिंग पूल में मस्ती करते हुए दिखाई दे रही हैं.

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और इंटीरियर डिज़ाइनर गौरी खान की लाड़ली बेटी सुहाना खान ने हाल ही में अपना 21वां जन्मदिन मनाया है. इस अवसर पर फैमिली और फ्रेंड्स सहित सभी लोगों ने जमकर बधाइयां और शुभकामनाएं दीं. जन्मदिन के मौके पर फ्रेंड्स के साथ मस्ती करते हुए सुहाना ने तस्वीरें इंटरनेट पर शेयर की, जो खूब वायरल हुई. हाल ही में सुहाना खान की नई तस्वीर सोशल मीडिया का तापमान बढ़ा रही है, जिसमें वे अपने गर्लगैंग के साथ स्विमिंग पुल में मस्ती करते हुए दिखाई दे रही हैं.

स्विमिंग पुल में फ्रेंड्स के साथ मस्ती करते हुए सुहाना खान की इस तस्वीर को उनकी दो बेस्ट फ्रेंड अलाना मार्कल और प्रियंका गेडिया ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस तस्वीर में सुहाना का गर्ल गैंग बिकिनी और मोनोकिनी में पोज़ देते हुए दिखाई दे रहा है.

सुहाना अपने फ्रेंड्स के पीछे खड़ी हैं. लेकिन सुहाना ने बिकिनी पहनी या मोनोकिनी? यह साफ़ दिखाई नहीं दे रहा है. उनकी यह तस्वीर सोचिए मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही है.

फ्रेंड अलाना मर्केल द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर पर सुहाना ने भी कमेंट किया. उन्होंने कमेंट बॉक्स में रेड हार्ट इमोजी बनाकर शेयर किया है. सुहाना के फैन उनकी इस नई तस्वीर को देखकर बहुत खुश  हो रहे हैं और दिल खोलकर कमेंट और लाइक्स कर रहे हैं.

सुहाना की बर्थडे की फोटोज़ और वीडियो भी है रहे हैं वायरल

बता दें की सुहाना खान 22 मई को अपना 21वां जन्मदिन मनाया था. अपने जन्मदिन के मौके पर सुहाना अपने दोस्तों के साथ शानदार पार्टी करती नजर आ रही हैं. तस्वीरों के अलावा सुहाना खान का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे गुब्बारों के साथ खेलती हुई दिखाई दे रही हैं.

इंस्टाग्राम पर सुहाना खान की है जबर्दस्त फैन फॉलोइंग

21  वर्षीय सुहाना आजकल न्यूयॉर्क में पढ़ाई कर रही हैं. अभी तक उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री नहीं की है. सेलेब्रेटी नहीं होने के बाद भी सुहाना खान की फैन फॉलोइंग काफी जबर्दस्त हैं. इंस्टाग्राम पर सुहाना के 1.6 मिलियन फॉलोवर्स हैं. यही वजह है कि उनकी तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाते हैं.

और भी पढ़ें; Viral Video: एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया वियान और समीशा के बीच हुई बातचीत का क्यूट वीडियो (Actress Shilpa Shetty Shares An Adorable video, Her Kids Viaan And Samisha Engaged In A Conversation)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

जानें टीवी स्टार्स के पसंदीदा पारंपरिक फैशन… (Know The Favorite Traditional Fashion Of TV Stars…)

'श्रीमद् रामायण' धारावाहिक, जो सोनी सब पर प्रसारित होता है में सीता का क़िरदार निभाने…

November 22, 2024

काही मराठी कलाकार जे एकेकाळी कर्जात बुडाले होते; कोणी पत्नीचे दागिने गहाण ठेवले तर कोणी राहते घर (Marathi Celebrity Who Suffer From Financial Losses)

चित्रपटक्षेत्र म्हटलं की कलाकारांच्या आयुष्यातील चढ-उतार आलेच. अभिनेता असो वा निर्माता चित्रपट क्षेत्रात करिअरचा विचार…

November 22, 2024

दैवाधीन (Short Story: Daivadhin)

पहाटेचे साडेतीन वाजले होते. या भलत्या वेळी हा फोन नीताची अशुभ बातमी घेऊनच आला असणार,…

November 22, 2024
© Merisaheli