हाल ही में शाहरुख खान की लाड़ली बेटी सुहाना खान की बिकिनी लुक वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में सुहाना अपनी गर्लगैंग के साथ स्विमिंग पूल में मस्ती करते हुए दिखाई दे रही हैं.
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और इंटीरियर डिज़ाइनर गौरी खान की लाड़ली बेटी सुहाना खान ने हाल ही में अपना 21वां जन्मदिन मनाया है. इस अवसर पर फैमिली और फ्रेंड्स सहित सभी लोगों ने जमकर बधाइयां और शुभकामनाएं दीं. जन्मदिन के मौके पर फ्रेंड्स के साथ मस्ती करते हुए सुहाना ने तस्वीरें इंटरनेट पर शेयर की, जो खूब वायरल हुई. हाल ही में सुहाना खान की नई तस्वीर सोशल मीडिया का तापमान बढ़ा रही है, जिसमें वे अपने गर्लगैंग के साथ स्विमिंग पुल में मस्ती करते हुए दिखाई दे रही हैं.
स्विमिंग पुल में फ्रेंड्स के साथ मस्ती करते हुए सुहाना खान की इस तस्वीर को उनकी दो बेस्ट फ्रेंड अलाना मार्कल और प्रियंका गेडिया ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस तस्वीर में सुहाना का गर्ल गैंग बिकिनी और मोनोकिनी में पोज़ देते हुए दिखाई दे रहा है.
सुहाना अपने फ्रेंड्स के पीछे खड़ी हैं. लेकिन सुहाना ने बिकिनी पहनी या मोनोकिनी? यह साफ़ दिखाई नहीं दे रहा है. उनकी यह तस्वीर सोचिए मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही है.
फ्रेंड अलाना मर्केल द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर पर सुहाना ने भी कमेंट किया. उन्होंने कमेंट बॉक्स में रेड हार्ट इमोजी बनाकर शेयर किया है. सुहाना के फैन उनकी इस नई तस्वीर को देखकर बहुत खुश हो रहे हैं और दिल खोलकर कमेंट और लाइक्स कर रहे हैं.
सुहाना की बर्थडे की फोटोज़ और वीडियो भी है रहे हैं वायरल
बता दें की सुहाना खान 22 मई को अपना 21वां जन्मदिन मनाया था. अपने जन्मदिन के मौके पर सुहाना अपने दोस्तों के साथ शानदार पार्टी करती नजर आ रही हैं. तस्वीरों के अलावा सुहाना खान का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे गुब्बारों के साथ खेलती हुई दिखाई दे रही हैं.
इंस्टाग्राम पर सुहाना खान की है जबर्दस्त फैन फॉलोइंग
21 वर्षीय सुहाना आजकल न्यूयॉर्क में पढ़ाई कर रही हैं. अभी तक उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री नहीं की है. सेलेब्रेटी नहीं होने के बाद भी सुहाना खान की फैन फॉलोइंग काफी जबर्दस्त हैं. इंस्टाग्राम पर सुहाना के 1.6 मिलियन फॉलोवर्स हैं. यही वजह है कि उनकी तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाते हैं.
'श्रीमद् रामायण' धारावाहिक, जो सोनी सब पर प्रसारित होता है में सीता का क़िरदार निभाने…
चित्रपटक्षेत्र म्हटलं की कलाकारांच्या आयुष्यातील चढ-उतार आलेच. अभिनेता असो वा निर्माता चित्रपट क्षेत्रात करिअरचा विचार…
कभी ग्लैमर वर्ल्ड में अपनी हॉटनेस का तड़का लगानेवाली बिल्लो रानी सना खान kSana Khan)…
पहाटेचे साडेतीन वाजले होते. या भलत्या वेळी हा फोन नीताची अशुभ बातमी घेऊनच आला असणार,…
बच्चन परिवार (Bachchan Family) पिछले काफी समय से अभिषेक- ऐश्वर्या के बीच बढ़ रही दूरियों…
बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी फिल्म 'भूल भुलैया 3'…