Categories: TVEntertainment

नागिन सुरभि चंदना ने फिर दिखाया अपना स्टनिंग अंदाज़, कैजुअल लुक में एक्ट्रेस की फोटोज़ हुईं वायरल (Naagin Surbhi Chandna Shows Her Stunning Style Again, Photos of Actress Casual Look Goes Viral)

टीवी की ‘नागिन’ सुरभि चंदना का नाम टेलीविज़न की उन हॉट एक्ट्रेसेस में शुमार है, जिनके स्टाइल और खूबसूरती के लोग कायल हैं. ‘नागिन 5’ में अपनी दिलकश अदाओं से दर्शकों के दिलों को जीतने वाली सुरभि चंदना की सोशल मीडिया पर एक बड़ी फैन फॉलोइंग है. एक्ट्रेस अपनी फोटोज़ और वीडियोज़ को शेयर करके सोशल मीडिया फैमिली से जुड़ी रहती हैं. फैन्स भी अपनी इस चहेती नागिन से जुड़े हर अपडेट जानने को बेताब रहते हैं. हाल ही में सुरभि ने अपने मालदीव वेकेशन से कई खूबसूरत तस्वीरों को फैन्स के साथ शेयर किया था, जिसके बाद सुरभि चंदना ने एक बार फिर से अपना स्टनिंग अंदाज़ दिखाया है और कैजुअल लुक में उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

लाखों जवां दिलों की धड़कन सुरभि चंदना का बोल्ड अवतार उनके चाहने वालों को खूब पसंद आता है. वैसे तो सुरभि हर अवतार में कमाल की लगती हैं, इसलिए वो कभी ट्रेडिशनल अवतार में तो कभी बोल्ड अवतार में अपनी तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर करती हैं. इस बार सुरभि ने कुछ अलग करते हुए अपनी कैजुअल लुक की फोटोज़ शेयर की हैं. कैजुअल लुक में सुरभि ने कई तस्वीरें शेयर की हैं और कैप्शन के ज़रिए बताया है कि उनका म्यूज़िक वीडियो कब रिलीज़ होने वाला है. यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया का पारा बढ़ा रही ‘नागिन’ गर्ल सुरभि चंदना, एक्ट्रेस ने शेयर की ‘बाथ टब’ वाली हॉट तस्वीरें! (‘Naagin’ Girl Surbhi Chandna raise the Temperature Of Social Media, Actress Shares Bath Tub Photos)

फोटोज़ में सुरभि ब्लू कलर के डेनिम के साथ व्हाइट कलर के क्रॉप टॉप में नज़र आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने बहुत ही सिंपल मेकअप किया है, जो काफी जंच रहा है. कैजुअल लुक में सुरभि ने अलग-अलग अंदाज़ में कैमरे के लिए पोज़ किया है. बता दें कि ये तस्वीरें धर्मशाला की हैं, जहां उन्होंने अपने अपकमिंग म्यूज़िक वीडियो की शूटिंग की है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सुरभि का नया म्यूज़िक वीडियो 24 अगस्त को रिलीज़ होने जा रहा है, जिसमें उनके अपोज़िट शरद मल्होत्रा नज़र आने वाले हैं. दरअसल, सुरभि और शरद मल्होत्रा की जोड़ी को नागिन 5 में काफी पसंद किया गया था. फैन्स इस ऑनस्क्रीन जोड़ी के दीवानें हैं और एक बार फिर से दोनों को एक साथ देखने के लिए बेताब हैं. यही वजह कि सुरभि और शरद के चाहने वाले उनके इस म्यूज़िक वीडियो का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इससे पहले नागिन सुरभि चंदना ने मालदीव से बोल्ड और हॉट तस्वीरों को फैन्स के साथ शेयर किया था. तस्वीरों में सुरभि एक-एक कर गज़ब के पोज़ दे रही हैं. अपने बिज़ी शेड्यूल से वक्त निकालकर सुरभि मालदीव में वेकेशन एन्जॉय करने पहुंचीं, जहां से उन्होंने अपनी बोल्ड, हॉट और स्टनिंग तस्वीरें शेयर की. इन तस्वीरों पर भी उनके फैन्स ने जमकर प्यार लुटाया. उनकी मालदीव वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. यह भी पढ़ें: टीवी की हॉटेस्ट नागिन सुरभि चंदना ने मालदीव के समंदर में अपने हुस्न का ऐसा तड़का लगाया कि लोग बस देखते ही रह गए! (Maldives Vibes: Surbhi Chandna Stuns All In A Beachwear, See Jaw Dropping Pictures From Maldives Holiday)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सुरभि के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इस शो में उन्होंने कैमियो किया था, फिर इसके चार साल बाद उन्होंने एक बार फिर से वापसी की ओर कई सीरियल्स में काम किया. सुरभि को ‘एक ननद की खुशियों की चाभी मेरी भाभी’, ‘संजीवनी’, ‘इश्क़बाज़’ और ‘नागिन 5’ और ‘कुबूल है’ में देखा जा चुका है. फिलहाल फैन्स उनके म्यूज़िक वीडियो ‘बेपनाह इश्क’ के रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli