Categories: TVEntertainment

नागिन फेम निया शर्मा ने ब्लैक साड़ी में बरपाया कहर, बोल्ड फोटोशूट का वीडियो हुआ वायरल (Nagin Fame Nia Sharma’s Bold Photoshoot Video in Black Saree Goes Viral on Internet)

‘नागिन’ फेम निया शर्मा का नाम टेलीविज़न इंडस्ट्री की सबसे हॉट एक्ट्रेसेस में शुमार है. छोटे पर्दे पर अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाली निया सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. वो अक्सर अपने हॉट और बोल्ड अवतार से इंटरनेट का तापमान बढ़ाती रहती हैं. अपनी बोल्ड फोटोज़ और वीडियोज़ को लेकर वह अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक बार फिर निया ने अपने बोल्ड अवतार से फैन्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. दरअसल, निया का एक वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें निया ब्लैक साड़ी में कहर बरपाती दिख रही हैं.

निया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो वीडियो शेयर किया है, वो उनके किसी फोटोशूट का है. इस वीडियो में निया ब्लैक साड़ी में कमाल की लग रही हैं. अपनी दिलकश अदाओं का जलवा बिखेरते हुए निया फोटोशूट के लिए हॉट पोज़ देती हुई नज़र आ रही हैं.

Picture Courtesy: Instagram

इस वीडियो को निया ने शेयर करते हुए कैप्शन दिया है- ‘ब्लैक मैजिक में कभी विश्वास नहीं किया.’ इस वीडियो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट्स के ज़रिए निया के स्टनिंग लुक की तारीफ कर रहे हैं. आप यहां क्लिक करके निया के फोटोशूट का वीडियो देख सकते हैं. यह भी पढ़ें: क्या प्यार में हैं निया शर्मा? इश्क़ में मरजावां स्टार को कर रही हैं डेट, दोनों जल्द ही ऑफिशियल कर सकते हैं अपने रिश्ते को! (TV News: Actress Nia Sharma Is Dating ‘Ishq Mein Marjawaan 2’ Star, Rrahul Sudhir?)

Picture Courtesy: Instagram

इसमें कोई दो राय नहीं है कि ब्लैक साड़ी में निया का यह बोल्ड अवतार उनके फैन्स के दिलों पर अपना जादू चला रहा है. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है, जब निया ने अपने बोल्ड अवतार से फैन्स के दिलों को घायल किया हो. इससे पहले भी निया के कई बोल्ड फोटोज़ और वीडियोज़ वायरल हो चुके हैं, जिन्हें उनके चाहने वालों ने काफी पसंद भी किया है.

Picture Courtesy: Instagram

इससे पहले भी ब्लैक बिकिनी में समंदर किनारे अपनी बोल्ड अदाओं से कहर बरपाती निया की तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं. निया ने कुछ समय पहले जो तस्वीरें पोस्ट की थीं, उनमें वो समंदर किनारे ब्लैक बिकिनी में अपने सेक्सी फिगर को फ्लॉन्ट करती नज़र आ रही थीं.

Picture Courtesy: Instagram

इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा था- ‘जब आप गलती से अपनी बॉडी पर ब्रोंज़र की एक बोतल गिरा देते हैं या ऐसा जानबूझकर भी हो सकता है.’ समंदर किनारे निया के इस अंदाज़ को देख उनके चाहने वालों की रातों की नींद यकीनन उड़ गई होगी.

Picture Courtesy: Instagram

अपने हॉट लुक्स और बोल्ड अदाओं को लेकर सुर्खियों में रहने वाली निया शर्मा अपनी लव लाइफ को लेकर भी खबरों में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, निया वेब सीरीज़ ‘ट्विस्टेड’ के अपने को-स्टार राहुल सुधीर को डेट कर रही हैं. कहा जा रहा है कि दोनों काफी समय से एक-दूसरे को पसंद करते हैं, लेकिन उन्होंने अब तक दुनिया से अपने रिलेशनशिप को छुपाए रखा.

Picture Courtesy: Instagram

बता दें कि राहुल सुधीर इन दिनों सीरियल ‘इश्क में मरजावां 2’ में वंश राय सिंघानिया का किरदार निभा रहे हैं. इसी शो के सूत्रों से यह खबर सामने आई है कि निया और राहुल एक-दूसरे को चाहते हैं. यह भी पढ़ें: टीवी की फैशन क्वीन निया शर्मा के फैशन और मेकअप ब्लंडर्स, जब निया ने कर लिया ज़्यादा ही एक्सपेरिमेंट! (Nia Sharma’s Fashion And Makeup Blunders)

Picture Courtesy: Instagram

इस शो से पहले राहुल सुधीर को ‘राजा बेटा’ में भी देखा जा चुका है और माना जा रहा है कि जब वो निया के साथ विक्रम भट्ट की वेब सीरीज़ ‘ट्विस्टेड’ में काम कर रहे थे, तभी दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ गईं. माना जा रहा है कि दोनों जल्द ही अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर सकते हैं.

Picture Courtesy: Instagram

गौरतलब है कि निया शर्मा को ‘एक हज़ारों में मेरी बहना है’, ‘जमाई राजा’, ‘जमाई राजा 2’, ‘नागिन 4’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ में देखा जा चुका है. टीवी पर अपनी दिलकश अदायगी से दर्शकों का दिल चुराने वाली निया एशिया की मोस्ट सेक्सी लेडी की लिस्ट में तीसरे पायदान पर भी रह चुकी हैं. एशिया की तीसरी मोस्ट सेक्सी लेडी निया शर्मा टीवी पर अपना जलवा बिखेरने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपना जलवा बिखेर रही हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

फिल्म समीक्षा: सनी देओल की ‘जाट’ ने मचाया हर तरफ़ गदर… (Movie Review: Jaat)

सनी देओल की बुलंद आवाज़ और एक्शन के दीवानों के लिए बेहतरीन तोहफ़ा है जाट…

April 11, 2025

रणवीर सिंह- आज मैं जहां भी हूं, इन सबकी वजह से हूं… (Ranveer Singh- Aaj main Jahan bhi hoon, in sabki vajah se hoon…)

- मेरी ज़िंदगी में महिलाओं की अहम् भूमिका रही है. मेरी नानी, मां-बहन, पत्नी, सास…

April 11, 2025

पाकिस्तानच्या रेव्ह पार्टीत डान्स करतानाचा करीना कपूरचा व्हिडीओ होतोय व्हायरल… (Kareena Kapoor Khan Dance At Rave Party In Karachi AI Avatar Video Viral On Social Media)

बॉलिवूड अभिनेत्री करीना कपूर खान हिचा एक व्हिडीओ सध्या सोशल मीडियावर तुफान व्हायरल होत आहे.…

April 11, 2025

सिकंदरच्या सेटवर सलमान खानने बालकलाकारांना केलं खुश, छोटी छोटी स्वप्न केली साकार(Salman Khan Fulfills Dreams Of Kids During Shoot of Sikandar, Buys Gifts For Them)

सलमान खानचा 'सिकंदर' हा चित्रपट निर्मात्यांच्या आणि स्वतः भाईजानच्या अपेक्षांवर खरा उतरला नाही. चित्रपटाचा खर्च…

April 11, 2025
© Merisaheli