Others

नरक चतुर्दशीः नकारात्मकता दूर करने के लिए करें ये उपाय (Narak Chaturdashi: Do These Measures To Remove Negativity)

 
काली चौदस, जिसे नरक चतुर्दशी भी कहा जाता है, बुरी शक्तियों को दूर करने और शुद्धिकरण के लिए समर्पित दिन है. इस साल काली चौदस 30 अक्टूबर 2024 को है.

नकारात्मक ऊर्जा से बचने के लिए विशेष अनुष्ठान करें. इस दिन सूर्योदय से पहले तेल स्नान और घर में दीये जलाने की परंपरा है, ताकि घर को शुद्ध किया जा सके.

वास्तु टिप: घर में सरसों के तेल के दीये जलाएं, ताकि नकारात्मक ऊर्जा दूर हो सके. घर में रोशनी बनाए रखें, ताकि अंधकार की ऊर्जा एकत्रित न हो.

किस राशिवाले क्या करें?
मेष: इस दिन भगवान हनुमान की पूजा करें और तेल का दीपक जलाएं. इससे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि का वास होगा. घर के बाहर तेल का दीपक रखने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.

वृषभ: काली चौदस के दिन सफ़ेद रंग की वस्तुओं का दान करें. यह शुभ होगा और आर्थिक स्थिरता में वृद्धि करेगा. साथ ही, देवी काली की पूजा करें और घर में शांति का वातावरण बनाए रखें.

मिथुन: इस दिन अपने घर के दक्षिण दिशा में दीपक जलाएं और गुप्त दान करें. इससे घर में धन की वृद्धि होगी और बुराई दूर होगी. साथ ही काली चौदस पर लक्ष्मी पूजन से भी विशेष लाभ होगा.

कर्क: कर्क राशि की महिलाएं घर में कपूर जलाकर वातावरण को पवित्र करें. इसके साथ ही, नारियल का दान करना और दक्षिण दिशा में दीपक जलाना शुभ रहेगा. इससे धन और समृद्धि में वृद्धि होगी.


यह भी पढ़ें: धनतेरसः स्वास्थ्य और समृद्धि पाने के लिए किस राशिवाले कैसे करें पूजा (Dhanteras: Vastu Tips For Health, Wealth And Prosperity, Pooja Muhurt)

सिंह: सोने या तांबे का दीपक जलाएं. यह आर्थिक प्रगति का संकेत देगा और घर में सुख-शांति बनाए रखेगा. नरक चतुर्दशी पर तिल का दान करना भी शुभ होता है.

कन्या: इस दिन घर में साफ़-सफ़ाई का विशेष ध्यान रखें और देवी काली की पूजा करें. उत्तर दिशा में दीपक जलाकर समृद्धि की कामना करें. इस दिन काले तिल का दान करने से आर्थिक लाभ होगा.

तुला: इस राशि वाले काली चौदस के दिन सफ़ेद वस्त्र धारण करें और लक्ष्मी पूजन करें. घर के मुख्य दरवाज़े के पास दीपक जलाएं और घर में सुख-समृद्धि का वास करने के लिए महिलाएं सुहाग की चीज़ें, जैसे- सिंदूर, बिंदी, काजल, आलता (रंग), गजरा, मांगटीका आदि का दान करें.

वृश्‍चिक: वृश्‍चिक राशि वाले काली चौदस के दिन पीतल का दीपक जलाएं और घर की पश्‍चिम दिशा में देवी काली की पूजा करें. इससे जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का वास होगा.

धनु: इस दिन पीले रंग का वस्त्र पहनें और नारियल का दान करें. यह शुभ माना जाता है और आर्थिक समृद्धि की ओर इशारा करता है. दक्षिण दिशा में दीपक जलाएं.

मकर: मकर राशि वाले इस दिन लोहे के बर्तन या काले तिल का दान करें. इससे बुराई का नाश होता है और जीवन में सकारात्मकता का वास होता है. पश्‍चिम दिशा में दीपक जलाना भी शुभ माना जाता है.


यह भी पढ़ें: सिर्फ़ त्योहार ही नहीं, रिश्तों का भी जश्‍न मनाएं (Celebrate Not Just Festivals But Relationships Too)

कुंभ: इस राशि वालों को काली चौदस पर सफ़ेद वस्त्र पहनने चाहिए और दान-पुण्य करना चाहिए. घर की उत्तर दिशा में दीपक जलाकर देवी काली की पूजा करें और नारियल का दान करें.

मीन: मीन राशि वाले इस दिन पीतल के दीपक में सरसों का तेल भरकर जलाएं. यह घर में सुख, शांति और समृद्धि लाता है. इसके साथ ही, भगवान कृष्ण की पूजा करने से भी विशेष फल की प्राप्ति होती है.

– ज्योतिषी ऋचा पाठक
वेबसाइट: www.jyotishdham.com

ऐसा

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Recent Posts

जहान कपूरने पटकावला IMDb स्टारमीटर पुरस्कार (Jahan Kapoor wins IMDb Starmeter Award)

भारत— 6 फेब्रुवारी 2024— मूव्हीज, टीव्ही शोज व सेलिब्रिटीजवरील माहितीचा सर्वांत प्रसिद्ध व विश्वसनीय स्रोत…

February 6, 2025

भूतदया (Short Story: Bhutdaya)

श्वेताला लहानपणापासूनच प्राण्यांचे वेड. सातेक वर्षांची असताना विस्फारल्या डोळ्यांनी तिने मनीमाऊला घरच्या कोचावरच विताना पाहिले…

February 6, 2025

कहानी- संक्रमण काल (Short Story- Sankraman Kaal)

श्‍लोक सन्न बैठा था. उसकी आंखों में मम्मी के उग्र, चिड़चिड़े, अक्स उभरे. महसूस किया था…

February 6, 2025

‘ऑल द बेस्ट’ नाटकांतून “लागिरं झालं जी” फेम निखिल चव्हाणची रंगभूमीवर हवा ( Nikhil Chavan Acts In All The Best And Tu Tu Me Me Marathi Natak)

सध्या मराठी रंगभूमीकडे प्रेक्षक वर्ग विशेष वळताना दिसत आहे. या झगमगत्या सिनेविश्वात आता नाटकांकडे विशेष…

February 6, 2025
© Merisaheli