Entertainment

अगस्त्य के लिए हार्दिक पंड्या अभी भी फैमिली है… नताशा स्टेनकोविक बोली, तलाक के बाद भी बेटे को एक्स हसबैंड की जरूरत (Natasa Stankovic Says Hardik Pandya Still Family For Agastya Called Son Need Ex Husband After Divorce)

शादी के 4 साल बाद नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने तलाक (Divorce) ले लिया था. तलाक के बाद दोनों मिलकर बेटे अगस्त्य की को पेरेंटिंग (Co-Parenting) रहे है. हाल ही में नताशा ने तलाक के बाद बेटे की परवरिश पर बात करते एक्स हसबैंड हार्दिक पंड्या को अपनी फैमिली बताया, साथ ही ये कहा कि बेटे को दोनों की जरूरत है.

हार्दिक पंड्या से तलाक लेने के बाद नताशा स्टेनकोविक सर्बिया चली गई थी. लेकिन अपने काम के चलते नताशा मुंबई लौट आई हैं. प्रोफेशनल फ्रंट पर एक्टिव नताशा ने हाल में ही ईटाइम्स के साथ अपने तलाक और एक्स हस्बैंड के साथ बेटे की परवरिश के बारे में खुलकर बात की.

ईटाइम्स के साथ बात करते हुए नताशा स्टेनकोविक बोली- बेटे अगस्त्य के कारण हार्दिक पांड्या अब भी उनकी फैमिली का हिस्सा हैं. अगस्त्य को अभी माता-पिता दोनों की जरूरत है.

हार्दिक और मैं अभी भी एक परिवार की तरह हैं. हमारा एक बच्चा है और हमारा बच्चा हमेशा हमें एक फैमिली की तरह देखेगा.

नताशा से जब से सवाल पूछा कि तलाक के बाद वे सर्बिया बसने वाली हैं तो नताशा ने कहा- 10 साल हो गए हैं मुझे. मैं हर साल उसी समय सर्बिया जाती हूं. मैं वहां सेटल नहीं होउंगी. अगस्त्य का स्कूल भारत में है. मैं उसकी एजुकेशन में कोई रुकावट नहीं डालना चाहती हूं.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli