एक्ट्रेस कम मॉडल नताशा स्टैंकोविक (Actres Cum Model Natasa Stqnkovic) अपने बेटे को लेकर अपने होम कंट्री सर्बिया (Serbia) पहुंच चुकी हैं. एक्ट्रेस ने अपने घर पहुंचने के बाद अपने बेटे अगस्त्य की तस्वीरें शेयर की हैं. बता दें कि सर्बिया पहुंचने के बाद नताशा स्टैंकोविक ने 18 जुलाई को अपने हसबैंड और इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Indian Cricketer Hardik Pandya)के साथ अपने सेपरेशन (Saparation) की अनाउंसमेंट कर दी है.
17 जुलाई को अपनी होम कंट्री सर्बिया जाने के लिए नताशा स्टेंकोविक मुंबई एयरपोर्ट पर बेटे अगस्त्य संग स्पॉट हुई थी. जैसे ही एक्ट्रेस अपने मायके पहुंची उसके अगले दिन नताशा और हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर अपने तलाक (Divorce) की अनाउंसमेंट कर दी.
नताशा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में अपनी होम कंट्री पहुंचने के बाद की फोटो की सीरीज शेयर की है. पहली फोटो में नताशा ने अपने बेटे अगस्त्य के कैंडीड मोमेंट को शेयर किया है.
अगली फोटो में एक्ट्रेस ने बेटे के लिए दिल को भावुक कर देने वाला नोट लिखा है.इस फोटो में बेटे को अपनी बांहों में उठाया हुए नताशा ने उसे अपने गले से लगाया हुआ है.
नोट में लिखा – मेरे कावुली बावुली को जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो. साथ में रेड हार्ट वाले इमोजी बनाए हुए हैं. भगवान तुम्हें हमेशा खुश रखें. मेरे लिटिल पंपकिन.
तीसरी फोटो एक बड़े से पंपकिन की hai. नताशा ने इस फोटों ये मेंशन किया है कि ये तस्वीर उनके बेटे अगस्त्य ने क्लिक की है.
जानकारी के लिए बता दें कि 18 जुलाई को नताशा और हार्दिक ने सोशल मीडिया पर आधिकारिक तौर पर अपने तलाक की घोषणा कर दी है.
नताशा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में अगस्त्य अपनी खोई हुई बॉल को निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…